Showing posts with label bollywood movies. Show all posts
Showing posts with label bollywood movies. Show all posts

Monday, May 4, 2015

Emraan Hashmi, Vidya Balan's 'Hamari Adhuri Kahani'poster out

Vishesh Bhatt released the film's poster on Twitter and wrote, "Wake up! Here is the first official look of #HamariAdhuriKahani .@foxstarhindi"

Vishesh Bhatt, in one of his tweets, also announced that the film's trailer will be out today at 4 pm.
Mahesh Bhatt also shared the poster and tweeted, "A love story that will transcend time - the poster of #HamariAdhuriKahani @foxstarhindi"

'Hamari Adhuri Kahani' is directed by Mohit Suri and produced by Mahesh Bhatt under the banner Vishesh Films and Fox Star Studios. The film is touted to be an intense love story and is loosely based on the story of Bhatt's parents, Nanabhai Bhatt, Shirin Mohammad Ali and his stepmother.

This is Emraan and Vidya's third film together, after the 2011 hit 'Dirty Picture' and later an unsuccessful 'Ghanchakkar' in 2013. 'Hamari Adhuri Kahani' also stars Rajkummar Rao in a pivotal role.

'Hamari Adhuri Kahani' is slated to release on June 12, 2015.

Source: Latest Photos

Monday, April 6, 2015

Bollywood में फ‍िर लौटा विंटेज फैशन, जानें फ‍िल्‍मों में पुराने दौर की वापसी पर डिजायनर्स करते हैं क्‍या

Bollywood में फ‍िर लौटा विंटेज फैशन, जानें फ‍िल्‍मों में पुराने दौर की वापसी पर डिजायनर्स करते हैं क्‍या
विंटेज फैशन का दौर एक ऐसा दौर है जो कभी भी अपने पांव वापस किसी भी सदी में घुमा सकता है. वो भी हल्‍की-फुल्‍की आहट के साथ नहीं, बल्कि अपनी जबरदस्‍त धमक के साथ. अब इस विंटेज फैशन की बात बॉलीवुड से जुड़ी हो, फ‍िर तो इसकी गूंज और चमक के कहने ही क्‍या. गौर करिएगा कि एक बार फ‍िर ऐसा ही हुआ है बी-टाउन के गलियारे में. दरअसल बॉलीवुड का फैशन स्‍टेटमेंट इन दिनों फ‍िर ढल चला है विंटेज के खास साचे में. अब इसको लेकर चाहें तो बात कर लें फ‍िल्‍म 'लुटेरे' में अनुष्‍का के लुकर की, या फ‍िर 'Once Upon A Time in Mumbai' की. डिटेक्टिव ब्‍योमकेश बक्‍शी की, या फ‍िर 'बॉम्‍बे वेलवेट' की. बेहद खूबसूरती के साथ पूराने दशक के फैशन को 21 सेंचुरी में एक बार फ‍िर एंट्री मिली है. इसको लेकर खास और बड़ी बात ये है कि इस विंटेज फैशन के कमबैक करने का सारा श्रेय जाता है इनको मेनटेन करने वाले डिज़ायनर्स को. इसी का एक अंदाज विंटेज कपड़ों के जरिए रैम्‍प पर भी नजर आता है. आइए बॉलीवुड के डिजाइनर्स की जुबानी जानें कितना आसान या फ‍िर मुश्किल होता है पुराने दौर के कपड़ों को आज के दौर में डिजाइन करना. 

Source: Fun Facts 
View here:  Auto News  and Tech News
 

Friday, March 21, 2014

Birthday spacial love stories of rani mukherjee

Birthday spacial- रानी मुखर्जी: एक परी की प्रेम कथायेंरानी मुखर्जी ने बॉलिवुड में एक लंबी इनिंग्‍स खेली है. सक्‍सेज और फेलियर दोनों को देखा है और अपने काम के दम पर अपनी पहचान बनाई है. एक फिल्‍मी फेमिली को बिलांग करने के बावजूद रानी ने कभी इस फील्‍ड में आगे बढ़ने के बारे में नहीं सोचा था. वो खुद कहती हैं कि वो कॉलेज के बाद अपने फ्यूचर के बारे में सोच रही थीं जब अचानक उन्‍हें एक बांग्‍ला फिल्‍म बियार फूल का ऑफर मिला और उसके बाद उन्‍होंने अपनी फर्स्‍ट हिंदी फिल्‍म राजा की बरात एक्‍सेप्‍ट की. एक बार इस फील्‍ड में आने के बाद उन्‍होंने इसी डायरेक्‍शन में मजबूती से आगे बढ़ने का डिसीजन लिया.

Rani Mukherjee and Abhishek Bachchan

इसके बाद तो उन्‍होंने अपने को सक्‍सेजफुल करने की कसम खाली और साथिया, युवा, कुछ कुछ होता है, बंटी बबली, लागा चुनरी में दाग, कभी अलविदा ना कहना, ब्‍लैक, वीरजारा और हमतुम जैसी एक के बाद एक कमाल फिल्‍में दीं. इंट्रस्‍टिंग

ली इनमें से ज्‍यादातर उन्‍होंने अभिषेक बच्‍चन के साथ की. अभिषेक ने खुद कई बार कहा है कि वो रानी के साथ एक स्‍पेशल बॉन्‍डिंग शेयर करते हैं, वो उनकी स्‍पेशल फ्रेंड हैं और रानी बेहद इंटेलिजेंट हैं. दोनों को अक्‍सर साथ साथ देखा भी गया. ऐसे में ये कहा गया कि रानी और अभिषेक के बीच जबरदस्‍त अफेयर चल रहा है. ये वो दौर था जब करिश्‍मा कपूर से ब्रेकअप के बाद अभिषेक टूटे हुए और अकेले थे. रानी भी सिंगल थीं और उनकी अच्‍छी फ्रेंड भी जाहिर था दोनों एक दूसरे का स्‍ट्रांग सर्पोट बन गए. हालाकि दोनों ने कभी अपने रिलेशन को एक्‍सेप्‍ट नहीं किया लेकिन उनके बीच की कमेस्‍ट्री और बच्‍चन फेमिली में रानी का जिस तरह वेलकम होता था उससे लगा कि जल्‍दी रानी मिसेज बच्‍चन बन जायेंगी लेकिन हर फेरी टेल की हैप्‍पी एंडिंग नहीं होती अभिषेक की लाइफ में ऐश्‍वर्या रॉय की एंट्री हुई और रानी खामोशी से आउट हो गयीं. यहां तक कि रानी को अभिषेक और ऐश्‍वर्या की शादी में इनवाइट भी नहीं किया गया जिसका रानी को हमेशा अफसोस रहा पर वो खामोश रहीं...

