PATNA : आपके पास वोटर कार्ड है, लेकिन
नाम नहीं जुड़ा है तो अधिक परेशान होने की जरूरत नहीं है. संडे की सुबह से
ही आप अपने नजदीकी मतदान केंद्र पर जाकर इसकी सूचना दें, लेकिन वहां जाने
से पहले आप इलेक्शन कमीशन के साइट पर उपलब्ध फार्म नंबर छह को जरूर भर लें.
क्योंकि फॉर्म भरा रहेगा तो आपको नाम मिनट भर में जुड़ जाएगा. अगर ऐसा
करके नहीं जाते हैं तो लंबा वक्त लग सकता है. फॉर्म वहां भी मौजूद रहेगा और
आप वहां भी भरकर बीएलओ को दे सकते हैं.
निर्वाचन सूची में देख सकते हैं नाम
इसके बाद भी अगर आपको अपना नाम देखना है तो उस बूथ पर जाकर देख सकते
हैं. बूथ पर बीएलओ मौजूद रहेंगे और उनके हाथ में निर्वाचन सूची रहेगी
जिसमें आप अपना नाम दख सकते हैं. नाम आपके वोटर कार्ड नंबर या बूथ के आधार
पर देखा जाता है. कर्मी मौजूद रहेंगे जो आपको जानकारी दे देंगे.
Source: Hindi News Headlines
No comments:
Post a Comment