Showing posts with label new bollywood movies. Show all posts
Showing posts with label new bollywood movies. Show all posts

Friday, March 21, 2014

Did anushka sharma kiss virat kohli


अनुष्का और विराट ने किया लिप लॉक? वैसे तो विराट कोहली इन दिनों सुपर बिजी और टेंस होंगे क्योंकि वो बांग्लादेश में T20 वर्ल्ड कप के अपने फर्स्ट मैच में ही उन्हें आज पाकिस्तान का सामना करना है. लेकिन दूसरी तरफ अगर उनको नेट पर सर्फ करने का टाइम मिल गया होगा तो कुछ पिक्चर्स ने उनको जरूर टेंस कर दिया होगा. ये पिक्चर्स उनकी और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा की हैं जिनमें वो दोनो इंटेसली लिप लॉक किए हुए नजर आ रहे हैं.
  
वैसे कहा जा रहा है कि दोनों की जो फोटो इंटरनेट पर वायरल हुई, वह दरअसल फेक है यानि उनके फेस मॉफ किए गए हैं.लेकिन ये बात भी सच है कि इन दिनों उनके अनुष्का के एक दूसरे के साथ  डेटिंग करने की न्यूज सब तरफ सुनायी दे रही है और यही वजह है कि लोग किसी हद तक ऐसा सोच रहे हैं कि ये पिक्चर्स सही भी हो सकती हैं. क्योंकि पिछले दिनों जब कोलंबो में इंडिया  का कोई क्रिकेट मैच नहीं चल रहा था, फिर भी टीम इंडिया का ये प्रॉमिसिंग प्लेयर और वाइस कैप्‍टन वहां मौजूद था और इस दौरान अनुष्का भी वहां अपनी फिल्म 'बांबे वेलवेट' की शूटिंग के लिए मौजूद थीं.

Birthday spacial love stories of rani mukherjee

Birthday spacial- रानी मुखर्जी: एक परी की प्रेम कथायेंरानी मुखर्जी ने बॉलिवुड में एक लंबी इनिंग्‍स खेली है. सक्‍सेज और फेलियर दोनों को देखा है और अपने काम के दम पर अपनी पहचान बनाई है. एक फिल्‍मी फेमिली को बिलांग करने के बावजूद रानी ने कभी इस फील्‍ड में आगे बढ़ने के बारे में नहीं सोचा था. वो खुद कहती हैं कि वो कॉलेज के बाद अपने फ्यूचर के बारे में सोच रही थीं जब अचानक उन्‍हें एक बांग्‍ला फिल्‍म बियार फूल का ऑफर मिला और उसके बाद उन्‍होंने अपनी फर्स्‍ट हिंदी फिल्‍म राजा की बरात एक्‍सेप्‍ट की. एक बार इस फील्‍ड में आने के बाद उन्‍होंने इसी डायरेक्‍शन में मजबूती से आगे बढ़ने का डिसीजन लिया.

Rani Mukherjee and Abhishek Bachchan

इसके बाद तो उन्‍होंने अपने को सक्‍सेजफुल करने की कसम खाली और साथिया, युवा, कुछ कुछ होता है, बंटी बबली, लागा चुनरी में दाग, कभी अलविदा ना कहना, ब्‍लैक, वीरजारा और हमतुम जैसी एक के बाद एक कमाल फिल्‍में दीं. इंट्रस्‍टिंग

ली इनमें से ज्‍यादातर उन्‍होंने अभिषेक बच्‍चन के साथ की. अभिषेक ने खुद कई बार कहा है कि वो रानी के साथ एक स्‍पेशल बॉन्‍डिंग शेयर करते हैं, वो उनकी स्‍पेशल फ्रेंड हैं और रानी बेहद इंटेलिजेंट हैं. दोनों को अक्‍सर साथ साथ देखा भी गया. ऐसे में ये कहा गया कि रानी और अभिषेक के बीच जबरदस्‍त अफेयर चल रहा है. ये वो दौर था जब करिश्‍मा कपूर से ब्रेकअप के बाद अभिषेक टूटे हुए और अकेले थे. रानी भी सिंगल थीं और उनकी अच्‍छी फ्रेंड भी जाहिर था दोनों एक दूसरे का स्‍ट्रांग सर्पोट बन गए. हालाकि दोनों ने कभी अपने रिलेशन को एक्‍सेप्‍ट नहीं किया लेकिन उनके बीच की कमेस्‍ट्री और बच्‍चन फेमिली में रानी का जिस तरह वेलकम होता था उससे लगा कि जल्‍दी रानी मिसेज बच्‍चन बन जायेंगी लेकिन हर फेरी टेल की हैप्‍पी एंडिंग नहीं होती अभिषेक की लाइफ में ऐश्‍वर्या रॉय की एंट्री हुई और रानी खामोशी से आउट हो गयीं. यहां तक कि रानी को अभिषेक और ऐश्‍वर्या की शादी में इनवाइट भी नहीं किया गया जिसका रानी को हमेशा अफसोस रहा पर वो खामोश रहीं...

Wednesday, March 19, 2014

Salman Khan Walks Out Of Akshay Kumar Film Set

भला क्यों अक्षय कुमार की होम प्रोडक्शन फ़िल्म के एक गाने को बीच में ही छोड़कर सलमान ख़ान निकल लिए. ऐसी ही कुछ दिलचस्प ख़बरें पढ़िए मुंबई डायरी में.
सलमान ख़ान और अक्षय कुमार डेविड धवन की फ़िल्म 'मुझसे शादी करोगे' में साथ-साथ नज़र आए थे और अब फिर नज़र आएंगे अक्षय कुमार की होम प्रोडक्शन फ़िल्म 'फ़ुगली' के एक आइटम सॉन्ग में. लेकिन ख़बर ये है कि इसी गाने की शूटिंग के दौरान सलमान ख़ान नाराज़ हो गए और गाना अधूरा ही छोड़कर सेट से चले गए.

