पैट्रियॉटिक सांग ऐ मेरे
वतन के लोगों के 51 साल पूरे होने के ओकेजन पर इंडियन नाइटिंगेल लता
मंगेशकर के स्टेटमेंट ने कांग्रेस पार्टी को गुस्सा दिला दिया है.
एक्च्युली इस मौके पर
लता मंगेशकर को बीजेपी के पीएम कैंडीडेट और गुजरात के चीफ मिनिस्टर नरेंद्र
मोदी ने ऑनर किया था. लता ने ऑनर एक्सेप्ट करने के बाद कहा, 'नरेंद्र मोदी
मेरे भाई हैं और मैं उनके हाथों सम्मान पाकर खुश हूं.' लता मंगशेकर की यही
बात कांग्रेस को नागवार गुजरी और पार्टी के स्पोक्स पर्सन अभिषेक मनु
सिंघवी ने उन्हें एडवाइज दे डाली. सिंघवी ने कहा, 'लता कंट्री की आइकन है
इसलिए उन्हें अपना पॉलिटिकल यूज नहीं होने देना चाहिए. उन्हें यह कंफर्म
करना चाहिए कि कोई भी उनका मिसयूज न कर पाए.'
इससे पहले जब लता मंगेशकर ने कहा था कि वे मोदी को प्राइम मिनिस्टर बनते हुए देखना चाहती हैं तो महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रेसिडेंट जनार्दन चांदुरकर ने उनसे भारत रत्न वापस लेने तक की डिमांड कर दी थी.
इससे पहले जब लता मंगेशकर ने कहा था कि वे मोदी को प्राइम मिनिस्टर बनते हुए देखना चाहती हैं तो महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रेसिडेंट जनार्दन चांदुरकर ने उनसे भारत रत्न वापस लेने तक की डिमांड कर दी थी.
Source: Bollywood News in Hindi
No comments:
Post a Comment