Showing posts with label Polling Booth. Show all posts
Showing posts with label Polling Booth. Show all posts

Tuesday, March 11, 2014

600 Polling Booths Identified Critical

KANPUR: लोकसभा चुनाव से ऐन पहले पुलिस की एक रिपोर्ट से इलेक्शन ऑफिसर्स के हाथ-पांव फूल गए हैं. इस रिपोर्ट में उन पोलिंग बूथ्स का जिक्र है जहां मतदान के दौरान किसी भी तरह की अनहोनी हो सकती है. अब इलेक्शन ऑफिसर्स इन क्रिटिकल और वल्नरेबल बूथों की सुरक्षा में जुट गये हैं.

पिछले चुनावों में हुआ था बवाल
डिप्टी इलेक्शन ऑफिसर शत्रुघन सिंह ने बताया कि पुलिस ने अपनी रिपोर्ट में कानपुर में कुल भ्9ब् पोलिंग बूथ्स की लिस्ट मुहैया कराई है. इनमें ब्ब्7 क्रिटिकल और क्ब्7 वल्नरेबल बूथ शामिल हैं. ज्यादातर बूथ घाटमपुर, बिल्हौर और सदर तहसील के रूरल एरिया में हैं. ऑफिसर्स के अनुसार चुनाव नजदीक आने पर इनकी संख्या और भी बढ़ सकती है. पिछली बार लोकसभा-विधानसभा चुनाव में इन पोलिंग सेंटर्स पर बूथ कैप्चरिंग, दंगा-फसाद, बलवा, झगड़ा-मारपीट जैसी वारदातों को अंजाम दिया गया था.

सुरक्षा के तगड़े इंतजाम
क्रिटिकल और वल्नरेबल बूथों में चुनाव के दौरान अनहोनी को टालने के लिए प्रशासन तगड़े सुरक्षा इंतजामों में जुट गया है. मिलिट्री और पैरा मिलिट्री फोर्सेज की स्पेशल टीमें यहां तैनात की जाएंगी. हर एक गतिविधि पर नजर रखने के लिए वेब-कैम तो लगेंगे ही. मतदान वाले रूट पर वीडियो कैमरा टीमें भी तैनात की जाएंगी, जोकि हर आने-जाने वाले मतदाता और शख्स की वीडियो रिकॉर्डिग करेंगी.

7 दिन पहले गुपचुप जांच
मतदान से ठीक 7 दिन पहले सभी क्रिटिकल-वल्नरेबल बूथ्स के आसपास के एरिया की गुपचुप जांच भी करवाई जाएगी. यह जांच सेक्टर मजिस्ट्रेट और स्टेटिक मजिस्ट्रेट करेंगे. मजिस्ट्रेट इस बात की पड़ताल करेंगे कि वोटर को पैसा, शराब, अनाज का लालच देकर प्रभावित करने की कोशिश तो नहीं की जा रही है. वापस लौटकर मजिस्ट्रेट पूरा फीडबैक एक फॉर्म में भरकर इलेक्शन कमीशन को भेजेंगे. गड़बड़ी की आशंका पर इलेक्शन कमीशन फर्दर गाइडलाइंस जारी करेगा.

क्रिटिकल बूथ
ऐसे बूथ जहां किसी प्रत्याशी के फेवर में 7भ्-9भ् परसेंट तक मतदान हुआ हो. बूथ कैप्चरिंग, मारपीट-बवाल, मर्डर, दंगा जैसी घटनाएं हुई हों. उन्हें क्रिटिकल बूथों की कैटेगरी में रखा जाता है.

वल्नरेबल बूथ
ऐसे बूथ जिन तक पहुंचने के लिए एक ही रास्ता होता है और मतदान वाले दिन किसी पार्टी या नेता के दबंग समर्थक वोटर्स को बीच रास्ते में रोक लें. फिर उनकी जगह फर्जी मतदान करवा दिया जाए. उन्हें वल्नरेबल बूथों की कैटेगरी में रखा जाता है.

'क्रिटिकल और वल्नरेबल बूथ्स की लिस्ट जिला प्रशासन को मिल चुकी है. इन बूथों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये जाएंगे. साथ ही वेब-कैम के अलावा वीडियो मॉनिटरिंग सेल भी तैनात की जाएगी, जिससे किसी भी घटना को अवॉइड किया जा सके. '
- शत्रुघन सिंह, डिप्टी इलेक्शन ऑफिसर

Thursday, February 27, 2014

Many High Percentage Polling Booths Suspicious

KANPUR : क्या आप यकीन करेंगे कि चुनाव के दौरान शहर के किसी पोलिंग बूथ पर महज ख्-फ् परसेंट और कहीं पर 90 परसेंट तक मतदान हुआ हो. चौंकाने वाले यह आंकड़े लोकसभा चुनाव-ख्009 के हैं. आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर इन पोलिंग बूथों को लेकर ऑफिसर्स खासे चौकन्ने हैं. इसीलिए इन पोलिंग सेंटर्स के बारे में एक दर्जन बिंदुओं पर जानकारी मांगी गई है. डिप्टी इलेक्शन ऑफिसर शत्रुघ्न सिंह के अनुसार सभी बूथों पर जबर्दस्त उतार-चढ़ाव का पता लगाने का जिम्मा रिटर्निग ऑफिसर्स (आरओ) व इलेक्टोरल रिटर्निग ऑफिसर्स (ईआरओ) को सौंपा गया है.
कुछ प्रमुख पोलिंग बूथ और वहां मतदान का परसेंटेज -
पोलिंग बूथ वोटिंग परसेंटेज
सरदार पटेल हरिहर धाम 7.ब्
ऑर्डिनेंस फैक्ट्री इंटर कॉलेज क्ख्.8
जू. हाईस्कूल बिरोह क्ब्.7
श्रम हितकारी केन्द्र शास्त्री नगर म्ब्.7ख्
सरस्वती ग‌र्ल्स इंटर कॉलेज 7ब्.97
------------------------
इन प्वाइंट्स पर मांगी गई डिटेल -
- क्रिटिकल बूथों की संख्या
- वल्नरेबिल बूथों की संख्या
- ऑनलाइन बीएलओ डाटाबेस फीडिंग
- ऑनलाइन डी-डुप्लीकेट सर्वे रिपोर्ट डाटाबेस की फीडिंग
- तैयार किये गये डुप्लीकेट ईपिक की संख्या
- पोलिंग सेंटर्स का रैम्प, बिजली, पानी, ट्वॉयलेट आदि का सत्यापन
- क्भ्00, क्भ्भ्0, क्म्00 पर सहायक मतदेय स्थलों का विवरण
- विधानसभा का एरिया
- सर्विस मतदाताओं की सूचना का प्रेषण
- वीडियो-कैमरा-डिजिटल कैमरा, वीडियोग्राफी से संबंधित सूचना
- सेक्टर-जोनल व रूट चार्ट से संबंधित
- कम्यूनिकेशन प्लान की तैयारी