Wednesday, January 29, 2014

Prime Minister Manmohan Faces Faces Protest At Waqf Event

पीएम ना लागू करें कोई भी योजनाविज्ञान भवन में चल रहे वक्फ बोर्ड के एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पहुंचे जहां उनका एक शख्स ने विरोध करना शुरु कर दिया. जब पीएम सभी को संबोधित कर रहे थे. तभी एक शख्स ने हंगामा शुरू कर दिया. शख्स उनके भाषण का विरोध करने लगा. हंगामा करने वाले शख्स का नाम डॉ. फहीम बेग है. हंगामा करते हुए बेग ने कहा कि प्रधानमंत्री कोई भी नई योजना लागू नहीं करें. उनकी कोई भी योजना लोगों तक नहीं पहुंच रही है. वहीं हंगामा करने वाले व्यक्ति को पुलिस तुरंत ही कक्ष से बाहर लेकर चली गई.

सोनिया की चिंता

इससे पहले इसी कार्यक्रम में कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी ने भी कई घोषणाएं करने के लिए कहा. सोनिया ने अल्पसंख्यकों को मिलने वाली सुविधाओं से वंचित रहने पर चिंता जताते और घोषणाएं करने के लिए कहा. सोनिया ने अल्पसंख्यकों के विकास की राशि को बढ़ाकर 10 गुना करने की बात कही है. एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि सही लोगों तक फायदा नहीं पहुंच रहा है. हमारी मशीनरी को इस बात पर ध्यान देना होगा कि किसी भी छोटे से मुद्दे पर कहीं भी सांप्रदायिक समानता नहीं बिगड़ना चाहिए. इसके लिए जागरुक रहने की जरूरत है. स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को सही समय पर स्टाइपेंड्स मिलनी चाहिए। धर्म निरपेक्ष मुद्दों की रक्षा करना जरूरी है. देश के विकास के लिए हर वर्ग का विकास आवश्यक है.

Source: Hindi News

No comments:

Post a Comment