सेट पर मौजूद लोगों के मुताबिक़ इस गाने में सलमान और अक्षय कुमार दोनों ही हैं लेकिन सलमान ने जब देखा कि गाने का ज़्यादातर हिस्सा अक्षय कुमार पर ही फ़िल्माया जा रहा है तो वो नाराज़ हो गए और बीच में ही चले गए. बाद में गाना अक्षय कुमार ने बाक़ी कास्ट के साथ अकेले ही शूट कराया. इस गाने को यो यो हनी सिंह ने गाया है.

Armaan and Taneeshaअरमान ले गए तनीषा को घर
होली पर अरमान कोहली अपनी कथित गर्लफ़्रेंड तनीषा मुखर्जी को अपने घर ले गए और परिवार से मिलवाया. कहा जा रहा है कि अरमान और तनीषा के रिश्ते को अरमान के परिवार ने मंज़ूरी दे दी है.

पिछले साल रियलिटी शो 'बिग बॉस' में अरमान और तनीषा मिले थे और वहीं दे दोनों की दोस्ती की शुरुआत हुई थी जो शो के ख़त्म होने के बाद भी क़ायम है. दोनों कई दफ़ा एक साथ सार्वजनिक समारोहों में देखे जा चुके हैं. वैसे अरमान के साथ संभावित रिश्ते को अब तक तनीषा की मां तनूजा और बड़ी बहन काजोल की रज़ामंदी नहीं मिल पाई है.

नेता बनेंगे ऋषि कपूर
70 के दशक से अपना बॉलीवुड करियर शुरू करने वाले ऋषि कपूर अब तक कई तरह के किरदार बड़े पर्दे पर निभा चुके हैं. और अब ताज़ा ख़बर ये है कि वो अपनी एक आने वाली फ़िल्म में राजनेता का रोल निभा रहे हैं. इस फ़िल्म के नाम का ऐलान नहीं किया गया है लेकिन फ़िल्म की शूटिंग चंडीगढ़ में ज़ोर-शोर से चल रही है. इस फ़िल्म में कोंकणा सेन शर्मा और दिव्या दत्त भी हैं.

Source: Bollywood News in Hindi Latest Videos

Thursday, March 13, 2014

Who Will Win Ganguly Vs SRK Match

कभी बॉलिवुड के किंग शाहरुख खान के बेहद क्लोज रहे इंडियन क्रिकेट के प्रिंस सौरव गांगुली आज उनके कंपटीटर बन कर खड़े हैं आखिर ये कौन सी बैटल फील्ड है जहां दोनों हैं आमने सामने.
जब शाहरुख खान ने इंडियन प्रीमियर लीग में अपनी टीम कोलकता नाइट राइडर्स ली थी तो सौरव गांगुली उसका सबसे ब्राइट और इंर्पोटेंट फेस थे और IPL के दो सीजन तक वही टीम को रिप्रेजेंट करते रहे पर उसके बाद बादशाह ने महाराज के नाम से फेमस इस स्टार प्लेयर को डम्प कर दिया और दोनों के बीच डिस्टेंस आ गया. बाद में सौरव सहारा इंडिया की टीम पुणे वॉरियर से भी जुड़े और शाहरुख ने कहा भी कि उन्होंने और उनकी टीम ने कभी भी सौरव को हृयूमिलिएट करना नहीं चाहा, लेकिन उनके बीच का टेंशन कभी खत्म नहीं हुआ भले ही दोनों ने पब्लिकली कुछ ना कहा हो.

अब इस डिस्‍प्‍यूट को सामने आने का एक नया तरीका मिल गया है. शाहरुख पहले ही जाहिर कर चुके थे कि वो फुटबॉल टीम ओन करना चाहते हैं वहीं सौरव का भी फुटबॉल क्रेज कोई छुपी हुई बात नहीं है. इनफैक्ट प्रोफेशनल क्रिकेटर बनने से पहले सौरव बेहतरीन फुटबॉलर ही थे. ऐसे में जब बात Ganguly Vs SRKआयी सितंबर नवंबर में होने वाली आईएमजी रिलायंस इंडियन फुटबॉल सुपर लीग में खेलने के लिए अपनी टीम को ओन करने की तो गांगुली अपना दावा पेश करने से कैसे पीछे रह सकते थे. उन्होंने कोलकता की टीम ओन करने के लिए अपना क्लेम सामने रखा, बल्कि सुनने में आया है कि इस सिलसिले में वो ऑल इंडिया फुटबॉल फेडेरेशन के चीफ प्रफुल्ल पटेल से मीटिंग भी कर चुके हैं. गांगुली किसी कीमत पर कोलकाता फ्रेंचाइजी टीम को हासिल करना चाहते हैं.

दूसरी तरफ शाहरुख खान भी कोलकाता की टीम के लिए अपना क्लेम कर रहे हैं वो क्रिकेट टीम की तरह फुटबाल में भी कोलकाता से ही अपनी फ्रेंचाइजी लेना चाहते हैं. AIFF के वाइस प्रेसिडेंट दत्‍ता ने कंफर्म किया है की शाहरुख कोलकाता फ्रेंचाइजी ले ने में इंट्रेस्‍टेड हैं. वैसे कोलकाता के अलावा बैंगलोर, चेन्नई, देहली, गोवा, गुवाहाटी, कोच्ची और मुंबई कुल नौ टीमें इस लीग में होंगी. कोलकाता के लिए सौरव गांगुली सबसे स्ट्रांग कंटेंडर हैं. शाहरुख के साथ साथ कुछ और नाम भी हैं जिन्होंने टीम के लिए अपनी दावेदारी पेश की है जिनमें जॉन अब्राहम, सुनील गावस्कर का प्रोफेशनल मैनेजमेंट ग्रुप और जिंदल स्टील्स के नाम शामिल हैं. लेकिन इस सारे मामले को शाहरुख वर्सेस सौरव गांगुली के तौर पर ही देखा जा रहा है. अब सारे सर्पोटस लवर देखना चाहते हैं कि इस मामले में कौन बाजी मारता है प्रिंस ऑफ कोलकाता सौरव गांगुली या फिर किंग ऑफ बॉलिवुड शाहरुख खान. 

