Friday, July 4, 2014

Finance minister blames hoarders for price rise

मंहगाई के लिए जमाखोर जिम्‍मेदार:‍अरुण जेटली

मोदी सरकार करेगी मंहगाई कम
देशव्‍यापी मंहगाई कम करने के लिए मोदी सरकार हर संभव प्रयास कर रही है. इन प्रयासों में जमाखोरों के खिलाफ कड़े से कड़े कदम उठाने और जरूरी चीजों को अवेलेबल कराना भी है. इन कोशिशों के बीच मोदी सरकार के वित्‍त मंत्री अरुण जेटली ने राज्‍यों के खाद्य मंत्रियों के साथ मीटिंग की. इस मीटिंग में वित्‍त मंत्री ने कहा कि खाद्य सामग्री को स्‍टॉक करने वाले व्‍यापारियों देश में लेट हुए मानसून का फायदा उठा रहा है. हालांकि जेटली ने माना कि हर साल जुलाई से दिसंबर के बीच में मंहगाई बढती है लेकिन जमाखोरों पर काबू पाकर इस समस्‍या पर कुछ हद त‍क काबु पाया जा सकता है.

ना घबराएं राज्‍य सरकारें करेंगी मंहगाई कम

इस मीटिंग के बाद वित्‍त मंत्री जेटली ने कहा कि जनता को घबराने की जरूरत नही है क्‍योंकि राज्‍य सरकारें इस बढी हुई महंगाई से निपटने में सक्षम हैं. इसके लिए जमाखोरों पर लगाम लगाया जाना जरूरी है. उन्‍होंनें कहा कि बारिश कम होने की वजह से कालाबाजारी बढी है लेकिन इस बारे में डर फैलाने की जरूरत नही है क्‍योंकि अभी मानसून सितंबर तक आ सकता है. इसके साथ ही उन्‍होंनें कहा कि इराक संकट की वजह से तेल के दाम बढे हैं इस वजह से पेट्रोल और डीजल के दाम भी बढे हैं.

जमाखोरी देशद्रोह है

खाद्य आपूर्ति मंत्री रामविलास पासवान ने महंगाई के मुद्दे पर बोलते हुए जमाखोरों को भी जिम्मेदार ठहराया है. इसके साथ ही पासवान ने यह भी कहा कि जमाखोर देशद्रोह कर रहे हैं और उनके खिलाफ सख्त से सख्‍त कदम उठाने जरूरी हैं.

No comments:

Post a Comment