Friday, July 4, 2014

NSE nifty bse sensex hit all time highs on optimism fuelled by budget hopes

उछाल के साथ बंद हुए बाजार

बजट से लगीू हैं उम्मीदें बाजार में आई मजबूती
जल्द ही मोदी सरकार अपना पहला बजट पेश करेगी. इससे इकॉनॉमिक रिफॉर्म्स की उम्मीदों में बाजार में खरीदारी देखी गई. आखिरी घंटे की ट्रेडिंग में शानदार रिकवरी की बदौलत शुक्रवार को शेयर बाजार रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ.

शेयर मार्केट का अप-डाउन
बाजार शुक्रवार मजबूती के साथ खुले. हालांकि, शुरुआती कारोबार में बाजार में अप-डाउन नजर आया. कारोबार के पहले डेढ़ घंटे में बाजारों में हल्की बढ़त दिखी. लेकिन सुबह 11 बजे के बाद बाजार पर प्रॉफिट टेकिंग का दबाव आया. सेंसेक्स और निफ्टी लाल रंग में फिसले.  दोपहर के कारोबार में बाजार में गिरावट गहराई. दोपहर दो बजे के बाद बाजार ने शानदार रिकवरी दिखाई. कारोबार के आखिरी घंटे में बाजार में उछाल दर्ज किया गया. सेंसेक्स करीब 160 अंक चढ़ा. निफ्टी में 40 अंक से ज्यादा की तेजी आई और यह रिकॉर्ड लेवल पर क्लोज हुआ.

ऑयल एंड गैस सेक्टर टॉप गेनर
ल और गैस शेयर 1.7 फीसद उछले. रियल्टी, पावर, बैंक और हेल्थकेयर शेयरों में 1-0.5 फीसदी तेजी आई. एफएमसीजी, आईटी और टेक्नोलॉजी शेयरों की ट्रेडिंग भी बढ़त पर बंद हुई. वहीं मेटल शेयर करीब एक फीसदी टूटे. कैपिटल गुड्स और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स शेयरों में 0.3 फीसद गिरावट आई. पावर ग्रिड के शेयर में करीब 4 फीसद उछाल आया. रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, डॉ रेड्डीज, गेल, डीएलएफ, एनटीपीसी, इन्फोसिस, एशियन पेंट्स, बीएचईएल और एचसीएल टेक्नोलॉजीज की ट्रेडिंग करीब 3-1 फीसद बढ़त पर बंद हुई.

No comments:

Post a Comment