Wednesday, January 7, 2015

Morning-e-Benaras increased demand platform

अस्सी घाट पर सुर राग से पगे सुबह-ए-बनारस के मंच की मांग, अब राष्ट्रीय संस्थाओं की ओर से भी आने लगी है। राष्ट्रीय संस्था स्पीक मैके ने इसके लिए जिला सांस्कृतिक समिति से सहमति मांगी है। 

दिल्ली स्थित एक संगीत संस्थान ने शास्त्रीय रागों से सुबह की अगवानी के लिए सात दिन मंच संभालने का प्रस्ताव दिया है। संस्था की ओर से इसके लिए समिति को कलाकारों की सूची भी सौंप दी गई है। इसमें उनका जीवन वृत्त संलग्न करते हुए उनकी संबंधित राग में सिद्धहस्तता का भी उल्लेख किया है। 

स्पीक मैके ने राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय ख्याति के कलाकारों के काशी में प्रस्तुतिकरण के लिए आगमन पर मंच साझा करने का प्रस्ताव दिया है। समिति सचिव डा. रत्नेश वर्मा ने बताया कि आयोजन की शुरुआत से पहले ही एक साल के लिए कलाकारों की सूची तैयार कर ली गई थी। अब नए प्रस्तावों पर समय निकाल कर अवसर दिया जाएगा। 

No comments:

Post a Comment