Thursday, March 13, 2014

Who Will Win Ganguly Vs SRK Match

कभी बॉलिवुड के किंग शाहरुख खान के बेहद क्लोज रहे इंडियन क्रिकेट के प्रिंस सौरव गांगुली आज उनके कंपटीटर बन कर खड़े हैं आखिर ये कौन सी बैटल फील्ड है जहां दोनों हैं आमने सामने.
जब शाहरुख खान ने इंडियन प्रीमियर लीग में अपनी टीम कोलकता नाइट राइडर्स ली थी तो सौरव गांगुली उसका सबसे ब्राइट और इंर्पोटेंट फेस थे और IPL के दो सीजन तक वही टीम को रिप्रेजेंट करते रहे पर उसके बाद बादशाह ने महाराज के नाम से फेमस इस स्टार प्लेयर को डम्प कर दिया और दोनों के बीच डिस्टेंस आ गया. बाद में सौरव सहारा इंडिया की टीम पुणे वॉरियर से भी जुड़े और शाहरुख ने कहा भी कि उन्होंने और उनकी टीम ने कभी भी सौरव को हृयूमिलिएट करना नहीं चाहा, लेकिन उनके बीच का टेंशन कभी खत्म नहीं हुआ भले ही दोनों ने पब्लिकली कुछ ना कहा हो.

अब इस डिस्‍प्‍यूट को सामने आने का एक नया तरीका मिल गया है. शाहरुख पहले ही जाहिर कर चुके थे कि वो फुटबॉल टीम ओन करना चाहते हैं वहीं सौरव का भी फुटबॉल क्रेज कोई छुपी हुई बात नहीं है. इनफैक्ट प्रोफेशनल क्रिकेटर बनने से पहले सौरव बेहतरीन फुटबॉलर ही थे. ऐसे में जब बात Ganguly Vs SRKआयी सितंबर नवंबर में होने वाली आईएमजी रिलायंस इंडियन फुटबॉल सुपर लीग में खेलने के लिए अपनी टीम को ओन करने की तो गांगुली अपना दावा पेश करने से कैसे पीछे रह सकते थे. उन्होंने कोलकता की टीम ओन करने के लिए अपना क्लेम सामने रखा, बल्कि सुनने में आया है कि इस सिलसिले में वो ऑल इंडिया फुटबॉल फेडेरेशन के चीफ प्रफुल्ल पटेल से मीटिंग भी कर चुके हैं. गांगुली किसी कीमत पर कोलकाता फ्रेंचाइजी टीम को हासिल करना चाहते हैं.

दूसरी तरफ शाहरुख खान भी कोलकाता की टीम के लिए अपना क्लेम कर रहे हैं वो क्रिकेट टीम की तरह फुटबाल में भी कोलकाता से ही अपनी फ्रेंचाइजी लेना चाहते हैं. AIFF के वाइस प्रेसिडेंट दत्‍ता ने कंफर्म किया है की शाहरुख कोलकाता फ्रेंचाइजी ले ने में इंट्रेस्‍टेड हैं. वैसे कोलकाता के अलावा बैंगलोर, चेन्नई, देहली, गोवा, गुवाहाटी, कोच्ची और मुंबई कुल नौ टीमें इस लीग में होंगी. कोलकाता के लिए सौरव गांगुली सबसे स्ट्रांग कंटेंडर हैं. शाहरुख के साथ साथ कुछ और नाम भी हैं जिन्होंने टीम के लिए अपनी दावेदारी पेश की है जिनमें जॉन अब्राहम, सुनील गावस्कर का प्रोफेशनल मैनेजमेंट ग्रुप और जिंदल स्टील्स के नाम शामिल हैं. लेकिन इस सारे मामले को शाहरुख वर्सेस सौरव गांगुली के तौर पर ही देखा जा रहा है. अब सारे सर्पोटस लवर देखना चाहते हैं कि इस मामले में कौन बाजी मारता है प्रिंस ऑफ कोलकाता सौरव गांगुली या फिर किंग ऑफ बॉलिवुड शाहरुख खान. 

Monday, March 10, 2014

I Am Not A Woman Director Says Nandita Das

वोमेन रिलेटेड इश्यूज को उठाने के लिए फेमस सोशल एक्टिविस्ट और एक्ट्रेस नंदिता दास महसूस करती हैं कि लेडीज अब भी पॉवरफुल नहीं हैं.
नंदिता दास को लगता है कि वोमेन अपने डेली रुटीन में स्टीरियो टाइप बिलीव्स को फेस करती हैं. उन्होंने कहा कि जब वह 2008 में हिंदी पॉलिटिकल थ्रिलर फिल्म ‘फिराक’ का डायरेक्शन  कर रही थीं तब उन्हें इस टिपिकल माइंडसेट को फेस करना पड़ा था. एक लेडी जब भी उन बैरियर्स को तोडऩे की कोशिश करती है तो उसे इसका सामना करना पड़ता है। 44 साल की नंदिता दास ने कहा कि ‘फिराक’ की मेकिंग के समय बहुत लोग मुझसे पूछते थे कि कैसे एक वोमेन डायरेक्टर हो सकती है. लेकिन जब आप डायरेक्शन करते हैं तब आपको यह नहीं लगता है कि आप औरत हैं या नहीं.  

Deepika Padukone Opens Her Heart About Ranveer Singh

जब से दीपिका पादुकोण ने फ़िल्म 'गोलियों की रासलीला राम-लीला' में रणवीर सिंह के साथ काम किया है तभी से मीडिया में दोनों की कथित नज़दीकियों की चर्चा ज़ोरों पर है.
जब दीपिका से इस दोस्ती पर प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने कहा, "मैं अभी कोई भी फ़ैसला जल्दबाज़ी में नहीं लेना चाहती. मेरे जैसी युवा लड़की के लिए बहुत ज़रूरी है कि वह किसी को पहले अच्छी तरह से जान ले. शायद इसलिए भी ये अहम है क्योंकि मैं दोबारा अपना दिल नहीं तुड़वाना चाहती. इसलिए किसी शख़्स को अपनी ज़िंदगी का हिस्सा बनाने से पहले उसे परखना बहुत ज़रूरी है."