Monday, March 10, 2014

I Am Not A Woman Director Says Nandita Das

वोमेन रिलेटेड इश्यूज को उठाने के लिए फेमस सोशल एक्टिविस्ट और एक्ट्रेस नंदिता दास महसूस करती हैं कि लेडीज अब भी पॉवरफुल नहीं हैं.
नंदिता दास को लगता है कि वोमेन अपने डेली रुटीन में स्टीरियो टाइप बिलीव्स को फेस करती हैं. उन्होंने कहा कि जब वह 2008 में हिंदी पॉलिटिकल थ्रिलर फिल्म ‘फिराक’ का डायरेक्शन  कर रही थीं तब उन्हें इस टिपिकल माइंडसेट को फेस करना पड़ा था. एक लेडी जब भी उन बैरियर्स को तोडऩे की कोशिश करती है तो उसे इसका सामना करना पड़ता है। 44 साल की नंदिता दास ने कहा कि ‘फिराक’ की मेकिंग के समय बहुत लोग मुझसे पूछते थे कि कैसे एक वोमेन डायरेक्टर हो सकती है. लेकिन जब आप डायरेक्शन करते हैं तब आपको यह नहीं लगता है कि आप औरत हैं या नहीं.  

Aamir Khan Files Police Complaint Against Defamatory Campaign

अभिनेता आमिर ख़ान ने मुंबई पुलिस से शिकायत की है कि कुछ सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर उनके ख़िलाफ़ मुहिम चलाई जा रही है जिसका मक़सद उनकी छवि ख़राब करना है.
आमिर ख़ान ने इस मामले में मुद्दों पर आधारित अपने कार्यक्रम  सत्यमेव जयते का भी ज़िक्र किया है. उनका कहना है कि इस कार्यक्रम के ख़िलाफ़ भी दुष्प्रचार किया जा रहा है. आमिर ख़ान की शिकायत पर पुलिस ने मामले की शुरुआती जांच-पड़ताल आरंभ कर दी है.

मुंबई में मौजूद बीबीसी संवाददाता मधु पाल का कहना है कि आमिर ख़ान इस सिलसिले में आठ मार्च को मुंबई पुलिस आयुक्त राकेश मारिया और संयुक्त आयुक्त (कानून-व्यवस्था) सदानंद दाते से मिले थे.

बात डोनेशन कीमुंबई पुलिस प्रवक्ता महेश पाटिल ने बीबीसी को बताया है कि इस मामले की पड़ताल का ज़िम्मा क्राइम ब्रांच की साइबर सेल को सौंपा गया है.

आमिर ख़ान ने अपने फ़ेसबुक एकांउट पर जारी संदेश में कहा है, ''व्हाट्सएप, फ़ेसबुक, ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया नेटवर्क्स के ज़रिये दुष्प्रचार किया जा रहा है कि 'सत्यमेव जयते' सीज़न 2 में लोगों से मस्जिद निर्माण में मदद और मुसलमान युवकों की सहायता के लिए डोनेशन मांगा जा रहा है.''

इन आरोपों के जबाव में आमिर ख़ान ने कहा है, ''जो डोनेशन मांगा जा रहा है, उसका इस्तेमाल ज़रूरतमंदों के लिए होता है जिसमें मज़हब का कोई सवाल नहीं होता है.''

Source: Latest Bollywood News

Deepika Padukone Opens Her Heart About Ranveer Singh

जब से दीपिका पादुकोण ने फ़िल्म 'गोलियों की रासलीला राम-लीला' में रणवीर सिंह के साथ काम किया है तभी से मीडिया में दोनों की कथित नज़दीकियों की चर्चा ज़ोरों पर है.
जब दीपिका से इस दोस्ती पर प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने कहा, "मैं अभी कोई भी फ़ैसला जल्दबाज़ी में नहीं लेना चाहती. मेरे जैसी युवा लड़की के लिए बहुत ज़रूरी है कि वह किसी को पहले अच्छी तरह से जान ले. शायद इसलिए भी ये अहम है क्योंकि मैं दोबारा अपना दिल नहीं तुड़वाना चाहती. इसलिए किसी शख़्स को अपनी ज़िंदगी का हिस्सा बनाने से पहले उसे परखना बहुत ज़रूरी है."

रणबीर से थी नज़दीकीदीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की कथित नज़दीकियों की चर्चा ज़ोरों पर है.

दरअसल इससे पहले दीपिका की अभिनेता रणबीर कपूर से नज़दीकियों की बहुत ख़बरें थीं और करण जौहर के चैट शो 'कॉफ़ी विद करण' में दीपिका ने रणबीर के प्रति अपनी चाहत को क़बूल भी किया था. लेकिन अब ये दोनों अलग हो चुके हैं.

दीपिका ने ये भी माना कि उनके लिए किसी के साथ रिलेशनशिप में रहना बेहद अहम है.

'रिलेशनशिप बेहद अहम'दिल्ली में एक मीडिया हाउस द्वारा आयोजित कॉन्क्लेव में उन्होंने कहा, "मेरे लिए रिलेशनशिप बड़ी अहम है. मुझे क्या ज़्यादातर महिलाओं को संपूर्णता का अहसास तभी होता है जब वे किसी रिलेशनशिप में होती हैं. लेकिन इसका सही और मुकम्मल होना ज़रूरी है. अगर आप ग़लत रिलेशनशिप में हों तो ये आपको कहीं का नहीं छोड़ेगी."

दीपिका पादुकोण ने माना कि वह दिमाग़ से नहीं बल्कि दिल से फ़ैसले लेती हैं.

साल 2013 के लिहाज़ से दीपिका बॉलीवुड की सबसे कामयाब अभिनेत्री रहीं. उन्होंने 'रेस-2', 'राम-लीला', 'चेन्नई एक्सप्रेस' और 'ये जवानी है दीवानी' जैसी सुपरहिट फ़िल्में दीं. इन सभी फ़िल्मों ने सौ करोड़ रुपए से ऊपर का कारोबार किया.

Source: Bollywood News in Hindi

Friday, February 28, 2014

WhatsApps Co Founder Loves Mithun Chakraborty

मोबाइल मैसेजिंग एप्लीकेशन वॉट्सएप के को फाउंडर जॉन काउम अपने दौर में डिस्को डांसर कहे जाने वाले एक्टर मिथुन चक्रवर्ती बेहद पसंद हैं.

