KANPUR: लोकसभा चुनाव से ऐन पहले पुलिस
की एक रिपोर्ट से इलेक्शन ऑफिसर्स के हाथ-पांव फूल गए हैं. इस रिपोर्ट में
उन पोलिंग बूथ्स का जिक्र है जहां मतदान के दौरान किसी भी तरह की अनहोनी हो
सकती है. अब इलेक्शन ऑफिसर्स इन क्रिटिकल और वल्नरेबल बूथों की सुरक्षा
में जुट गये हैं.
पिछले चुनावों में हुआ था बवाल
डिप्टी इलेक्शन ऑफिसर शत्रुघन सिंह ने बताया कि पुलिस ने अपनी रिपोर्ट
में कानपुर में कुल भ्9ब् पोलिंग बूथ्स की लिस्ट मुहैया कराई है. इनमें
ब्ब्7 क्रिटिकल और क्ब्7 वल्नरेबल बूथ शामिल हैं. ज्यादातर बूथ घाटमपुर,
बिल्हौर और सदर तहसील के रूरल एरिया में हैं. ऑफिसर्स के अनुसार चुनाव
नजदीक आने पर इनकी संख्या और भी बढ़ सकती है. पिछली बार लोकसभा-विधानसभा
चुनाव में इन पोलिंग सेंटर्स पर बूथ कैप्चरिंग, दंगा-फसाद, बलवा,
झगड़ा-मारपीट जैसी वारदातों को अंजाम दिया गया था.
सुरक्षा के तगड़े इंतजाम
क्रिटिकल और वल्नरेबल बूथों में चुनाव के दौरान अनहोनी को टालने के लिए
प्रशासन तगड़े सुरक्षा इंतजामों में जुट गया है. मिलिट्री और पैरा
मिलिट्री फोर्सेज की स्पेशल टीमें यहां तैनात की जाएंगी. हर एक गतिविधि पर
नजर रखने के लिए वेब-कैम तो लगेंगे ही. मतदान वाले रूट पर वीडियो कैमरा
टीमें भी तैनात की जाएंगी, जोकि हर आने-जाने वाले मतदाता और शख्स की वीडियो
रिकॉर्डिग करेंगी.
7 दिन पहले गुपचुप जांच
मतदान से ठीक 7 दिन पहले सभी क्रिटिकल-वल्नरेबल बूथ्स के आसपास के
एरिया की गुपचुप जांच भी करवाई जाएगी. यह जांच सेक्टर मजिस्ट्रेट और
स्टेटिक मजिस्ट्रेट करेंगे. मजिस्ट्रेट इस बात की पड़ताल करेंगे कि वोटर को
पैसा, शराब, अनाज का लालच देकर प्रभावित करने की कोशिश तो नहीं की जा रही
है. वापस लौटकर मजिस्ट्रेट पूरा फीडबैक एक फॉर्म में भरकर इलेक्शन कमीशन को
भेजेंगे. गड़बड़ी की आशंका पर इलेक्शन कमीशन फर्दर गाइडलाइंस जारी करेगा.
क्रिटिकल बूथ
ऐसे बूथ जहां किसी प्रत्याशी के फेवर में 7भ्-9भ् परसेंट तक मतदान हुआ
हो. बूथ कैप्चरिंग, मारपीट-बवाल, मर्डर, दंगा जैसी घटनाएं हुई हों. उन्हें
क्रिटिकल बूथों की कैटेगरी में रखा जाता है.
वल्नरेबल बूथ
ऐसे बूथ जिन तक पहुंचने के लिए एक ही रास्ता होता है और मतदान वाले दिन
किसी पार्टी या नेता के दबंग समर्थक वोटर्स को बीच रास्ते में रोक लें.
फिर उनकी जगह फर्जी मतदान करवा दिया जाए. उन्हें वल्नरेबल बूथों की कैटेगरी
में रखा जाता है.
'क्रिटिकल और वल्नरेबल बूथ्स की लिस्ट जिला प्रशासन को मिल चुकी है. इन
बूथों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये जाएंगे. साथ ही वेब-कैम के अलावा
वीडियो मॉनिटरिंग सेल भी तैनात की जाएगी, जिससे किसी भी घटना को अवॉइड किया
जा सके. '
- शत्रुघन सिंह, डिप्टी इलेक्शन ऑफिसर
Source: Kanpur News in Hindi
No comments:
Post a Comment