रणबीर से थी नज़दीकीदीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की कथित नज़दीकियों की चर्चा ज़ोरों पर है.

दरअसल इससे पहले दीपिका की अभिनेता रणबीर कपूर से नज़दीकियों की बहुत ख़बरें थीं और करण जौहर के चैट शो 'कॉफ़ी विद करण' में दीपिका ने रणबीर के प्रति अपनी चाहत को क़बूल भी किया था. लेकिन अब ये दोनों अलग हो चुके हैं.

दीपिका ने ये भी माना कि उनके लिए किसी के साथ रिलेशनशिप में रहना बेहद अहम है.

'रिलेशनशिप बेहद अहम'दिल्ली में एक मीडिया हाउस द्वारा आयोजित कॉन्क्लेव में उन्होंने कहा, "मेरे लिए रिलेशनशिप बड़ी अहम है. मुझे क्या ज़्यादातर महिलाओं को संपूर्णता का अहसास तभी होता है जब वे किसी रिलेशनशिप में होती हैं. लेकिन इसका सही और मुकम्मल होना ज़रूरी है. अगर आप ग़लत रिलेशनशिप में हों तो ये आपको कहीं का नहीं छोड़ेगी."

दीपिका पादुकोण ने माना कि वह दिमाग़ से नहीं बल्कि दिल से फ़ैसले लेती हैं.

साल 2013 के लिहाज़ से दीपिका बॉलीवुड की सबसे कामयाब अभिनेत्री रहीं. उन्होंने 'रेस-2', 'राम-लीला', 'चेन्नई एक्सप्रेस' और 'ये जवानी है दीवानी' जैसी सुपरहिट फ़िल्में दीं. इन सभी फ़िल्मों ने सौ करोड़ रुपए से ऊपर का कारोबार किया.

Source: Bollywood News in Hindi

Monday, February 24, 2014

Salmans Being Filmi Productions To Present Nitin Kakkar Filmistaan

जीहां अगर सारे निगोशिएसंस प्रॉपर तरीके से हुए तो सलमान के बींइंग फिल्मी प्रोडेक्शंस के बैनर में आने वाली फर्स्‍ट फिल्‍म होगी अवॉर्ड विनिंग नितिन कक्कर डायरेक्टेड मूवी फिल्मिस्तान.
डायरेक्‍टर नितिन कक्कर की फिल्म 'फिल्मिस्तान' फर्स्‍ट फिल्म होगी जिसे सलमान खान प्रोड्क्शन हाउस 'बीइंग फिल्मी प्रोड्क्शंस' प्रेजेंट करेगा. 'फिल्मिस्तान'  की शूटिंग राजस्थान के बीकानेर में अप्रैल 2012 में की गई थी. इस फिल्म का अक्टूबर 2012 में सेवेंटींथ बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में प्रीमियर हुआ था. इस फिल्म  को स्पेशल जूरी मेंशन भी मिला था. 'फिल्मिस्तान' के लिए इसके डायरेक्टर को केरला के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल और जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर का अवॉर्ड भी दिया गया था. लास्ट इयर फिल्म ने हिंदी फीचर फिल्म कैटेगरी में नेशनल अवॉर्ड भी जीता था.

फिल्म के डायलॉग राइटर शारिब हाश्मी इस फिल्म में लीड रोल भी प्ले कर रहे हैं. वैसे कुछ र्सोसेज ने बताया है कि यूटीवी की 2013 से फिल्म मेकर्स से बात चल रही थी और उन्होंने इस साल जनवरी में इस कोलेब्रेशन की अनाउंसमेंट की थी. सलमान खान के प्रोड्क्शन हाऊस से भी बात चल रही है लेकिन अभी डील फाइनल नहीं हुई है. 'फिल्मिस्तान' एक एंबीशियस एक्टर की स्टोरी है जो एक किडनैप के चलते पायरेटेड हिंदी फिल्मों की स्मगलिंग करने वाले लोगों के बीच फंस जाता है. पता चला है कि श्रंगार फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड, यूटीवी और बीइंग फिल्मी प्रोड्क्शंस ज्वाइंटली सैटेलाइट पिक्चर्स की इस फिल्म को प्रेजेंट करेंगे. 

Friday, February 21, 2014

Jolly LLB Director Accuses Of Molestation

फिल्म ‘जॉली एलएलबी’ के डायरेक्ट‍र सुभाष कपूर पर जर्नलिस्ट टर्न एक्ट्रेस गीतिका त्यागी ने सैक्सुअल एक्स‍प्लॉयटेशन का एलिगेशन लगाया है.
गीतिका ने सुभाष के रिग्रेट करने का गुपचुप तरीके से एक वीडियो बनाया था, जिसमें एक साल पुराने इंसीडेंट के लिए उन्हें सॉरी कहते हुए देखा जा सकता है. फिल्म ‘वन बाई टू’ और ‘व्हाट द फिश’ में नजर आ चुकी गीतिका ने इस वीडियो को अपने ट्विटर पेज पर शेयर किया है. 31 मिनट के इस वीडियो में गीतिका और सुभाष झगड़ते हुए दिख रहे है. इसमें सुभाष की वाइफ डिंपल खरबंदा और गीतिका के ब्वायफ्रेंड और अजुर्न कपूर स्टारर फिल्म ‘औरंगजेब’ के डायरेक्टर अतुल सभरवाल को भी देखा जा सकता है. सुभाष अपने किए की माफी मांगते हुए कह रहे हैं, पिछले वन एण्ड हॉफ इयर में ऐसा एक भी दिन नहीं बीता जब उन्होंने उस इंसीडेंट के बारे में न सोचा हो. वो कह रहे हैं कि उन्होंने अपनी पूरी जिंदगी में ऐसी कोई हरकत नहीं की है, लेकिन गीतिका के साथ इस इंसीडेंट के लिए वो सॉरी फील करते हैं.