जॉन काउम यानि मोबाइल एप्लीकेशन वॉट्सएप के को फाउंडर का इंडिया से काफी इंट्रस्टिंग कनेक्शन है. काउम ‘डिस्को डांसर’ मिथुन चक्रवर्ती के काफी बड़े फैन हैं. सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक के वाट्सएप को 19 अरब डॉलर में परचेज करने की डील होने के बाद से काउम लाइम लाइट में बने हैं. लोग उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानना चाहते हैं.

एक इंग्लिश न्यूजपेपर को दिए इंटरव्यू में काउम ने कहा, मैं बॉलीवुड फिल्मों को देखकर बड़ा हुआ हूं. इनसे मुझे काफी इंस्परेशन मिली है. मैं मिथुन चक्रवर्ती का बहुत बड़ा फैन हूं. मैंने उनकी फिल्म 'डिस्को डांसर' 20 से भी ज्यादा बार देखी है. काउम इंडिया को वाट्सअप के लिए काफी इंर्पोटेंट मार्केट मानते हैं.

Monday, February 24, 2014

Salmans Being Filmi Productions To Present Nitin Kakkar Filmistaan

जीहां अगर सारे निगोशिएसंस प्रॉपर तरीके से हुए तो सलमान के बींइंग फिल्मी प्रोडेक्शंस के बैनर में आने वाली फर्स्‍ट फिल्‍म होगी अवॉर्ड विनिंग नितिन कक्कर डायरेक्टेड मूवी फिल्मिस्तान.
डायरेक्‍टर नितिन कक्कर की फिल्म 'फिल्मिस्तान' फर्स्‍ट फिल्म होगी जिसे सलमान खान प्रोड्क्शन हाउस 'बीइंग फिल्मी प्रोड्क्शंस' प्रेजेंट करेगा. 'फिल्मिस्तान'  की शूटिंग राजस्थान के बीकानेर में अप्रैल 2012 में की गई थी. इस फिल्म का अक्टूबर 2012 में सेवेंटींथ बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में प्रीमियर हुआ था. इस फिल्म  को स्पेशल जूरी मेंशन भी मिला था. 'फिल्मिस्तान' के लिए इसके डायरेक्टर को केरला के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल और जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर का अवॉर्ड भी दिया गया था. लास्ट इयर फिल्म ने हिंदी फीचर फिल्म कैटेगरी में नेशनल अवॉर्ड भी जीता था.

फिल्म के डायलॉग राइटर शारिब हाश्मी इस फिल्म में लीड रोल भी प्ले कर रहे हैं. वैसे कुछ र्सोसेज ने बताया है कि यूटीवी की 2013 से फिल्म मेकर्स से बात चल रही थी और उन्होंने इस साल जनवरी में इस कोलेब्रेशन की अनाउंसमेंट की थी. सलमान खान के प्रोड्क्शन हाऊस से भी बात चल रही है लेकिन अभी डील फाइनल नहीं हुई है. 'फिल्मिस्तान' एक एंबीशियस एक्टर की स्टोरी है जो एक किडनैप के चलते पायरेटेड हिंदी फिल्मों की स्मगलिंग करने वाले लोगों के बीच फंस जाता है. पता चला है कि श्रंगार फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड, यूटीवी और बीइंग फिल्मी प्रोड्क्शंस ज्वाइंटली सैटेलाइट पिक्चर्स की इस फिल्म को प्रेजेंट करेंगे. 

Friday, February 21, 2014

Jolly LLB Director Accuses Of Molestation

फिल्म ‘जॉली एलएलबी’ के डायरेक्ट‍र सुभाष कपूर पर जर्नलिस्ट टर्न एक्ट्रेस गीतिका त्यागी ने सैक्सुअल एक्स‍प्लॉयटेशन का एलिगेशन लगाया है.
गीतिका ने सुभाष के रिग्रेट करने का गुपचुप तरीके से एक वीडियो बनाया था, जिसमें एक साल पुराने इंसीडेंट के लिए उन्हें सॉरी कहते हुए देखा जा सकता है. फिल्म ‘वन बाई टू’ और ‘व्हाट द फिश’ में नजर आ चुकी गीतिका ने इस वीडियो को अपने ट्विटर पेज पर शेयर किया है. 31 मिनट के इस वीडियो में गीतिका और सुभाष झगड़ते हुए दिख रहे है. इसमें सुभाष की वाइफ डिंपल खरबंदा और गीतिका के ब्वायफ्रेंड और अजुर्न कपूर स्टारर फिल्म ‘औरंगजेब’ के डायरेक्टर अतुल सभरवाल को भी देखा जा सकता है. सुभाष अपने किए की माफी मांगते हुए कह रहे हैं, पिछले वन एण्ड हॉफ इयर में ऐसा एक भी दिन नहीं बीता जब उन्होंने उस इंसीडेंट के बारे में न सोचा हो. वो कह रहे हैं कि उन्होंने अपनी पूरी जिंदगी में ऐसी कोई हरकत नहीं की है, लेकिन गीतिका के साथ इस इंसीडेंट के लिए वो सॉरी फील करते हैं.

वीडियो में गीतिका को रोते और डायरेक्टर पर चिल्लाते हुए सुना जा सकता है. वह कह रही हैं कि इस घटना के बाद से वह किसी मैन पर बिलीव नहीं कर पाई हैं. इसके बाद गीतिका ने सुभाष को जोरदार थप्पड़ मारा. वीडियो में सुभाष की वाइफ अपने बेटे के फ्यूचर को लेकर कंसर्न शो कर रही हैं. गीतिका ने कहा इस इंसीडेंट के बाद से सुभाष ने उनका फोन उठाना और एसएमएस का जवाब देना बंद कर दिया था. उन्होंने क्लियर किया कि यह कास्टिंग काउच का केस नहीं था. दोनों के एक दूसरे से फेमिली रिलेशन हैं और यह ब्रीचिंग ऑफ फेथ जैसा है. उन्होंने ट्विटर पर सभरवाल को थैंक्स किया, जिन्होंने वीडियो को पब्लिक करने के लिए उन्हें इनकरेज किया. सभरवाल ने भी उनका सर्पोट करने का प्रॉमिस किया है.   

