रॉल्स-रॉयस होगी बड़ा आकर्षण
सूरत ऑटो एक्सपो 2015 में शामिल होने वाले विजिटर्स के लिए सबसे बड़ा आकर्षण रॉल्स-रॉयस की गाड़ियां होंगी. गौरतलब है कि इस बार ऑटो एक्सपो में टाटा, हुंडई, स्कॉडा, फोर्ड, रिनॉल्ट, टोयोटा, बीएमडब्ल्यू, फिएट, निस्सान, मिनिकूपर जैसी बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनियां शामिल होंगी. इसके साथ ही इस बार टूव्हीलर सैगमेंट में हारले डेविडसन, बजाज, वेस्पा, यामाहा और अन्य कंपनियां भी शामिल होंगी.
सफलता की सीढ़ियां चढ़ता सूरत एक्सपो
गुजरात के ग्रोथ आइकन शहर सूरत में यह ऑटो एक्सपो लगातार तीसरी बार ऑर्गनाइज होने जा रहा है. गौरतलब है कि हर साल इस ऑटो एक्सपो में लोगों और पार्टिसिपेट करने वाली कंपनियों की संख्या बढ़ती जा रही है. मसलन पहला सूरत ऑटो एक्सपो 8 से 11 अप्रेल के बीच आयोजित किया गया था. इस आयोजन में मारुति, टाटा, हुंडई, स्कॉडा, टोयोटा, बीएमडब्ल्यू और ऑडी ने पार्टिसिपेट किया था. इसके साथ ही एक्सपो में भाग लेने वाले पार्टिसिपेटर्स 25 करोड़ रुपये की डिमांड क्रिएट करने में सफल भी हुए थे. इसके बाद 15 से 18 फरवरी से आयोजित होने वाले ऑटो एक्सपो में फोर व्हीलर्स के साथ-साथ टू-व्हीलर सैगमेंट में भी पार्टिसिपेटर्स शामिल हुए थे. इस बार ऑटो एक्सपो से क्रिएट होने वाली डिमांड लगभग 38 करोड़ रुपये थी. इसके बाद अब तीसरे सूरत ऑटो एक्सपो को 20 से 23 फरवरी के दौरान ऑर्गनाइज किया जाना तय हुआ है. इसके साथ ही इस ऑटो एक्सपो में डिमांड के प्रतिशत के बढ़ने की संभावनाएं प्रबल हैं. इस वजह से एक्सपो में शामिल होने वाली कंपनियों की संख्या बढ़ गई है.
सूरत ऑटो एक्सपो 2015 में शामिल होने वाले विजिटर्स के लिए सबसे बड़ा आकर्षण रॉल्स-रॉयस की गाड़ियां होंगी. गौरतलब है कि इस बार ऑटो एक्सपो में टाटा, हुंडई, स्कॉडा, फोर्ड, रिनॉल्ट, टोयोटा, बीएमडब्ल्यू, फिएट, निस्सान, मिनिकूपर जैसी बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनियां शामिल होंगी. इसके साथ ही इस बार टूव्हीलर सैगमेंट में हारले डेविडसन, बजाज, वेस्पा, यामाहा और अन्य कंपनियां भी शामिल होंगी.
सफलता की सीढ़ियां चढ़ता सूरत एक्सपो
गुजरात के ग्रोथ आइकन शहर सूरत में यह ऑटो एक्सपो लगातार तीसरी बार ऑर्गनाइज होने जा रहा है. गौरतलब है कि हर साल इस ऑटो एक्सपो में लोगों और पार्टिसिपेट करने वाली कंपनियों की संख्या बढ़ती जा रही है. मसलन पहला सूरत ऑटो एक्सपो 8 से 11 अप्रेल के बीच आयोजित किया गया था. इस आयोजन में मारुति, टाटा, हुंडई, स्कॉडा, टोयोटा, बीएमडब्ल्यू और ऑडी ने पार्टिसिपेट किया था. इसके साथ ही एक्सपो में भाग लेने वाले पार्टिसिपेटर्स 25 करोड़ रुपये की डिमांड क्रिएट करने में सफल भी हुए थे. इसके बाद 15 से 18 फरवरी से आयोजित होने वाले ऑटो एक्सपो में फोर व्हीलर्स के साथ-साथ टू-व्हीलर सैगमेंट में भी पार्टिसिपेटर्स शामिल हुए थे. इस बार ऑटो एक्सपो से क्रिएट होने वाली डिमांड लगभग 38 करोड़ रुपये थी. इसके बाद अब तीसरे सूरत ऑटो एक्सपो को 20 से 23 फरवरी के दौरान ऑर्गनाइज किया जाना तय हुआ है. इसके साथ ही इस ऑटो एक्सपो में डिमांड के प्रतिशत के बढ़ने की संभावनाएं प्रबल हैं. इस वजह से एक्सपो में शामिल होने वाली कंपनियों की संख्या बढ़ गई है.
Source: Automotive News and Gadget Reviews India
No comments:
Post a Comment