Showing posts with label Box Office Collection. Show all posts
Showing posts with label Box Office Collection. Show all posts

Wednesday, July 22, 2015

After Breaking All Records Baahubali Still Fails In Front Of 10 Hollywood Films

वो फिल्‍में, जिनसे ग्राफिक्‍स एनिमेशन और कमाई के रिकार्ड में अभी भी पीछे है वो फिल्‍में, जिनसे ग्राफिक्‍स एनिमेशन और कमाई के रिकार्ड में अभी भी पीछे है "बाहुबली"


मशहूर फिल्ममेकर एस. एस. राजामौली की हाल ही में रिलीज फिल्म "बाहुबली" ने जबर्दस्‍त धमाल मचाया। इस फिल्‍म ने अब तक कई सारे रिकार्ड अपने नाम कर लिए है। 9 दिनों के अंदर 300 करोड़ का आंकडा पार करने का रिकार्ड तोड़ दिया। इसके अलावा इस फिल्म का पोस्टर 50,000 वर्ग फुट से बड़ा बनाया गया था जिसने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया है। ग्राफिक्स और एनिमेशन के मामले में इसने बॉलीवुड को भी पीछे छोड़ दिया, लेकिन अंत में अभी यह हॉलीवुड की फिल्‍मों से फिर भी काफी पीछे है। कमाई से लेकर ग्राफिक्स और एनिमेशन में यह फिल्‍म हॉलीवुड की इन 10 फिल्‍मों से काफी पीछे है...  See more: http://inextlive.jagran.com/after-breaking-all-records-baahubali-still-fails-in-front-of-10-hollywood-films-201507230009


Tuesday, January 28, 2014

Salman Khan Jai Ho Witnessed A Big Jump On Sunday

सलमान खान की फिल्‍म जय हो को शानदार ओपनिंग ना मिलने का रिस्‍पांसबिल उनका नरेंद्र मोदी को अप्रीशिएट करना बताया जा रहा है पर खुद सलमान को लगता है कि इसके रिस्‍पांसिबिल वो हैं. वैसे संडे को फिल्‍म को बड़ा जंप मिला है.
सलमान खान की फिल्में फ्लॉप नहीं होतीं इसीलिए उनकी फिल्म 'जय हो' भी फ्लॉप तो नहीं कही जाएगी लेकिन वो वैसा कोई नया रिकॉर्ड सेट नहीं कर पायी जैसा कि उम्मीद की जा रही थी और इसकी वजह बताई जा रही है गुजरात के चीफ मिनिस्टर नरेंद्र मोदी से उनकी क्लोजनेस. कहा जा रहा है कि गुजरात के CM और बीजेपी के एस्पायरिंग PM नरेंद्र मोदी के साथ पतंग उड़ाना सलमान खान को नुकसान कर गया है और इसी वजह से उनकी लेटेस्ट रिलीज 'जय हो'को वैसी बंपर ओपनिंग नहीं मिली जैसी कि सलमान की फिल्मों से एक्सपेक्ट की जाती है. फिल्म ने फर्स्ट 2 डेज में महज 34 करोड़ रुपये ही अर्न किए.  फिल्म ने फ्राइडे को 17.55 करोड़ और सेटरडे को 16.25 करोड़ का बिजनेस किया जबकि धूम 3 ने फर्स्ट डे ही 33 करोड़ का बिजनेस कर लिया था.

इसके बाद संडे और रिपब्लिक डे पर फिल्म ने एकदम से पिक किया और 26.25 करोड़ की कमाई के साथ वीकएंड पर टोटल 60.68 करोड़ का बिजनेस शो किया. अगर एक ओर फिल्म को हाई ओपनिंग ना मिलने का रीजन मोदी को बताया जा रहा है तो दूसरी तरफ इस नए अर्निंग जंप को वर्ड ऑफ माउथ के पॉजिटिव होने को बताया जा रहा है. फिल्म में लोगों की हेल्प करने की चेन बनाने वाले सलमान के पॉजिटिव मैसेज को लोग पसंद कर रहे हैं. इस बिजनेस जम्प‍ को फिल्म ट्रेड एनेलिस्ट तरुण आदर्श ने इरोज एंटरटेनमेंट के र्सोसेज के साथ मिल कर कंफर्म किया है. तरुण आर्दश का ट्वीट: taran adarsh ‏@taran_adarsh
#JaiHo Fri 17.75 cr, Sat 16.68 cr, Sun *est* 26.25 cr. Total: ₹ 60.68 cr nett. India biz only. Figures from my sources & confirmed with Eros
 

वैसे फिल्‍हाल सलमान ने इस बात को सिरे से रिजेक्‍ट कर दिया है कि अच्‍छी ओपनिंग ना मिलने की वजह नरेंद्र मोदी को अप्रीशिएट करना था. उनका मानना है कि ये उनकी कमी है कि वो अपने फैन्‍स को सिनेमा हाल के अंदर नहीं खींच सके. इसलिए रिस्‍पांसिबिलिटी उनकी है.  

Source: Hindi News