When Sunny Leone Almost Got Choked

फिल्म टीना और लोलो की शूटिंग के दौरान सनी लियोन के साथ एक ऐसा एक्सिरडेंट हुआ कि उनके मुंह से भी निकला होगा जान बची तो लाखों पाए. इस बीच पता चला है कि इसी फिल्म के सेट पर करिश्मा तन्ना का भी एक्सिडेंट हो गया है.
सनी लियोन और फिल्म के कोएक्टर दीपक तिजोरी को एक एक्शन सीन शूट करना था इस सीन में दीपक को सनी को उनकी नेक से पकड़ना था. दीपक सीन में इस कदर डूब गए कि उन्हें  फील ही नहीं हुआ कि उन्होंने सनी की नेक को इतना टाइटली पकड़ लिया है कि ऑलमोस्ट दम घुटने वाला है. र्सोसेज का कहना है कि शूट के दौरान सनी का बैलेंस बिगड़ा और अनजाने में दीपक की सिचुएशन कंट्रोल करते हुए सनी की नेक पर पकड़ काफी ज्यादा टाइट हो गयी. थैंक गॉड सनी के एक्सप्रेशन देख कर एक्शन डायरेक्टर को गड़बड़ का अहसास हुआ और उन्होंने कट कह कर सिचुएशन कंट्रोल की.

जब दीपक को इस बात का पता चला और अपनी मिस्टेक एहसास हुआ, उन्होंने सनी से सॉरी कहा. र्सोसेज के अकॉर्डिंग सनी काफी देर तक पेन से बेहाल रहीं. वैसे इस फिल्म पर एक्सीडेंटस का सिलसिला काफी पहले से चला आ रहा है और लगातार जारी है. पहले भी सनी अपनी कोएक्ट्रेस करिश्मा तन्ना के साथ स्टंट करते हुए इंजर्ड हो चुकी हैं. अब फिर एक एक्सींडेंट हुआ है जिसमें सनी के साथ एक दूसरा एक्शन सीन करते हुए इस बार करिश्मा इंजर्ड हो गयी हैं. 'टीना और लोलो' के अलावा सनी की फिल्म 'रागिनी एमएमएस 2' भी रिलीज होने वाली है. हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हुआ है और 'रागिनी एमएमएस 2' के एक सांग के लॉन्च के लिए सनी ने मलेशिया से मुंबई र्टैवल किया था वो भी 'टीना और लोलो' के डायरेक्टर के एक्सपेंस पर. 

Wednesday, February 19, 2014

PIL In Court On Sanjay Dutt Parole Extensions

संजय दत्त की पैरोल थर्टी डेज और बढ़ा दी गई है. इस डिसीजन के अगेंस्ट मुंबई हाईकोर्ट में एक PIL फाइल हुई है. महाराष्ट्र में अपोजीशन पार्टीज ने इसे मेंबर पार्लियामेंट प्रिया दत्त का इंफ्ल्युएंस बताते हुए पैरोल की इन्वेस्टिगेशन की डिमांड भी की है.


मुंबई बम ब्लास्ट से जुड़े इललीगल आर्म्स पजेशन के केस में सजा काट रहे संजय दत्त की पैरोल एक मंथ के लिए और बढ़ा दी गई है. उन्होंने वाइफ मान्यता की इलनेस का रीजन बता कर पैरोल डयूरेशन बढ़ाने की डिमांड की थी. पर इससे एक बार फिर हड़कंप मच गया है. करीब दो महीने से पैरोल पर चल रहे संजय को 21 फरवरी को यरवदा जेल लौटना था पर उन्होंने अपनी पैरोल में एक मंथ का एक्सटेंशन और ले लिया है यानि अब वो 21 मार्च तक पैरोल पर अपने घर पर रहेंगे. इस बात को लेकर तमाम अपोजीशन पार्टीज ने मोर्चा खोल दिया है इन पार्टीज का कहना है कि क्योंकि संजय दत्त की सिस्टर प्रिया कांग्रेस पार्टी की MLA हैं इसलिए संजय को अनड्यू अडवांटेज मिल रहा है. इस बारे में इन्वेस्टिगेशन करने के लिए मुंबई हाई कोर्ट में PIL भी फाइल की गयी है.

मान्यता का जनवरी में परेल मुंबई के ग्लोबल अस्पताल में ऑपरेशन हुआ था. वाइफ की देखभाल के लिए संजय ने लगातार सेकेंड टाइम पैरोल बढ़ाने के लिए यरवदा जेल एडमिनिस्ट्रेशन से रिक्वेस्ट की थी. जेल ऑफीशियल्स ने बताया कि मुंबई पुलिस से रिपोर्ट मिलने के बाद संजय की पैरोल 21 मार्च तक बढ़ा दी है. वैसे उन्होंने ये भी क्लियर किया की लॉ के अकॉर्डिंग इस साल संजय की यह लास्ट पैरोल होगी. लास्ट टाइम भी उनकी पैरोल बढ़ाए जाने पर काफी बबाल हुआ था. सुप्रीम कोर्ट ने लास्ट इयर आर्म्स एक्ट के अंडर कल्पिट मानते हुए संजय को पांच साल की सजा सुनाई थी. वह पहले ही 18 मंथ जेल में गुजार चुके थे और अब बाकी बची 42 मंथ की सजा काट रहे हैं. खुद के इलाज के लिए भी संजय दत्त फरलो लीव लेकर एक महीने जेल से बाहर रह चुके हैं.

Monday, February 17, 2014

Bollywood Debut Of Kapil Sharma

टीवी पर कॉमेडी के बड़े स्टार कपिल शर्मा यशराज फिल्मस की कॉमेडी थ्रिलर मूवी बैंक चोर से अपना बॉलिवुड डेब्यु करने जा रहे हैं.
हाल ही में यशराज फिल्म्स ने अपने लेटेस्ट  प्रोजेक्ट के लिए कपिल से कांटेक्ट किया था और इसके साथ ही उन्होंने YRF के साथ तीन फिल्मों के कांट्रेक्ट पर साइन कर दिया है. प्रोडेक्शन हाउस के एक क्लोज र्सोस के अकॉर्डिंग 'बैंक चोर' वो फर्स्ट मूवी होगी जिसके साथ कपिल का डेब्यु् होगा. बाकी की दो फिल्मों के बारे में अभी डिटेल्स फाइनल होने हैं. कपिल ने कंपनी के टैलेंट मैनेजमेंट विंग को भी ज्वाइन किया है जो कि सेलिब्रिटी एन्डोर्समेंट और फिल्म्स हैंडल करते हैं.

