Monday, January 12, 2015

Checks in the course of the confluence of channeling

सिंचाई विभाग पोकलैंड मशीन की मदद से गंगा की धारा संगम की ओर मोडऩे का प्रयास कर रहा है। इसके लिए विभाग ने गंगा में दो पोकलैंड मशीनें उतार दी हैं। रविवार को सोनभद्र के चीफ इंजीनियर ने गंगा में पानी के जलस्तर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधीनस्थ अधिकारियों को ड्रेजिंग मशीन भी लगाने के निर्देश दिए हैं।

गौरतलब है कि माघ मेला चल रहा है। गंगा में पर्याप्त जल नहीं है। पौष पूर्णिमा के पर्व पर श्रद्धालुओं ने संगम क्षेत्र में लेट कर स्नान किया था। गंगा में कम पानी को लेकर साधु संत धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी के चलते बीते दिनों सिंचाई विभाग के चीफ इंजीनियर पर निलंबन की गाज गिर चुकी है। मकर संक्राति का स्नान पर्व करीब देख सिंचाई विभाग सतर्क हो गया है। रविवार सुबह सिंचाई विभाग के सोनभद्र के चीफ इंजीनियर सीके वर्मा ने मेला क्षेत्र पहुंच कर हालात का जायजा लिया। इस दौरान पाया गया कि गंगा की धारा बायीं ओर भाग रही है।

No comments:

Post a Comment