वीडियो में गीतिका को रोते और डायरेक्टर पर चिल्लाते हुए सुना जा सकता है. वह कह रही हैं कि इस घटना के बाद से वह किसी मैन पर बिलीव नहीं कर पाई हैं. इसके बाद गीतिका ने सुभाष को जोरदार थप्पड़ मारा. वीडियो में सुभाष की वाइफ अपने बेटे के फ्यूचर को लेकर कंसर्न शो कर रही हैं. गीतिका ने कहा इस इंसीडेंट के बाद से सुभाष ने उनका फोन उठाना और एसएमएस का जवाब देना बंद कर दिया था. उन्होंने क्लियर किया कि यह कास्टिंग काउच का केस नहीं था. दोनों के एक दूसरे से फेमिली रिलेशन हैं और यह ब्रीचिंग ऑफ फेथ जैसा है. उन्होंने ट्विटर पर सभरवाल को थैंक्स किया, जिन्होंने वीडियो को पब्लिक करने के लिए उन्हें इनकरेज किया. सभरवाल ने भी उनका सर्पोट करने का प्रॉमिस किया है.   

When Sunny Leone Almost Got Choked

फिल्म टीना और लोलो की शूटिंग के दौरान सनी लियोन के साथ एक ऐसा एक्सिरडेंट हुआ कि उनके मुंह से भी निकला होगा जान बची तो लाखों पाए. इस बीच पता चला है कि इसी फिल्म के सेट पर करिश्मा तन्ना का भी एक्सिडेंट हो गया है.
सनी लियोन और फिल्म के कोएक्टर दीपक तिजोरी को एक एक्शन सीन शूट करना था इस सीन में दीपक को सनी को उनकी नेक से पकड़ना था. दीपक सीन में इस कदर डूब गए कि उन्हें  फील ही नहीं हुआ कि उन्होंने सनी की नेक को इतना टाइटली पकड़ लिया है कि ऑलमोस्ट दम घुटने वाला है. र्सोसेज का कहना है कि शूट के दौरान सनी का बैलेंस बिगड़ा और अनजाने में दीपक की सिचुएशन कंट्रोल करते हुए सनी की नेक पर पकड़ काफी ज्यादा टाइट हो गयी. थैंक गॉड सनी के एक्सप्रेशन देख कर एक्शन डायरेक्टर को गड़बड़ का अहसास हुआ और उन्होंने कट कह कर सिचुएशन कंट्रोल की.

जब दीपक को इस बात का पता चला और अपनी मिस्टेक एहसास हुआ, उन्होंने सनी से सॉरी कहा. र्सोसेज के अकॉर्डिंग सनी काफी देर तक पेन से बेहाल रहीं. वैसे इस फिल्म पर एक्सीडेंटस का सिलसिला काफी पहले से चला आ रहा है और लगातार जारी है. पहले भी सनी अपनी कोएक्ट्रेस करिश्मा तन्ना के साथ स्टंट करते हुए इंजर्ड हो चुकी हैं. अब फिर एक एक्सींडेंट हुआ है जिसमें सनी के साथ एक दूसरा एक्शन सीन करते हुए इस बार करिश्मा इंजर्ड हो गयी हैं. 'टीना और लोलो' के अलावा सनी की फिल्म 'रागिनी एमएमएस 2' भी रिलीज होने वाली है. हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हुआ है और 'रागिनी एमएमएस 2' के एक सांग के लॉन्च के लिए सनी ने मलेशिया से मुंबई र्टैवल किया था वो भी 'टीना और लोलो' के डायरेक्टर के एक्सपेंस पर. 

Wednesday, February 19, 2014

PIL In Court On Sanjay Dutt Parole Extensions

संजय दत्त की पैरोल थर्टी डेज और बढ़ा दी गई है. इस डिसीजन के अगेंस्ट मुंबई हाईकोर्ट में एक PIL फाइल हुई है. महाराष्ट्र में अपोजीशन पार्टीज ने इसे मेंबर पार्लियामेंट प्रिया दत्त का इंफ्ल्युएंस बताते हुए पैरोल की इन्वेस्टिगेशन की डिमांड भी की है.


मुंबई बम ब्लास्ट से जुड़े इललीगल आर्म्स पजेशन के केस में सजा काट रहे संजय दत्त की पैरोल एक मंथ के लिए और बढ़ा दी गई है. उन्होंने वाइफ मान्यता की इलनेस का रीजन बता कर पैरोल डयूरेशन बढ़ाने की डिमांड की थी. पर इससे एक बार फिर हड़कंप मच गया है. करीब दो महीने से पैरोल पर चल रहे संजय को 21 फरवरी को यरवदा जेल लौटना था पर उन्होंने अपनी पैरोल में एक मंथ का एक्सटेंशन और ले लिया है यानि अब वो 21 मार्च तक पैरोल पर अपने घर पर रहेंगे. इस बात को लेकर तमाम अपोजीशन पार्टीज ने मोर्चा खोल दिया है इन पार्टीज का कहना है कि क्योंकि संजय दत्त की सिस्टर प्रिया कांग्रेस पार्टी की MLA हैं इसलिए संजय को अनड्यू अडवांटेज मिल रहा है. इस बारे में इन्वेस्टिगेशन करने के लिए मुंबई हाई कोर्ट में PIL भी फाइल की गयी है.

मान्यता का जनवरी में परेल मुंबई के ग्लोबल अस्पताल में ऑपरेशन हुआ था. वाइफ की देखभाल के लिए संजय ने लगातार सेकेंड टाइम पैरोल बढ़ाने के लिए यरवदा जेल एडमिनिस्ट्रेशन से रिक्वेस्ट की थी. जेल ऑफीशियल्स ने बताया कि मुंबई पुलिस से रिपोर्ट मिलने के बाद संजय की पैरोल 21 मार्च तक बढ़ा दी है. वैसे उन्होंने ये भी क्लियर किया की लॉ के अकॉर्डिंग इस साल संजय की यह लास्ट पैरोल होगी. लास्ट टाइम भी उनकी पैरोल बढ़ाए जाने पर काफी बबाल हुआ था. सुप्रीम कोर्ट ने लास्ट इयर आर्म्स एक्ट के अंडर कल्पिट मानते हुए संजय को पांच साल की सजा सुनाई थी. वह पहले ही 18 मंथ जेल में गुजार चुके थे और अब बाकी बची 42 मंथ की सजा काट रहे हैं. खुद के इलाज के लिए भी संजय दत्त फरलो लीव लेकर एक महीने जेल से बाहर रह चुके हैं.