कपिल अपने बॉलीवुड डेब्यू को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. उनका कहना है कि उनके पास खुश होने के एक से ज्यादा रीजन हैं, एक तो वो यशराज बैनर से लॉन्च कर रहे हैं दूसरे वो हमेशा से थ्रिलर पसंद करते हैं और उनकी डेब्यु फिल्म एक थ्रिलर कॉमेडी है ये उनकी खुशी को दुगना कर रही है. फिल्म की स्क्रिप्ट भी उन्हें काफी अच्छी लगी है. स्टैंडअप कॉमेडी से पहले सीरियस थियेटर कर चुके कपिल एक बार फिर एक्टिंग के लिए रेडी हैं. 

Thursday, February 13, 2014

Alok Nath The Sanskaari Rapper

बाबूजी कहे जाने वाले आलोकनाथ दे रहे हैं वेलेंटाइन ज्ञान, कौन बन सकता है बाला साहब ठाकरे और आलिया की क्या है आशंका. पढ़िए मुंबई डायरी.
अपनी चरित्र भूमिकाओं के चलते ‘बाबूजी’ के तौर पर मशहूर आलोक नाथ इस वैलेंटाइन डे पर एक 'संस्कारी' रैपर के रूप में दिखाई देंगे. अलोक नाथ एनिमेटेड चरित्रों को सलाह देते हुए देखे जा सकेंगे कि कैसे मनाया जा सकता है संस्कारी वैलेंटाइन डे. अलोक नाथ लड़कियो के साथ नाचते हुए दिखेंगे.

ख़बरों के मुताबिक़ अलोक नाथ का मानना है वैलेंटाइन डे सिर्फ गर्ल फ्रेंड के लिए नहीं है बल्कि पत्नी, दोस्त या परिवार वाले किसी के साथ भी बनाया जा सकता है इसलिए यह वीडियो बड़े ही मज़ाकिया अंदाज़ में होगा . आलोकनाथ कुछ समय पहले तक ट्विटर पर चुटकुलों के केंद्र में थे. इस पर उनमें नाराज़गी भी थी लेकिन वे कहते हैं कि अब उन्हे इसकी आदत पड़ गई हैं.
Anil Kapoor to play Bal Thackrey
अनिल कपूर बनेंगे बाला साहब ठाकरे !
सरकार और सरकार राज में अमिताभ बच्चन ने शिवसेना प्रमुख बाला साब ठाकरे से प्रभावित किरदार निभाया था. अख़बारों में अब ये ख़बरें हैं कि अनिल कपूर ऐसा ही किरदार निभाने जा रहे है संजय गुप्ता कि अगली फ़िल्म "मुम्बई सागा" में. रिपोर्टें बताती हैं कि हुसैन ज़ैदी ने कहानी लिखी है और फ़िल्म के डायलॉग मिलाप ज़वेरी के हैं. प्रशांत पाण्डेय जिसने अमिताभ बच्चन की सरकार राज का स्क्रीप्ले लिखा था वही रोबिन भट्ट के साथ मिलकर इस फ़िल्म का स्क्रीनप्ले लिख रहे है.

आलिया भट्ट नहीं कर पाएंगी पापा के साथ कामAlia Bhatt love to work with her father
अभिनेत्री आलिया भट्ट कहती हैं कि वह अपने पिता फिल्मकार महेश भट्ट के निर्देशन में काम करना पसंद करेंगी लेकिन उन्हें नहीं लगता कि ऐसा हो पाएगा. आलिया ने फिल्म स्टूडेंट ऑफ द इयर' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी, जिसमें उनके सहकलाकार नवोदित अभिनेता वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा थे.

वरुण धवन की दूसरी फिल्म `मैं तेरा हीरो`का निर्देशन उनके पिता डेविड धवन कर रहे हैं लेकिन आलिया को संदेह है कि उन्हें अपने पिता के निर्देशन में काम करने का मौका कभी मिलेगा, भले यह उनकी दिली तमन्ना हो.

Source: Bollywood News in Hindi & Movie Review 

Salman And Katrina Share Great Chemistry Even Today

जीहां अगर हालात को देखें तो यही लगता है कि सलमान खान और कैटरीना कैफ आज भी एक दूसरे के लिए काफी स्ट्रांग इमोशंस रखते हैं. 

कैटरीना कैफ के दिल में आज भी दबंग सलमान खान के लिए गहरा प्यार है. हाल ही में एक अवार्ड फंक्शन के मौके पर सलमान ने फिल्ममेकर और चैट शो 'कॉफी विद करन' के होस्ट करन जौहर की नकल की. सलमान ने करन के ही स्टाइल में कई क्वेश्चन किए जिसमें से एक सवाल था कि कैटरीना को करन ऑनेस्टी मीटर पर रेट करें करन ने कैट को काफी लो मार्किंग की जिस पर सलमान ने उन्हें ज्यादा मार्कस देने के लिए कहा.

इस बारे में जब कैटरीना से पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘सलमान की हम हमेशा रेस्पेक्ट करते हैं.’ एक समय में कैटरीना और सलमान की जोड़ी को बॉलीवुड की हॉट जोड़ी समझा जाता था. लेकिन रणबीर कपूर के लिए कैटरीना ने सलमान का साथ छोड़ दिया था. सलमान कैट से शादी करना चाहते थे लेकिन अपने करियर के की खातिर वो मैरिज से बचना चाह रही थीं. कितनी अजीब बात है जिस बंधन में बंधने से बचने के लिए उन्होंने सलमान का साथ छोड़ा उसी रिश्ते को एक्सेप्ट करने के कारण बताया जा रहा है कि उनके और रणबीर के बीच प्राब्लम्स आ रही हैं.

