कास को जन आंदोलन बनाने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर अमल
करते हुए केंद्रीय जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा संरक्षण मंत्री उमा भारती
निर्मल गंगा अभियान से जनता को जोडऩे जा रही हैं। इसके लिए वह गंगोत्री से
गंगासागर तक यात्रा पर जाने की तैयारी कर रही हैं। उमा का कहना है कि गंगा
को निर्मल बनाए रखने के लिए आम लोगों को इस अभियान से जोडऩा जरूरी है।
उमा ने सोमवार को यहां एक संवाददाता सम्मेलन में अपने मंत्रालय की सात
महीने की उपलब्धियों का ब्योरा देते हुए कहा, मैंने प्रधानमंत्री से तीन
बातों की सीख ली है। पहली, विकास को जन आंदोलन का रूप दिया जाना चाहिए।
इसलिए हम गंगा को निर्मल बनाने के कार्य से जनता को जोड़ रहे हैं। दूसरी,
अपने कार्य में आनंद लेना चाहिए। तीसरी, नया प्रयोग करना चाहिए। उन्होंने
बताया कि सरकार गंगा को निर्मल बनाने के कार्य से जनता को जोडऩे के साथ ही
एक टास्क फोर्स भी गठित कर रही है जो इसे प्रदूषण मुक्त रखने में मदद
करेगी।
Source: Horoscope 2015
No comments:
Post a Comment