कड़ाके की सर्दी के बीच लोहड़ी का त्योहार मनाने को लेकर तैयारी पूरी हो
गई है। मंगलवार को लोहड़ी त्योहार मनाने को लेकर पंजाबी समुदाय के लोगों
में काफी उत्साह है। युवा गिद्दा नृत्य को लेकर काफी पहले से ही तैयारी कर
रहे हैं तो कई कालोनियों में टेंट लगाने का काम भी पूरा हो गया है। बता दें
कि लोहड़ी के मौके पर बोन फायर के बीच पंजाबी लोकगीतों पर नृत्य किया जाता
है।
लोहड़ी को लेकर रेवड़ी, गजक व फुल्ले की खरीदारी या उसे बनाने के साथ
घर को चमकाने का काम भी पूरा हो चुका है। नए कपड़े और जूते खरीद लिए गए
हैं। मंगलवार को लोहड़ी पर जलाने के लिए लकडिय़ां भी खरीद ली गई है। शादी के
बाद पहली लोहड़ी मनाने को लेकर नवदंपती के बीच खासा उत्साह है। बच्चे के
जन्म के बाद पहली लोहड़ी पडऩे पर भी महिलाओं में काफी उत्साह है।
माना जाता है कि लोहड़ी का पर्व नया साल शुरू होते ही 13 तारीख को मनाया
जाता है। इसमें फसल कटाई की भी शुरुआत की जाती है। साथ ही यह भी कहा जाता
है कि लोहड़ी के दिन से ही दिन बड़े और रातें छोटी होने लगती हैं।
लोहड़ी की पूर्व संध्या पर सोमवार से ही बाजारों में खासी रौनक रही।
लोहड़ी की तैयारियों के चलते लोग बाजारों में रेवड़ी, मूंगफली व गजक की
खरीदारी में जुटे थे। कुछ संस्थाओं ने लोहड़ी उत्सव मनाकर खुशी का इजहार
किया। मूंगफली के थोक विक्रेता कहते हैं कि इस बार जयपुर की दानेदार
मूंगफली की काफी मांग है। इसकी कीमत इस बार सौ रुपये प्रति किलोग्राम है,
जबकि मूंगफला डेढ़ सौ रुपये प्रति किलोग्राम है। अधिकांश लोगों को जयपुर
मूंगफली पसंद आ रही है। लोग बाजारों में मूंगफली, मक्का खील, गजक तथा
रेवड़ी की खरीदारी में जुटे हैं।
Source: Horoscope 2015
No comments:
Post a Comment