Tuesday, February 4, 2014

Mumbai Diary 4th February Mumbai Report


हिंदी फ़िल्मों के 'ही मैन' कहे जाने वाले धर्मेंद्र और 'ड्रीम गर्ल' हेमा मालिनी की बेटी आहना की शादी पर फ़िल्म और उद्योग जगत की नामी हस्तियां पहुंची लेकिन चर्चा इस बात से ज़्यादा ये रही कि आहना के भाई सनी देओल और बॉबी देओल इस शादी से नदारद क्यों थे.

आख़िर कहाँ व्यस्त थे सनी और बॉबी? इस सवाल का जवाब लगातार तलाशा जा रहा था.

अब पता चला है कि जहाँ एक ओर बॉबी देओल दुबई में सेलेब्रिटी क्रिकेट लीग में मुंबई हीरोज़ टीम का हिस्सा बन मैच खेल रहे थे वहीं दूसरी ओर सनी मुंबई में ही आराम कर रहे थे.

इस से पहले भी जब  हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल की शादी हुई थी तब भी सनी और बॉबी ने उस शादी से दूरी बनाए रखी.

शाहिद है सोनाक्षी के र.......राजकुमार??
करण जौहर ने अपने चैट शो ‘कॉफ़ी विद करण’ में सोनाक्षी को बुलाया.
इस शो पर आने से पहले सोनाक्षी ने करण के सामने एक शर्त रखी – ये शर्त थी कि इस शो पर सोनाक्षी के साथ अभिनेता शाहिद कपूर को भी बुलाने की.

ग़ौरतलब है कि फ़िल्म आर...राजकुमार के बाद से इन दोनों फ़िल्मी सितारों के बीच कथित तौर पर नज़दीकियां बढ़ती जा रही हैं.

इस साल होने वाले कई अवॉर्ड समारोहों पर  सोनाक्षी और शाहिद एक साथ दिखे. इस से पहले शाहिद कपूर जब भी करण के शो में गए हैं तो अकेले नहीं गए.

उन्होंने दो बार इस कार्यक्रम में शिरकत की. एक बार करीना कपूर के साथ तो एक बार प्रियंका चोपड़ा के साथ. अब शाहिद कपूर सोनाक्षी के साथ शायद इस शो पर नज़र आएंगे.


Monday, February 3, 2014

Shah Rukh Is Now Part Of Family Says Rohit Shetty

चेन्नई एक्सप्रेस क्या हिट हुई बालिवुड में कई रिलेशंस की इक्वेशन ही चेंज होती नजर आ रही है. फिल्म के डायरेक्टर रोहित शेट्टी की शाहरुख खान के साथ बढ़ती फ्रेंडशिप अजय देवगन से उनके रिलेशन को टफ चैलेंज दे सकती है.
फिल्म डायरेक्टर रोहित शेट्टी का कहना है कि सुपरस्टार शाहरुख खान उनके लिए फेमिली मेंबर  जैसे हैं. दोनों के बीच बढ़ती फ्रेंडशिप की बॉलीवुड में खासी चर्चा है. कहा जा रहा है कि इससे रोहित के अजय देवगन के साथ रिलेशन इफेक्ट हो सकते हैं क्योंकि अजय और शाहरुख की राइवलरी किसी से छिपी नहीं है.

रोहित शाहरुख को लेकर 'चेन्नई एक्सप्रेस' जैसी सुपरहिट फिल्म बना चुके हैं. वहीं अजय के साथ 'सिंघम-2' उनकी नाइंथ मूवी होगी. रोहित ने कहा, 'चेन्नई एक्सप्रेस' के बाद फिल्म इंडस्ट्री के साथ मेरे रिलेशन में कोई खास चेंज नहीं आया है. लेकिन मैंने शाहरुख के रूप में एक अच्छा फ्रेंड और फेमिली मेंबर ढूंढ लिया है.’ अभी रोहित फिल्हाल शाहरुख के साथ दूसरी फिल्म पर काम नहीं कर रहे हैं, लेकिन नयूज है कि दोनों एक मराठी फिल्म की स्क्रिप्ट पर साथ काम कर रहे हैं. इसे दोनों एक साथ प्रोड्यूस करेंगे. 

Ranveer Love To Work Under Aditya Chopra Direction

हालाकि रनवीर सिंह ने इस न्यूज को गलत बताया है कि आदित्य चोपड़ा उन्हे लेकर फिल्म डायरेक्ट करने जा रहे हैं लेकिन वो चाहते हैं की ऐसा हो जाए तो उन्हें खुशी होगी.
रणवीर सिंह ने फिल्ममेकर आदित्य चोपड़ा के डायरेक्शन में काम करने की विश शो की है. खबर आ रही थी कि आदित्य एज डायरेक्टर अपनी नेक्‍स्‍ट फिल्म में रनवीर को साइन करने वाले हैं लेकिन रनवीर ने इससे इन्कार किया है. बकौल रणवीर, ‘यह सच नहीं है कि मैं उनके साथ काम कर रहा हूं. लेकिन उनके डायरेक्शन में काम करना मेरे लिए ड्रीम कम ट्रू जैसा है.’

रणवीर ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म ‘बैंड बाजा बारात’ से की थी. उनकी दूसरी फिल्म ‘लेडीज वर्सेज रिकी बहल’ भी यशराज बैनर की ही थी. उनकी आने वाली दोनों फिल्मों ‘गुंडे’ और ‘किल दिल’ का प्रोडेक्शन भी यशराज बैनर ही कर रहा है. 

Sussanne And Hrithik Met In Sons Sports Day

भले ही ऋतिक रोशन और सुजैन खान अलग हो गए हैं, लेकिन दोनों अच्छे पेरेंटस होने की रिस्पांसिबिलिटी पूरी करने से पीछे नहीं हटते हैं.
सुजैन खान ने अपने ब्रदर जायद और उनकी वाइफ के साथ डांसिंग पार्टी करते हुए भले ही ये प्रूव कर दिया हो कि वो ऋतिक रोशन से अलग हो कर खुश हैं लेकिन इसका ये मतलब नहीं है कि वो एक मदर होने की रिस्पांसिबिलिटी भूल गयी हैं. हाल ही में ऋतिक और सुजैन अपने बेटे ऋधान के स्पो‌र्ट्स डे फंक्शन में पहुंचे. वैसे दोनों अलग-अलग ही आए लेकिन फंक्शन के दौरान काफी देर तक साथ ही थे. काफी टाइम बाद ऐसा मौका आया जब दोनों साथ दिखे.