Monday, February 17, 2014

Bollywood Debut Of Kapil Sharma

टीवी पर कॉमेडी के बड़े स्टार कपिल शर्मा यशराज फिल्मस की कॉमेडी थ्रिलर मूवी बैंक चोर से अपना बॉलिवुड डेब्यु करने जा रहे हैं.
हाल ही में यशराज फिल्म्स ने अपने लेटेस्ट  प्रोजेक्ट के लिए कपिल से कांटेक्ट किया था और इसके साथ ही उन्होंने YRF के साथ तीन फिल्मों के कांट्रेक्ट पर साइन कर दिया है. प्रोडेक्शन हाउस के एक क्लोज र्सोस के अकॉर्डिंग 'बैंक चोर' वो फर्स्ट मूवी होगी जिसके साथ कपिल का डेब्यु् होगा. बाकी की दो फिल्मों के बारे में अभी डिटेल्स फाइनल होने हैं. कपिल ने कंपनी के टैलेंट मैनेजमेंट विंग को भी ज्वाइन किया है जो कि सेलिब्रिटी एन्डोर्समेंट और फिल्म्स हैंडल करते हैं.

कपिल अपने बॉलीवुड डेब्यू को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. उनका कहना है कि उनके पास खुश होने के एक से ज्यादा रीजन हैं, एक तो वो यशराज बैनर से लॉन्च कर रहे हैं दूसरे वो हमेशा से थ्रिलर पसंद करते हैं और उनकी डेब्यु फिल्म एक थ्रिलर कॉमेडी है ये उनकी खुशी को दुगना कर रही है. फिल्म की स्क्रिप्ट भी उन्हें काफी अच्छी लगी है. स्टैंडअप कॉमेडी से पहले सीरियस थियेटर कर चुके कपिल एक बार फिर एक्टिंग के लिए रेडी हैं. 

Thursday, February 13, 2014

Alok Nath The Sanskaari Rapper

बाबूजी कहे जाने वाले आलोकनाथ दे रहे हैं वेलेंटाइन ज्ञान, कौन बन सकता है बाला साहब ठाकरे और आलिया की क्या है आशंका. पढ़िए मुंबई डायरी.
अपनी चरित्र भूमिकाओं के चलते ‘बाबूजी’ के तौर पर मशहूर आलोक नाथ इस वैलेंटाइन डे पर एक 'संस्कारी' रैपर के रूप में दिखाई देंगे. अलोक नाथ एनिमेटेड चरित्रों को सलाह देते हुए देखे जा सकेंगे कि कैसे मनाया जा सकता है संस्कारी वैलेंटाइन डे. अलोक नाथ लड़कियो के साथ नाचते हुए दिखेंगे.

ख़बरों के मुताबिक़ अलोक नाथ का मानना है वैलेंटाइन डे सिर्फ गर्ल फ्रेंड के लिए नहीं है बल्कि पत्नी, दोस्त या परिवार वाले किसी के साथ भी बनाया जा सकता है इसलिए यह वीडियो बड़े ही मज़ाकिया अंदाज़ में होगा . आलोकनाथ कुछ समय पहले तक ट्विटर पर चुटकुलों के केंद्र में थे. इस पर उनमें नाराज़गी भी थी लेकिन वे कहते हैं कि अब उन्हे इसकी आदत पड़ गई हैं.
Anil Kapoor to play Bal Thackrey
अनिल कपूर बनेंगे बाला साहब ठाकरे !
सरकार और सरकार राज में अमिताभ बच्चन ने शिवसेना प्रमुख बाला साब ठाकरे से प्रभावित किरदार निभाया था. अख़बारों में अब ये ख़बरें हैं कि अनिल कपूर ऐसा ही किरदार निभाने जा रहे है संजय गुप्ता कि अगली फ़िल्म "मुम्बई सागा" में. रिपोर्टें बताती हैं कि हुसैन ज़ैदी ने कहानी लिखी है और फ़िल्म के डायलॉग मिलाप ज़वेरी के हैं. प्रशांत पाण्डेय जिसने अमिताभ बच्चन की सरकार राज का स्क्रीप्ले लिखा था वही रोबिन भट्ट के साथ मिलकर इस फ़िल्म का स्क्रीनप्ले लिख रहे है.

आलिया भट्ट नहीं कर पाएंगी पापा के साथ कामAlia Bhatt love to work with her father
अभिनेत्री आलिया भट्ट कहती हैं कि वह अपने पिता फिल्मकार महेश भट्ट के निर्देशन में काम करना पसंद करेंगी लेकिन उन्हें नहीं लगता कि ऐसा हो पाएगा. आलिया ने फिल्म स्टूडेंट ऑफ द इयर' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी, जिसमें उनके सहकलाकार नवोदित अभिनेता वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा थे.

वरुण धवन की दूसरी फिल्म `मैं तेरा हीरो`का निर्देशन उनके पिता डेविड धवन कर रहे हैं लेकिन आलिया को संदेह है कि उन्हें अपने पिता के निर्देशन में काम करने का मौका कभी मिलेगा, भले यह उनकी दिली तमन्ना हो.

Source: Bollywood News in Hindi & Movie Review 

Salman And Katrina Share Great Chemistry Even Today

जीहां अगर हालात को देखें तो यही लगता है कि सलमान खान और कैटरीना कैफ आज भी एक दूसरे के लिए काफी स्ट्रांग इमोशंस रखते हैं. 

कैटरीना कैफ के दिल में आज भी दबंग सलमान खान के लिए गहरा प्यार है. हाल ही में एक अवार्ड फंक्शन के मौके पर सलमान ने फिल्ममेकर और चैट शो 'कॉफी विद करन' के होस्ट करन जौहर की नकल की. सलमान ने करन के ही स्टाइल में कई क्वेश्चन किए जिसमें से एक सवाल था कि कैटरीना को करन ऑनेस्टी मीटर पर रेट करें करन ने कैट को काफी लो मार्किंग की जिस पर सलमान ने उन्हें ज्यादा मार्कस देने के लिए कहा.

