बुंदेलखंड में वुमेन
एक्टिविस्ट ग्रुप गुलाबी गैंग की फाउंडर संपत पाल ‘गुलाब गैंग’ फिल्म के
प्रोड्यूसर्स से भले नाराज हो सकती हैं लेकिन फिल्म में माधुरी दीक्षित के
करेक्टर में वह खुद की जिदंगी की झलक पाती हैं.
संपत पॉल ने कहा कि इस
करेक्टर ने स्क्रीन पर उनके होने का एहसास कराया है. उन्होंने कहा कि
हालांकि फिल्म को लेकर उनकी लड़ाई खत्म नहीं हुई है. मैं अपनी डिमांड पूरी
होने तक इसे जारी रखूंगी लेकिन फिल्म में माधुरी ने निश्चित रूप से
जबर्दस्त एक्टिंग से मुझे इंप्रेस किया है. उन्होंने कहा कि मैं अपनी
जिंदगी में जिस दौर से गुजर चुकी हूं, माधुरी की एक्टिंग ने उन मैमोरीज को
फिर ताजा कर दिया है.
पाल ने क्लियर किया कि उनकी फाइट एक्ट्रेसेज से नहीं है बल्कि वह अनुभव सिन्हा सहित फिल्ममेकर्स के अगेंस्ट हैं. इस मामले को कोर्ट में लेकर पहुंची पाल का दावा है कि फिल्म के प्रोडेक्शन के पहले उनकी परमीशन नहीं ली गई थी.
पाल ने क्लियर किया कि उनकी फाइट एक्ट्रेसेज से नहीं है बल्कि वह अनुभव सिन्हा सहित फिल्ममेकर्स के अगेंस्ट हैं. इस मामले को कोर्ट में लेकर पहुंची पाल का दावा है कि फिल्म के प्रोडेक्शन के पहले उनकी परमीशन नहीं ली गई थी.
Source: Bollywood News in Hindi
No comments:
Post a Comment