Friday, February 28, 2014

Choas In Juvenile Jail Of The City

KANPUR : बर्रा में गुरुवार को बाल सुधार गृह में बीमार किशोर को एक्सपाइरी दवा देने पर साथियों ने बवाल कर दिया. उन्होंने वहां पर खराब खाना दिए जाने और शिकायत करने पर पीटे जाने का भी आरोप लगाया. इधर, सूचना पर एसओ फोर्स समेत मौके पर पहुंच गए. उन्होंने गुस्साएं किशोर बंदियों को समझाकर शान्त कराया. बर्रा के गुजैनी इलाके के तात्याटोपे नगर में बाल सुधार गृह है. यहां पर किशोर बंदी चंद्रपाल कई दिनों से बीमार चल रहा है, लेकिन अभी तक उसको किसी अच्छे डॉक्टर को नहीं दिखाया गया है. 

गुरुवार की सुबह उसकी अचानक तबियत बिगड़ने पर साथियों ने दवा चेक की, तो पता चला कि उसको एक्सपाइरी दवा दी गई है. जिसका पता चलते ही उसके साथी भड़क गए. उन्होंने खाने का बहिष्कार बवाल कर दिया. जिससे वहां पर अफरा तफरी मच गई. इधर, सूचना पर एसओ और आला आफिसर्स वहां पहुंचे, तो किशोर बंदियों ने उनको घेरकर बीमार साथी को अस्पताल में एडमिट कराने की मांग करने लगे. 

बंदी असलम, अंशुमान, संदीप और आरिफ ने आफिसर्स को बताया कि यहां पर उन लोगों के साथ जानवरों की तरह व्यवहार किया जा रहा है. उनको खराब खाना दिया जाता है. यहां तक उनके बीमार साथी को अस्पताल में एडमिट कराने के बजाय एक्सपाइरी दवा दी जा रही है. जिससे उसकी हालत बिगड़ गई है. जिसे सुनने के बाद आफिसर्स ने गुस्साएं किशोर बंदियों को समझाकर शान्त कराया. एसओ का कहना है कि वह बवाल की सूचना पर मौके पर गए थे, लेकिन पहले ही मामला शान्त हो गया था. यह उनका इंटरनल मामला है. इसके बारे में वह कुछ नहीं बता सकते है. 

No comments:

Post a Comment