Tuesday, January 6, 2015

Chardham way way easier than ever

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने उत्तराखंड के चारधामों को जोडऩे के लिए नए राष्ट्रीय राजमार्ग बनाने की घोषणा की। इसके लिए उन्होंने 13 हजार करोड़ रुपये स्वीकृत करने की बात करते हुए कहा कि इस नए राष्ट्रीय राजमार्ग पर इसी वर्ष मई-जून में काम शुरू हो जाएगा। केंद्र की भाजपा सरकार की ओर से उत्तराखंड के लिए यह बड़ा तोहफा है। 

सोमवार को पतांजलि योगपीठ के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में पहुंचे केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने बाबा रामदेव के मंच से कहा कि उत्तराखंड में सड़कों की हालत ठीक नहीं है। खासकर उत्तराखंड के बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री को जोडऩे वाले मार्ग यात्रा के समय कई बार बंद हो जाते हैं।

 इसका नुकसान राज्य के व्यवसायियों के साथ यात्रा करने वालों को भी उठाना पड़ता है। इसे देखते हुए उत्तराखंड के चारो धामों को जोडऩे के लिए नए राष्ट्रीय राजमार्ग बनाए जाएंगे। नए राजमार्ग की लंबाई 890 किलोमीटर होगी। इस नए राजमार्ग की लागत करीब 13 हजार करोड़ रुपये होगी। इसके लिए स्वीकृति दी गई है। मई-जून में इस पर काम भी शुरू हो जाएगा। देश की जनता के साथ उत्तराखंड के लोगों को भी इस राजमार्ग का फायदा मिलेगा। 

No comments:

Post a Comment