सलमान खान की फिल्म जय
हो को शानदार ओपनिंग ना मिलने का रिस्पांसबिल उनका नरेंद्र मोदी को
अप्रीशिएट करना बताया जा रहा है पर खुद सलमान को लगता है कि इसके
रिस्पांसिबिल वो हैं. वैसे संडे को फिल्म को बड़ा जंप मिला है.
सलमान खान की फिल्में
फ्लॉप नहीं होतीं इसीलिए उनकी फिल्म 'जय हो' भी फ्लॉप तो नहीं कही जाएगी
लेकिन वो वैसा कोई नया रिकॉर्ड सेट नहीं कर पायी जैसा कि उम्मीद की जा रही
थी और इसकी वजह बताई जा रही है गुजरात के चीफ मिनिस्टर नरेंद्र मोदी से
उनकी क्लोजनेस. कहा जा रहा है कि गुजरात के CM और बीजेपी के एस्पायरिंग PM
नरेंद्र मोदी के साथ पतंग उड़ाना सलमान खान को नुकसान कर गया है और इसी वजह
से उनकी लेटेस्ट रिलीज 'जय हो'को वैसी बंपर ओपनिंग नहीं मिली जैसी कि सलमान
की फिल्मों से एक्सपेक्ट की जाती है. फिल्म ने फर्स्ट 2 डेज में महज 34
करोड़ रुपये ही अर्न किए. फिल्म ने फ्राइडे को 17.55 करोड़ और सेटरडे को
16.25 करोड़ का बिजनेस किया जबकि धूम 3 ने फर्स्ट डे ही 33 करोड़ का बिजनेस
कर लिया था.
इसके बाद संडे और रिपब्लिक डे पर फिल्म ने एकदम से पिक किया और 26.25 करोड़ की कमाई के साथ वीकएंड पर टोटल 60.68 करोड़ का बिजनेस शो किया. अगर एक ओर फिल्म को हाई ओपनिंग ना मिलने का रीजन मोदी को बताया जा रहा है तो दूसरी तरफ इस नए अर्निंग जंप को वर्ड ऑफ माउथ के पॉजिटिव होने को बताया जा रहा है. फिल्म में लोगों की हेल्प करने की चेन बनाने वाले सलमान के पॉजिटिव मैसेज को लोग पसंद कर रहे हैं. इस बिजनेस जम्प को फिल्म ट्रेड एनेलिस्ट तरुण आदर्श ने इरोज एंटरटेनमेंट के र्सोसेज के साथ मिल कर कंफर्म किया है. तरुण आर्दश का ट्वीट: taran adarsh @taran_adarsh
#JaiHo Fri 17.75 cr, Sat 16.68 cr, Sun *est* 26.25 cr. Total: ₹ 60.68 cr nett. India biz only. Figures from my sources & confirmed with Eros
इसके बाद संडे और रिपब्लिक डे पर फिल्म ने एकदम से पिक किया और 26.25 करोड़ की कमाई के साथ वीकएंड पर टोटल 60.68 करोड़ का बिजनेस शो किया. अगर एक ओर फिल्म को हाई ओपनिंग ना मिलने का रीजन मोदी को बताया जा रहा है तो दूसरी तरफ इस नए अर्निंग जंप को वर्ड ऑफ माउथ के पॉजिटिव होने को बताया जा रहा है. फिल्म में लोगों की हेल्प करने की चेन बनाने वाले सलमान के पॉजिटिव मैसेज को लोग पसंद कर रहे हैं. इस बिजनेस जम्प को फिल्म ट्रेड एनेलिस्ट तरुण आदर्श ने इरोज एंटरटेनमेंट के र्सोसेज के साथ मिल कर कंफर्म किया है. तरुण आर्दश का ट्वीट: taran adarsh @taran_adarsh
#JaiHo Fri 17.75 cr, Sat 16.68 cr, Sun *est* 26.25 cr. Total: ₹ 60.68 cr nett. India biz only. Figures from my sources & confirmed with Eros
वैसे फिल्हाल सलमान ने इस बात को सिरे से
रिजेक्ट कर दिया है कि अच्छी ओपनिंग ना मिलने की वजह नरेंद्र मोदी को
अप्रीशिएट करना था. उनका मानना है कि ये उनकी कमी है कि वो अपने फैन्स को
सिनेमा हाल के अंदर नहीं खींच सके. इसलिए रिस्पांसिबिलिटी उनकी है.
Source: Hindi News
No comments:
Post a Comment