इस बारे में जब कैटरीना से पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘सलमान की हम हमेशा रेस्पेक्ट करते हैं.’ एक समय में कैटरीना और सलमान की जोड़ी को बॉलीवुड की हॉट जोड़ी समझा जाता था. लेकिन रणबीर कपूर के लिए कैटरीना ने सलमान का साथ छोड़ दिया था. सलमान कैट से शादी करना चाहते थे लेकिन अपने करियर के की खातिर वो मैरिज से बचना चाह रही थीं. कितनी अजीब बात है जिस बंधन में बंधने से बचने के लिए उन्होंने सलमान का साथ छोड़ा उसी रिश्ते को एक्सेप्ट करने के कारण बताया जा रहा है कि उनके और रणबीर के बीच प्राब्लम्स आ रही हैं.

Tuesday, February 4, 2014

Rohit Shetty Is Not Interested In Chennai Express Sequal


शाहरुख़ ख़ान अभिनीत और रोहित शेट्टी निर्देशित फ़िल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' ने ज़बरदस्त कामयाबी अर्जित की और बॉक्स ऑफ़िस विशेषज्ञों के मुताबिक़ दो सौ करोड़ रुपए से ऊपर का कारोबार किया.
लेकिन निर्देशक रोहित शेट्टी को इसका सीक्वल बनाने में कोई दिलचस्पी नहीं है. ऐसे में जब 'धूम', 'कृष' समेत तमाम हिट फ़िल्मों के सीक्वल बन रहे हैं, तो क्या 'चेन्नई एक्सप्रेस' के साथ भी यही फ़ॉर्मूला दोहराया जाएगा.

जब रोहित शेट्टी से ये सवाल पूछा गया तो वो बोले, "फ़िल्म के सीक्वल की कोई योजना नहीं है. फ़िल्म की कहानी अपने आप में संपूर्ण थी और इसमें सीक्वल की कोई गुंजाइश नहीं बचती."

लेकिन रोहित ने बताया कि फ़िल्म के कलाकार और निर्माता शाहरुख़ ख़ान के साथ ज़रूर उनकी आगे फ़िल्म करने की योजना है. मुंबई में टीवी रियलिटी शो 'ख़तरों के खिलाड़ी' से जुड़ी एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस में रोहित बोले, "शाहरुख़ अब मेरे बेहतरीन दोस्त बन चुके हैं. एक तरह से परिवार का हिस्सा बन चुके हैं."

उन्होंने आगे कहा, "शाहरुख़ के साथ काम करने का अनुभव बेहतरीन रहा. उनसे काफ़ी कुछ सीखने को मिला. हम फिर से साथ काम करेंगे और ये भी एक संपूर्ण मसाला मनोरंजक फ़िल्म होगी."

रोहित शेट्टी इस दफ़ा ख़तरों के खिलाड़ी को शो को होस्ट करेंगे जिसे उनसे पहले प्रियंका चोपड़ा और अक्षय कुमार जैसे सितारे होस्ट कर चुके हैं. ख़बर है कि रोहित को इसके लिए करोड़ों की फ़ीस ऑफ़र की गई है.

अजय देवगन के साथ वापसी
बॉलीवुड जगत में शाहरुख़ और रोहित शेट्टी की नई दोस्ती चर्चा का विषय है क्योंकि इससे पहले उनकी अजय देवगन के साथ दोस्ती ख़ासी मशहूर रही है और दोनों 'गोलमाल' सिरीज़, 'बोल बच्चन' और 'सिंघम' जैसी फ़िल्मों में साथ काम कर चुके हैं.

 शाहरुख़ और अजय देवगन के रिश्तों में उस समय तल्खी आ गई थी जब अजय देवगन की फ़िल्म 'सन ऑफ़ सरदार' और शाहरुख़ ख़ान की फ़िल्म 'जब तक है जान' साल 2012 में एक ही दिन रिलीज़ हुई थीं और अजय देवगन ने शाहरुख़ ख़ान और यशराज बैनर पर अपने प्रभाव का इस्तेमाल करके ज़्यादा से ज़्यादा सिनेमाघरों में कब्ज़े का आरोप लगाया था.

ऐसे में जब उनके क़रीबी दोस्त रोहित शेट्टी ने शाहरुख़ ख़ान की फ़िल्म निर्देशित करने का फ़ैसला किया था तब सबको हैरत हुई थी.

लेकिन रोहित अब भी अजय देवगन के बेहद नज़दीक हैं और वो उनके साथ 'सिंघम-2' पर काम कर रहे हैं. 'सिंघम-2' में करीना कपूर की भी मुख्य भूमिका है. और इसको पूरा करने के बाद वो शाहरुख़ के साथ अपनी अगली फ़िल्म पर काम शुरू करेंगे.

 Source: Bollywood News in Hindi & Movie Review in Hindi

Monday, February 3, 2014

Shah Rukh Is Now Part Of Family Says Rohit Shetty

चेन्नई एक्सप्रेस क्या हिट हुई बालिवुड में कई रिलेशंस की इक्वेशन ही चेंज होती नजर आ रही है. फिल्म के डायरेक्टर रोहित शेट्टी की शाहरुख खान के साथ बढ़ती फ्रेंडशिप अजय देवगन से उनके रिलेशन को टफ चैलेंज दे सकती है.
फिल्म डायरेक्टर रोहित शेट्टी का कहना है कि सुपरस्टार शाहरुख खान उनके लिए फेमिली मेंबर  जैसे हैं. दोनों के बीच बढ़ती फ्रेंडशिप की बॉलीवुड में खासी चर्चा है. कहा जा रहा है कि इससे रोहित के अजय देवगन के साथ रिलेशन इफेक्ट हो सकते हैं क्योंकि अजय और शाहरुख की राइवलरी किसी से छिपी नहीं है.

रोहित शाहरुख को लेकर 'चेन्नई एक्सप्रेस' जैसी सुपरहिट फिल्म बना चुके हैं. वहीं अजय के साथ 'सिंघम-2' उनकी नाइंथ मूवी होगी. रोहित ने कहा, 'चेन्नई एक्सप्रेस' के बाद फिल्म इंडस्ट्री के साथ मेरे रिलेशन में कोई खास चेंज नहीं आया है. लेकिन मैंने शाहरुख के रूप में एक अच्छा फ्रेंड और फेमिली मेंबर ढूंढ लिया है.’ अभी रोहित फिल्हाल शाहरुख के साथ दूसरी फिल्म पर काम नहीं कर रहे हैं, लेकिन नयूज है कि दोनों एक मराठी फिल्म की स्क्रिप्ट पर साथ काम कर रहे हैं. इसे दोनों एक साथ प्रोड्यूस करेंगे. 

