KANPUR : जर्जर हो चुके फूलबाग गांधी भवन का मेंटीनेंस और कायाकल्प जल्द से जल्द करवाने के आदेश जिला प्रशासन ने सैटरडे को जारी कर दिये हैं. इस संबंध में डीएम ने केडीए व एएसआई अफसरों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये.
खबर का असर
ख्ख् फरवरी को आई नेक्स्ट ने पेज-क् पर 'बुलंद इमारत, जर्जर हालत' हेडलाइन के साथ फूलबाग गांधी भवन (केईएम हॉल) के जर्जर हालात की खबर को प्रमुखता के साथ पब्लिश किया था. तहसील दिवस से लेकर तमाम सरकारी आयोजन इसी हॉल के अंदर आयोजित होते हैं. लेकिन बिल्डिंग की जर्जर होती हालत कभी भी हादसे का सबब बन सकती है. प्रशासन ने इस खबर को बेहद गंभीरता से लिया है. इसी कड़ी में बिल्डिंग का मेंटीनेंस जल्द से जल्द करवाने के आदेश जारी किये गये हैं.
क्वालिटी से समझौता नहीं..
डीएम डॉ. रौशन जैकब ने समग्र विकास योजना के तहत केईएम हॉल का ब्यूटीफिकेशन भी करवाने के आदेश अफसरों को दिये हैं. उन्होंने बताया कि गांधी भवन का कायाकल्प केडीए को करवाना है. हिस्टॉरिकल बिल्डिंग होने की वजह से यह काम एएसआई की देखरेख में होना है. इस बाबत सबको हिदायत भी दी गई है कि जल्दबाजी के चक्कर में मेंटीनेंस वर्क की क्वालिटी से कोई समझौता न होने पाए.
खबर का असर
ख्ख् फरवरी को आई नेक्स्ट ने पेज-क् पर 'बुलंद इमारत, जर्जर हालत' हेडलाइन के साथ फूलबाग गांधी भवन (केईएम हॉल) के जर्जर हालात की खबर को प्रमुखता के साथ पब्लिश किया था. तहसील दिवस से लेकर तमाम सरकारी आयोजन इसी हॉल के अंदर आयोजित होते हैं. लेकिन बिल्डिंग की जर्जर होती हालत कभी भी हादसे का सबब बन सकती है. प्रशासन ने इस खबर को बेहद गंभीरता से लिया है. इसी कड़ी में बिल्डिंग का मेंटीनेंस जल्द से जल्द करवाने के आदेश जारी किये गये हैं.
क्वालिटी से समझौता नहीं..
डीएम डॉ. रौशन जैकब ने समग्र विकास योजना के तहत केईएम हॉल का ब्यूटीफिकेशन भी करवाने के आदेश अफसरों को दिये हैं. उन्होंने बताया कि गांधी भवन का कायाकल्प केडीए को करवाना है. हिस्टॉरिकल बिल्डिंग होने की वजह से यह काम एएसआई की देखरेख में होना है. इस बाबत सबको हिदायत भी दी गई है कि जल्दबाजी के चक्कर में मेंटीनेंस वर्क की क्वालिटी से कोई समझौता न होने पाए.
Source: Kanpur News
No comments:
Post a Comment