Monday, February 24, 2014

PM 2014 Narendra Modi Vs Rahul Gandhi Vs Arvind Kejriwal

रविवार को उत्तर भारत के तीन राज्यों में कांग्रेस, भाजपा और आम आदमी पार्टी के नेताओं ने जनसभाओं को संबोधित किया.
पंजाब के लुधियाना के जगराओं में भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने आम सभा को संबोधित किया.

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के मामले में एबीसीडी कांग्रेस की पहचान बन गई है. जैसे, ए फॉर आदर्श घोटाला, बी फॉर बोफोर्स घोटाला और सी फॉर कोयला घोटाला.

मोदी ने कहा, 'जब राजीव गांधी देश में राज कर रहे थे तो पंचायत से लेकर पार्लियामेंट तक उनका राज था. तब राजीव गांधी ने कहा था कि दिल्ली से एक रुपया निकलता है तो गांव तक पहुंचते पहुंचते 15 पैसे हो जाता है. मैं पूछना चाहता हूं कि वो कौन सा पंजा था जो रुपए को घिस कर 15 पैसे में बदल देता है.''

उन्होंने कहा कि दिल्ली की ज़िम्मेदारी मिली तो वो चौकीदार की तरह बैठेंगे और देश की तिजोरी पर पंजा नहीं पड़ने देंगे.

'खून की राजनीति'

वहीं कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि विपक्ष खून की राजनीति करता है.

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में जब आपदा आई तब पूरा उत्तराखंड साथ खड़ा हो गया.

राहुल ने कहा, "पूरा हिंदुस्तान एक है सिर्फ़ चुने हुए लोग देश को बांटने में लगे हुए हैं और एक को दूसरे से लड़ाने में लगे हुए हैं."

राहुल ने कहा कि उनके कहने पर रसोई गैस के सब्सिडी वाले सिलेंडरों की संख्या नौ से बढ़ाकर 12 की गई. राहुल ने पूर्व सैनिकों की 'एक रैंक, एक पेंशन' की मांग को पूरा करने का भी ज़िक्र किया.

उत्तराखंड में पूर्व सैनिक बड़ी तादाद में हैं.

'किसानों को हक़ दिलाएंगे'


आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने हरियाणा के रोहतक में सभा को संबोधित करते हुए भाजपा नेता नरेंद्र मोदी और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला.

केजरीवाल ने कहा, "मैंने नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी से पूछा कि आप जो हेलिकॉप्टर इस्तेमाल करते हैं ये किसके हैं और आप इनका किराया देते हैं या मुफ़्त में इस्तेमाल में करते हैं."

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी सत्ता में आई तो किसानों को उनका हक़ दिलाएगी.

केजरीवाल ने कहा, "ये कहते हैं हमें सरकार चलानी नहीं आती. मैं चैलेंज करता हूं जितने काम हमने करके दिखाए हैं किसी और ने कर के दिखाए हों तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा."

Source: Online Hindi Newspaper

No comments:

Post a Comment