Ranveer Love To Work Under Aditya Chopra Direction

हालाकि रनवीर सिंह ने इस न्यूज को गलत बताया है कि आदित्य चोपड़ा उन्हे लेकर फिल्म डायरेक्ट करने जा रहे हैं लेकिन वो चाहते हैं की ऐसा हो जाए तो उन्हें खुशी होगी.
रणवीर सिंह ने फिल्ममेकर आदित्य चोपड़ा के डायरेक्शन में काम करने की विश शो की है. खबर आ रही थी कि आदित्य एज डायरेक्टर अपनी नेक्‍स्‍ट फिल्म में रनवीर को साइन करने वाले हैं लेकिन रनवीर ने इससे इन्कार किया है. बकौल रणवीर, ‘यह सच नहीं है कि मैं उनके साथ काम कर रहा हूं. लेकिन उनके डायरेक्शन में काम करना मेरे लिए ड्रीम कम ट्रू जैसा है.’

रणवीर ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म ‘बैंड बाजा बारात’ से की थी. उनकी दूसरी फिल्म ‘लेडीज वर्सेज रिकी बहल’ भी यशराज बैनर की ही थी. उनकी आने वाली दोनों फिल्मों ‘गुंडे’ और ‘किल दिल’ का प्रोडेक्शन भी यशराज बैनर ही कर रहा है. 

Sussanne And Hrithik Met In Sons Sports Day

भले ही ऋतिक रोशन और सुजैन खान अलग हो गए हैं, लेकिन दोनों अच्छे पेरेंटस होने की रिस्पांसिबिलिटी पूरी करने से पीछे नहीं हटते हैं.
सुजैन खान ने अपने ब्रदर जायद और उनकी वाइफ के साथ डांसिंग पार्टी करते हुए भले ही ये प्रूव कर दिया हो कि वो ऋतिक रोशन से अलग हो कर खुश हैं लेकिन इसका ये मतलब नहीं है कि वो एक मदर होने की रिस्पांसिबिलिटी भूल गयी हैं. हाल ही में ऋतिक और सुजैन अपने बेटे ऋधान के स्पो‌र्ट्स डे फंक्शन में पहुंचे. वैसे दोनों अलग-अलग ही आए लेकिन फंक्शन के दौरान काफी देर तक साथ ही थे. काफी टाइम बाद ऐसा मौका आया जब दोनों साथ दिखे.

लास्ट इयर सुजैन, ऋतिक से अलग हो गईं थीं. इसके बाद से ही वे दोनों बच्चों के साथ एक अलग घर में रह रहीं हैं, ऋतिक इनसे दूर रहते हैं. लेकिन जैसे ही बच्चों की बात आती है तो फौरन साथ हो जाते हैं. इससे पहले भी ऋतिक अपने बर्थडे पर बच्चों के साथ टाइम स्पेंड करते स्पॉट किए गए थे. इसबार भी ऋतिक रोशन शिमला में अपनी शूटिंग से ब्रेक लेकर ऋधान के स्पो‌र्ट्स डे फंक्शन के लिए मुंबई आए. स्पोर्ट्स डे के साथ-साथ पेरेंटल मीटिंग में भी दोनों मौजूद थे. 

Thursday, January 30, 2014

Kareena Have No Interest In Being A Mother

प्रेग्नेंसी की ख़बरों पर करीना कपूर का जवाब, शूट के बाद कहां ग़ायब हो गए हैं आमिर ख़ान. जानिए सितारों की दुनिया से ख़बरें मुंबई डायरी में.
पिछले कुछ दिनों में मीडिया से करीना कपूर की दूरी ने एक शक़ को जन्म दिया. ऐसी अटकलें लगने लगी कि शायद करीना प्रेग्नेंट है. साड़ी में लिपटी करीना कपूर की कुछ तस्वीरों से इस बात को और भी हवा मिलती दिखाई दी. पर करीना ने इन बातों को नकारा कर स्थिति साफ़ की है. करीना कहती हैं कि वो अगले पांच साल तक माँ नहीं बनने का इरादा नहीं रखतीं और इस मसले पर उनके पति सैफ़ अली ख़ान पूरी तरह से उनके फ़ैसले के हक़ में हैं.

दरअसल ये बातें तब उठने लगीं जब करीना इस साल किसी भी अवार्ड समारोह में परफॉर्म करती नहीं दिखी. फिर क्या था मीडिया में करीना कपूर के गर्भवती होने की सुगबुगाहट होने लगी. करीना ने इस बात को भी साफ़ कर दिया है की वो एक अवार्ड में तभी परफॉर्म करती है जब उन्हें उसके लिए पैसे दिए जाये. साल 2014 में करीना 'सिंघम 2' की शूटिंग करेंगी जिसकी तैयारी के लिए वो अपने आपको पहले से ज्यादा फिट बनायेंगी.

कल्कि की चुप्पी
Kalki Kochlin
पति अनुराग कश्यप के साथ मतभेदों की ख़बर पर अभिनेत्री कल्कि कोचलिन चुप्पी साधे हुए हैं. मुंबई में एक फ़ैशन पत्रिका के लॉन्च पर पहुंची कल्कि से जब मीडिया ने जानना चाहा कि अनुराग कश्यप के साथ उनके रिश्ते किस तरह के हैं तो कल्कि ने कहा, "मुझे आपका सवाल सुनाई ही नहीं पड़ा."

जब दोबारा उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने फिर से उसे अनसुना करते हुए दूसरी तरफ़ मुंह कर लिया. वैसे इसी सप्ताह कल्कि का एक प्ले देखने के लिए अनुराग पहुंचे थे. लेकिन मीडिया में लगातार दोनों के संबंध सामान्य ना होने की ख़बरें आती रहीं हैं, जिसके पीछे अभिनेत्री हुमा क़ुरैशी और अनुराग कश्यप की नज़दीकियों को वजह बताया जा रहा है. हालांकि कल्कि ने मतभेद के लिए हुमा को ज़िम्मेदार मानने से साफ़ इनकार कर दिया.

