जीहां अगर सारे
निगोशिएसंस प्रॉपर तरीके से हुए तो सलमान के बींइंग फिल्मी प्रोडेक्शंस के
बैनर में आने वाली फर्स्ट फिल्म होगी अवॉर्ड विनिंग नितिन कक्कर
डायरेक्टेड मूवी फिल्मिस्तान.
डायरेक्टर नितिन कक्कर की
फिल्म 'फिल्मिस्तान' फर्स्ट फिल्म होगी जिसे सलमान खान प्रोड्क्शन हाउस
'बीइंग फिल्मी प्रोड्क्शंस' प्रेजेंट करेगा. 'फिल्मिस्तान' की शूटिंग
राजस्थान के बीकानेर में अप्रैल 2012 में की गई थी. इस फिल्म का अक्टूबर
2012 में सेवेंटींथ बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में प्रीमियर हुआ था.
इस फिल्म को स्पेशल जूरी मेंशन भी मिला था. 'फिल्मिस्तान' के लिए इसके
डायरेक्टर को केरला के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल और जयपुर इंटरनेशनल फिल्म
फेस्टिवल में बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर का अवॉर्ड भी दिया गया था. लास्ट इयर
फिल्म ने हिंदी फीचर फिल्म कैटेगरी में नेशनल अवॉर्ड भी जीता था.
फिल्म के डायलॉग राइटर शारिब हाश्मी इस फिल्म में लीड रोल भी प्ले कर रहे हैं. वैसे कुछ र्सोसेज ने बताया है कि यूटीवी की 2013 से फिल्म मेकर्स से बात चल रही थी और उन्होंने इस साल जनवरी में इस कोलेब्रेशन की अनाउंसमेंट की थी. सलमान खान के प्रोड्क्शन हाऊस से भी बात चल रही है लेकिन अभी डील फाइनल नहीं हुई है. 'फिल्मिस्तान' एक एंबीशियस एक्टर की स्टोरी है जो एक किडनैप के चलते पायरेटेड हिंदी फिल्मों की स्मगलिंग करने वाले लोगों के बीच फंस जाता है. पता चला है कि श्रंगार फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड, यूटीवी और बीइंग फिल्मी प्रोड्क्शंस ज्वाइंटली सैटेलाइट पिक्चर्स की इस फिल्म को प्रेजेंट करेंगे.
फिल्म के डायलॉग राइटर शारिब हाश्मी इस फिल्म में लीड रोल भी प्ले कर रहे हैं. वैसे कुछ र्सोसेज ने बताया है कि यूटीवी की 2013 से फिल्म मेकर्स से बात चल रही थी और उन्होंने इस साल जनवरी में इस कोलेब्रेशन की अनाउंसमेंट की थी. सलमान खान के प्रोड्क्शन हाऊस से भी बात चल रही है लेकिन अभी डील फाइनल नहीं हुई है. 'फिल्मिस्तान' एक एंबीशियस एक्टर की स्टोरी है जो एक किडनैप के चलते पायरेटेड हिंदी फिल्मों की स्मगलिंग करने वाले लोगों के बीच फंस जाता है. पता चला है कि श्रंगार फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड, यूटीवी और बीइंग फिल्मी प्रोड्क्शंस ज्वाइंटली सैटेलाइट पिक्चर्स की इस फिल्म को प्रेजेंट करेंगे.
Source: Bollywood News in Hindi & Movie Review in Hindi
No comments:
Post a Comment