खुदरा कीमत बढ़कर 25-30 रुपये
पिछले महीने प्याज के एमईपी को 300 डॉलर प्रति टन किया गया था, जबकि इससे ठीक तीन महीने पहले पूर्ववर्ती सरकार ने मार्च में इसे हटा दिया था. एमईपी वह दर है जिस दर से नीचे निर्यात करने की अनुमति नहीं होती. दिल्ली में प्याज की खुदरा कीमत बढ़कर 25 से 30 रुपये प्रति किग्रा हो गई है, जबकि थोक बाजार में इसका भाव 18.50 रुपये प्रति किग्रा चल रहा है. प्याज के एमईपी को बढ़ाने का फैसला 30 जून को एक अंतर मंत्रालीय समिति ने किया. एक सरकारी बयान में कहा गया है कि बढ़ते खुदरा और थोक बिक्री मूल्य तथा मानसून में विलंब की स्थिति को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है.
सट्टेबाजों ने बढ़ाई कीमतें
समिति ने कहा कि प्याज के न्यूनतम निर्यात मूल्य के 300 डॉलर प्रति टन होने के बावजूद उत्पादक क्षेत्रों और उपभोक्ता मंडियों में प्याज की थोक और खुदरा कीमतें बढ़ रही हैं. देश में पर्याप्त आपूर्ति के बावजूद सामान्य से कमजोर बरसात रहने की आशंका के बीच सट्टेबाजी के कारण प्याज की कीमतें बढ़ रही हैं. एशिया के सबसे बड़े प्याज बाजार, महाराष्ट्र के लासलगांव में प्याज का थोक बिक्री मूल्य जून के दौरान करीब 80 परसेंट बढ़कर 18.50 रुपये प्रति किग्रा हो गया है. फसल साल 2013-14 के दौरान प्याज उत्पादन बढ़कर 192 लाख टन होने का अनुमान है, जो साल 2012-13 में 168 लाख टन था.
पिछले महीने प्याज के एमईपी को 300 डॉलर प्रति टन किया गया था, जबकि इससे ठीक तीन महीने पहले पूर्ववर्ती सरकार ने मार्च में इसे हटा दिया था. एमईपी वह दर है जिस दर से नीचे निर्यात करने की अनुमति नहीं होती. दिल्ली में प्याज की खुदरा कीमत बढ़कर 25 से 30 रुपये प्रति किग्रा हो गई है, जबकि थोक बाजार में इसका भाव 18.50 रुपये प्रति किग्रा चल रहा है. प्याज के एमईपी को बढ़ाने का फैसला 30 जून को एक अंतर मंत्रालीय समिति ने किया. एक सरकारी बयान में कहा गया है कि बढ़ते खुदरा और थोक बिक्री मूल्य तथा मानसून में विलंब की स्थिति को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है.
सट्टेबाजों ने बढ़ाई कीमतें
समिति ने कहा कि प्याज के न्यूनतम निर्यात मूल्य के 300 डॉलर प्रति टन होने के बावजूद उत्पादक क्षेत्रों और उपभोक्ता मंडियों में प्याज की थोक और खुदरा कीमतें बढ़ रही हैं. देश में पर्याप्त आपूर्ति के बावजूद सामान्य से कमजोर बरसात रहने की आशंका के बीच सट्टेबाजी के कारण प्याज की कीमतें बढ़ रही हैं. एशिया के सबसे बड़े प्याज बाजार, महाराष्ट्र के लासलगांव में प्याज का थोक बिक्री मूल्य जून के दौरान करीब 80 परसेंट बढ़कर 18.50 रुपये प्रति किग्रा हो गया है. फसल साल 2013-14 के दौरान प्याज उत्पादन बढ़कर 192 लाख टन होने का अनुमान है, जो साल 2012-13 में 168 लाख टन था.
Source: Business News
No comments:
Post a Comment