हाल ही में एक आइसक्रीम ब्रांड की एंबेसेडर बनी करीना खुद हॉलीवुड में काम नहीं करना चाहतीं. उनका कहना है कि वे यहां काम करके खुश हैं. उनका हॉलीवुड में काम करने का कोई ड्रीम नहीं है. करीना कहती हैं कि बॉलीवुड में वही टिक सकता है जिसके पास हुनर है.
उन्हें नई एक्ट्रेसेज में माही गिल और हुमा कुरैशी का काम काफी पसंद है. वैसे करीना क्या कह रही हैं आप कुछ समझे, अगर बॉलिवुड में वही टिक सकता है जिसमें हुनर है और सैफ टैलेंटेड भी हैं तो फिर वो हॉलिवुड क्यों जाएं या फिर छोटे नवाब का टैलेंट बॉलिवुड के लिए काफी नहीं है.
No comments:
Post a Comment