Wednesday, February 5, 2014

Bussinessmans Body Found Hanging Inside Dtore After 20 Days

 KANPUR: आर्यनगर में ख्भ् दिन से लापता बिजनेसमैन का शव एरिया के ही एक मकान में फंदे से लटका. फॉरेंसिक यूनिट के मुताबिक यह शव क्भ् से ख्0 दिन पुराना है. बिजनेसमैन के परिजनों ने 9 जनवरी को कोहना थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी, लेकिन पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी रही और झूठे आश्वासन देती रही. स्वरूप नगर एसओ के मुताबिक, शव के पास से सुसाइड नोट भी मिला है. वहीं बिजनेसमैन के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है.

गोदाम में मिली लाश

पनकी रतनपुर निवासी अजय मेहरोत्रा (ब्0) की आर्य नगर में अजय इलेक्ट्रिकल्स के नाम से दुकान थी. अजय ने एरिया के ही केके अग्रवाल के मकान की छत पर बने एक कमरे को गोदाम के लिए किराए पर ले रखा था. अजय इसी मकान में क्भ् साल पहले किराएदार था. केके अग्रवाल की बेटी लल्ली ने घर में बदबू आने पर छत पर जाकर देखा तो अजय का शव लटकता मिला. शव मफलर और नाइलोन की रस्सी के सहारे लटक रहा था. फोरेसिंक यूनिट की टीम के आने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया.

7 लाख का कजर् ले रखा था

स्वरूप नगर एसओ उमेश श्रीवास्तव ने बताया कि अजय के कपड़ों से एक सुसाइड नोट मिला है. इसके अलावा उसने महीने भर पहले बाजार से 7 लाख के करीब रुपया उधार लिया था. जिसे वह लौटा नहीं पा रहा था. माना जा रहा है कि इसी प्रेशर में उसने सुसाइड जैसा कदम उठाया. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पुख्ता तौर पर कुछ कहा जा सकेगा.

सिर्फ पंचनामा करने आई पुलिस

घटनास्थल पर पहुंची अजय की पत्‍‌नी स्वाति का रो रो कर बुरा हाल था. उनका कहना था कि पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट तो दर्ज कर ली लेकिन अजय को तलाशने की कोई कोशिश नहीं की. पुलिस बराबर यही कहती रही है कि हम तलाश कर रहे हैं. पुलिस आई भी तो सिर्फ शव का पंचनामा भरने के लिए.

No comments:

Post a Comment