Thursday, January 22, 2015

टाटा मोटर्स ने लांच की 4.44 लाख रुपये में 'बोल्‍ट' हैचबैक

टाटा मोटर्स ने लांच की 4.44 लाख रुपये में 'बोल्‍ट' हैचबैक

मिडप्राइस रेंज में है टाटा बोल्‍ट
टाटा मोटर्स ने भारतीय मिडिल क्‍लास को ध्‍यान में रखते हुए एक नई कार 'बोल्‍ट' लांच की है. इस कार के पेट्रोल वेरिएंट की कीमत सिर्फ 4.44 लाख रुपये रखी गई है. वहीं इस कार के डीजल वेरिएंट का एक्‍स शोरूम प्राइस 5.49 लाख है. कंपनी ने इस कार के पेट्रोल वेरिएंट को चार लेवल्‍स XE, XM, XMS और XT में अवेलेबल कराया है. गौरतलब है कि टाटा की हैचबैक कार बोल्‍ट को ऑटो एक्‍सपो 2014 में पेश किया गया था. 

ऑनलाइन बुक होगी बोल्‍ट
अगर आप अपनी 'बोल्‍ट' कार की बुकिंग करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको टाटा मोटर्स के शोरूम जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. क्‍योंकि कंपनी ने अपनी ऑफिशियल साइट पर 11 हजार रुपये के एडवांस पेमेंट पर कार बुक करने की सुविधा दी है. अगर बात करें इस कार की तकनीकी खूबि‍यों की तो यह टाटा की पहली मल्‍टीड्राइव हैचबैक है जिसे मारुति स्विफ्ट, फॉक्‍सवैगन पोलो, निस्‍सान माइक्रा और रिनॉल्‍ट पल्‍स के टक्‍कर में पेश किया गया है.

इंजन भी है जोरदार

टाटा की नई हैचबैक कार के डीजल वेरिएंट में 75 Ps75PS इंजन लगा है जो 190NM का टॉर्क पैदा कर सकता है. इसके साथ ही इस कार में बोश की नवीं जेनरेशन का एंटी ब्रेकिंग सिस्‍टम लगा हुआ है. इसके साथ ही कॉर्नर स्‍टेबिलिटी कंट्रोल के रूप में एक एक्‍स्‍ट्रा सेफ्टी फीचर भी दिया गया है. अगर बात करें पेट्रोल वेरिएंट की तो इस वेरिएंट में 1.2 लीटर टर्बोचार्ज्ड मल्‍टी प्‍वॉइंट फ्यूल इंजेक्‍शन लगा हुआ है. यह इंजन 90पीएस की पावर देता है और 140nm का टॉर्क पैदा करता है.

No comments:

Post a Comment