लास्ट इयर सुजैन, ऋतिक से अलग हो गईं थीं. इसके बाद से ही वे दोनों बच्चों के साथ एक अलग घर में रह रहीं हैं, ऋतिक इनसे दूर रहते हैं. लेकिन जैसे ही बच्चों की बात आती है तो फौरन साथ हो जाते हैं. इससे पहले भी ऋतिक अपने बर्थडे पर बच्चों के साथ टाइम स्पेंड करते स्पॉट किए गए थे. इसबार भी ऋतिक रोशन शिमला में अपनी शूटिंग से ब्रेक लेकर ऋधान के स्पो‌र्ट्स डे फंक्शन के लिए मुंबई आए. स्पोर्ट्स डे के साथ-साथ पेरेंटल मीटिंग में भी दोनों मौजूद थे. 

Saturday, February 1, 2014

Abhay Deol Favourite Food Makke Ki Roti Aur Sarson Ka Saag


पंजबी मुंडे बॉलीवुड एक्टर अभय दियोल को खाने में पसंद है मक्के की रोटी और सरसों का साग. वैसे भी सर्दियों में मक्के की रोटी और सरसों का साग खाने का अपना ही मजा है और फिर उसके साथ सफेद मक्खन और गुड़ भी हो तो क्या कहने.
अगर आपने अभी तक इस सीजन में सरसों को साग और मक्के की रोटी ना खाई हो तो अभी भी आपके पास टाइम है. अगर आप को इन दोनों में से कुछ भी ना बनाना आता हो तो टेंशन लेने की कोई भी बात नहीं है. हम आपके लिए लेकर आए हैं इन दोनों की आसान रेसेपीज.

Ingredients for Sarson ka Sag Recipe
  1. सरसों के हरे पत्ते -  500 ग्राम
  2. पालक - 150 ग्राम
  3. बथुआ - 100
  4. टमाटर-250 ग्राम
  5. प्याज-1ग्रेट किया हुआ
  6. हरी मिर्च-2-3
  7. अदरक- 2 इंच लम्बा टुकड़ा
  8. सरसों का तेल - 2 टेबलस्पून
  9. घी - 2 टेबल स्पून
  10. हींग- 2 - 3 पिंच
  11. जीरा- 1/2  टीस्पून
  12. हल्दी पाउडर- 1/4 टीस्पून
  13. मक्के का आटा- 1/4 कप
  14. लाल मिर्च पाउडर- 1/4 टीस्पून
  15. नमक- टेस्ट के अकार्डिंग (1 टीस्पून)
Make sarson ka saag this way
  1. सरसों, पालक और बथुआ के पत्तों को साफ करके अच्छी तरह दो-तीन बार साफ पानी से धोकर छलनी में रखे जिससे एक्स्ट्रा पानी निकल जाए. पत्तों को मोटा मोटा काट कर कुकर में डालें, एक कप पानी डाल कर उबालने रख दें. कुकर की एक सीटी आने के बाद गैस बन्द कर दें और प्रेशर खत्म होने दें.
  2. टमाटर, हरी मिर्च और अदरक को मिक्सी से बारीक पीस लें.
  3. कढ़ाई में तेल डाल कर गर्म करें. 2 चम्मच तेल डालकर मक्के के आटा हल्का ब्राउन होने तक भून कर कप में निकाल लीजिये.
  4. बचा हुआ तेल कढ़ाई में डाल कर गर्म करें, गर्म तेल में हींग, जीरा, प्याज डाल दें. हींग, जीरा और प्याज भुनने के बाद हल्दी पाउडर, टमाटर का पेस्ट और लाल मिर्च डाल कर, मसाले को तब तक भूने कि मसाला तेल ना छोड़ दे.
  5. कुकर से सरसों के पत्ते निकालें, ठंडा करें, और मिक्सी में दरदरा(मोटा) पीस लें.  अब भुने हुए मसाले में, पिसे हुए सरसों के पत्ते, पानी(जरूरत के हिसाब से), भुना मक्के का आटा और नमक डाल कर चमचे से अच्छी तरह से चलाकर मिला दें. सब्जी में उबाल आने के बाद 5-6 मिनिट तक धीमी आग पर पकने दें. सरसों का साग तैयार है
  6. सरसों के साग को बाउल में निकाल कर, ऊपर से बटर डालिए. गरमा गर्म सरसों के साग के साथ मक्के की रोटी, नान,पराठा और रोटी सर्व करिए.

चलिए अब देखते हैं कि कैसे बनती है मक्के की रोटी

Makke ki roti

Ingredients for makke ki roti
  1. मक्की का आटा -- 400 ग्राम
  2. नमक – टेस्ट के अकार्डिंग
  3. गर्म पानी
  4. मक्खन
Make make ki roti this way
  1. मक्की का आटा एक बर्तन में निकाल लें, आटे में नमक डालें और गर्म पानी से आटे को गूथ लें, आटे को 15-20 मिनिट के लिये रख दीजिये ताकि आटा फूल कर सेट हो जाए.
  2. गैस पर तवा गर्म होने के लिए रख दीजिए, जब तक तवा गर्म हो तब तक अच्छी तरह मसल मसल मसल कर आटे को मुलायम कर लीजिए. अब मीडियम साइज लोई लीजिए और हाथेलियों पर पानी लगाकर धीरे-धीरे दबाकर बढ़ा करके रोटी बना लीजिए.   
  3. इस रोटी को गर्म तवे पर डालिये, और निचली तरफ से सिकने पर कलछी की से पलट दीजिये. जब रोटी दूसरी ओर अच्छी तरह सिक जाए, तब कलछी से उठा कर गैस पर धीमी आग पर घुमा घुमा कर दोनों ओर ब्राउन चित्ती होने तक सेकिये.

गर्मा गर्म रोटी पर मक्खन लगाकर सरसों के साग के साथ सर्व करें. मक्के की रोटी के साथ सफेद मक्खन और गुड़ भी सर्व कीजिए. ये दोनों चीजें इसका टेस्ट और बढ़ा देंगी.