Rani Mukherjee and Abhishek Bachchan
इसके बाद तो उन्होंने अपने को सक्सेजफुल करने की कसम खाली और साथिया, युवा, कुछ कुछ होता है, बंटी बबली, लागा चुनरी में दाग, कभी अलविदा ना कहना, ब्लैक, वीरजारा और हमतुम जैसी एक के बाद एक कमाल फिल्में दीं. इंट्रस्टिंग
ली इनमें से ज्यादातर उन्होंने अभिषेक बच्चन के साथ की. अभिषेक ने खुद कई बार कहा है कि वो रानी के साथ एक स्पेशल बॉन्डिंग शेयर करते हैं, वो उनकी स्पेशल फ्रेंड हैं और रानी बेहद इंटेलिजेंट हैं. दोनों को अक्सर साथ साथ देखा भी गया. ऐसे में ये कहा गया कि रानी और अभिषेक के बीच जबरदस्त अफेयर चल रहा है. ये वो दौर था जब करिश्मा कपूर से ब्रेकअप के बाद अभिषेक टूटे हुए और अकेले थे. रानी भी सिंगल थीं और उनकी अच्छी फ्रेंड भी जाहिर था दोनों एक दूसरे का स्ट्रांग सर्पोट बन गए. हालाकि दोनों ने कभी अपने रिलेशन को एक्सेप्ट नहीं किया लेकिन उनके बीच की कमेस्ट्री और बच्चन फेमिली में रानी का जिस तरह वेलकम होता था उससे लगा कि जल्दी रानी मिसेज बच्चन बन जायेंगी लेकिन हर फेरी टेल की हैप्पी एंडिंग नहीं होती अभिषेक की लाइफ में ऐश्वर्या रॉय की एंट्री हुई और रानी खामोशी से आउट हो गयीं. यहां तक कि रानी को अभिषेक और ऐश्वर्या की शादी में इनवाइट भी नहीं किया गया जिसका रानी को हमेशा अफसोस रहा पर वो खामोश रहीं...
Source: Entertainment Hindi News
No comments:
Post a Comment