Thursday, January 15, 2015

ऑडी की लेजर हाई बीम कार R8 LMX अब इंडिया में भी

ऑडी की लेजर हाई बीम कार R8 LMX अब इंडिया में भी
ऑडी की अब तक की सबसे पावरफुल और फास्टेस्ट कार ऑडी R8 LMX अब इंडिया में भी लॉन्च् कर दी गयी है. इसकी सबसे मेन स्पेशियल्टी इंडिया की फर्स्ट लेजर हाई बीम लाइटिंग वाली कार होना भी है. कंपनी ने बताया कि वे अपनी एक और बीएमडब्ल्यू i8 को भी 2015 के फर्स्ट क्वॉर्टर में लॉन्च करने की तैयारी कर रहे हैं, जो लेजर हेड लाइट वाली इंडिया की सेंकेंड कार होगी. कंपनी ने ये भी बताया कि वर्ल्ड वाइड आर8 एलएमएक्स की सिर्फ 99 यूनिट्स ही अवेलेबल होंगी.

आर8 एलएमएक्स में 5.2 लीटर का 570 हॉर्सपावर की ताकत वाला वी-10 इंजन है और इसका टॉर्क 540 एनएम का है. सबसे इंर्पोटेंट बाद इस कार में ये है कि इसकी टॉप स्पीड 320 किलोमीटर/पर ऑवर तक जाती है और जीरो से 100 किलोमीटर/पर ऑवर की स्पीड के लिए ये कार 3.4 सेकंड में ही एक्सलरेट कर लेती है. ऑडी की इस सुपर स्पीड कार में 7-स्पीड एस-ट्रॉनिक ट्रांसमिशन भी लगा है जो क्वाट्रो-टेक्नॉलजी से कार के चारों व्हील्स को पावर देता है.

Source: Auto News 2015 and View more Gadget Reviews India

No comments:

Post a Comment