आमिर फिर हुए ग़ायब
Aamir Khan
'सत्यमेव जयते' के दूसरे संस्करण को शूट करने के बाद आमिर ख़ान पर इसका इतना ज़्यादा असर हुआ कि वो किसी अनजान जगह पर छुट्टी मानाने निकल गए हैं.

ख़बरों के मुताबिक इस सीज़न में भी आमिर को कई दिल छूने वाली कहानियां और घटनाएं सुनने को मिली और आमिर अपने आपको इमोशनल होने से रोक नहीं पाए. शूट निपटने के बाद आमिर 10 दिनों के लिए विदेश गए हैं. सुनने में आया है कि आमिर शायद आइसलैंड गए हैं ताकि कार्यक्रम के दौरान मिले भावुक पलों से दूर कुछ समय बिता कर तरोताज़ा महसूस कर सकें.



Wednesday, January 29, 2014

Why Congress Is Not Happy With Lata Mangeshkar

पैट्रियॉटिक सांग ऐ मेरे वतन के लोगों के 51 साल पूरे होने के ओकेजन पर इंडियन नाइटिंगेल लता मंगेशकर के स्टेटमेंट ने कांग्रेस पार्टी को गुस्सा दिला दिया है.
एक्‍च्‍युली इस मौके पर लता मंगेशकर को बीजेपी के पीएम कैंडीडेट और गुजरात के चीफ मिनिस्टर नरेंद्र मोदी ने ऑनर किया था. लता ने ऑनर एक्सेप्ट करने के बाद कहा, 'नरेंद्र मोदी मेरे भाई हैं और मैं उनके हाथों सम्मान पाकर खुश हूं.' लता मंगशेकर की यही बात कांग्रेस को नागवार गुजरी और पार्टी के स्पोक्स पर्सन अभिषेक मनु सिंघवी ने उन्हें एडवाइज दे डाली. सिंघवी ने कहा, 'लता कंट्री की आइकन है इसलिए उन्हें अपना पॉलिटिकल यूज नहीं होने देना चाहिए. उन्हें यह कंफर्म करना चाहिए कि कोई भी उनका मिसयूज न कर पाए.'

इससे पहले जब लता मंगेशकर ने कहा था कि वे मोदी को प्राइम मिनिस्टर बनते हुए देखना चाहती हैं तो महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रेसिडेंट जनार्दन चांदुरकर ने उनसे भारत रत्‍‌न वापस लेने तक की डिमांड कर दी थी.

I Am Not Feel Insecure When Abhay Romances Other Actresses

अभिनेत्री प्रीति देसाई का मानना है कि वह अपने मित्र अभय देओल को लेकर ज़रा भी 'इनसेक्योर' नहीं हैं. अभय के साथ पिछले चार साल से 'रिलेशनशिप' में चल रहीं प्रीति अब उनके साथ पहली बार बड़े पर्दे पर आने वाली हैं फ़िल्म 'वन बाय टू' में.
फ़िल्म और अभय के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, "अभय के दूसरी अभिनेत्रियों के साथ अंतरंग दृश्यों से मुझे ज़रा भी परेशानी नहीं होती. क्योंकि मैं भी ऐसे दृश्य दूसरे अभिनेता के साथ कर चुकी हूं."  प्रीति इससे पहले तुषार कपूर के साथ 'शोर इन द सिटी' फ़िल्म कर चुकी हैं जिसमें उनके कुछ बोल्ड दृश्य थे.

उन्होंने कहा, "मैं अभिनेत्री नहीं होती तो शायद मुझे अभय के दूसरी अभिनेत्रियों के नज़दीक जाने पर दिक़्क़त होती. लेकिन मुझे अब आदत पड़ गई है. मुझे किसी तरह की ईर्ष्या नहीं होती."Preeti Desai

'ग़ुस्सैल नहीं हैं अभय'
उन्होंने कहा कि अभय उनसे कहीं सीनियर हैं तो इस नाते वह उनसे सलाह ज़रूर लेती हैं लेकिन आख़िर फ़ैसला उनका ख़ुद का ही होता है. आम तौर पर बॉलीवुड में अभय देओल की छवि एक गुस्सैल आदमी की है. इस पर प्रीति ने कहा, "नहीं, वह गुस्सैल नहीं हैं. जो लोग उन्हें अच्छे से नहीं जानते वही उनके बारे में ऐसा कहते हैं. हां वह थोड़े रिज़र्व तबीयत के ज़रूर हैं."

अभय के साथ शादी के सवाल पर प्रीति ने कहा, "अभी तो मेरा करियर शुरू ही हुआ है. मैं बहुत ऊंचा उड़ना चाहती हूं. शादी एक फ़ुल टाइम कमिटमेंट है. मैं वो भी करूंगी लेकिन अभी नहीं. अभी सारा ध्यान करियर पर है."

संगीत बिरादरी के साथ अभय
'वन बाय टू' की निर्देशक देविका भगत हैं और फ़िल्म सात फ़रवरी को रिलीज़ हो रही है. फ़िल्म में प्रीति ने एक डांसर की भूमिका अदा की है. फ़िल्म के हीरो होने के अलावा अभय देओल इसके निर्माता भी हैं. फ़िल्म का संगीत शंकर अहसान और लॉय ने दिया है.

Preeti and Abhay Deol
हाल ही में संगीत की रॉयल्टी के मुद्दे पर अभय, गायकों और संगीतकारों के साथ खड़े नज़र आए. संगीत समुदाय का आरोप है कि म्यूज़िक कंपनियाँ फ़िल्म की रिलीज़ से पहले ही अपने मनमुताबिक़ अग्रिम रॉयल्टी लेने के लिए गायकों और संगीतकारों को बाध्य करती हैं और बाद में संगीत से आने वाली सारी रॉयल्टी ख़ुद रखती हैं. अभय ने इस मुद्दे पर कहा था कि संगीत कंपनियों का ये एकाधिकार ख़त्म होना चाहिए और संगीत बिरादरी को भी उसका हक़ मिलना चाहिए.

Source: Bollywood News in Hindi