Thursday, January 8, 2015

Struggle to pass the bill would Pandit Shrine

वादी में पंडितों की सांस्कृतिक विरासत के प्रतीक सैकड़ों मंदिरों व धार्मिक स्थलों के संरक्षण के लिए संघर्ष कर रहे संगठन प्रेमनाथ भट्ट मेमोरियल ट्रस्ट ने कश्मीरी हिंदू श्राइन बिल को पारित करवाने के लिए नई रणनीति तय की है।
ट्रस्ट ने जम्मू में पंडितों के विभिन्न संगठनों के नेताओं की बैठक को बुलाकर इस बात का फैसला किया है कि राज्य में चुनावों के चलते कश्मीरी हिंदू श्राइन बिल को पारित करवाने के लिए पंडितों का संघर्ष कुछ धीमा पड़ गया था लेकिन अब आने वाले दिनों में सरकार के गठन के साथ बंधी उम्मीद के चलते पंडितों ने भी अपनी रणनीति नए सिरे से बनाई गई है। ट्रस्ट के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने इस बात पर जोर दिया कि कश्मीर में कश्मीरी पंडितों की वापसी के लिए उनकी आस्था के प्रतीक धार्मिक स्थलों का संरक्षण आवश्यक है। 

वहीं, संगठन के वरिष्ठ नेता हीरा लाल भट्ट ने सभी नेताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कश्मीरी ंिहंदू श्राइन बिल को पारित करवाने के लिए पंडितों में वैसा ही उत्साह है जैसा कि पहले हुआ करता था। पंडित नई सरकार के सत्ता में आने के साथ ही बिल पारित करवाने के लिए अपने संघर्ष को तेज करेंगे। 

No comments:

Post a Comment