Wednesday, March 5, 2014

Hain Taiyaar Hum

 
  

DEHRADUN : राजनीति अक्सर इस शब्द के आते ही लोग बुरा भला ही सोचने और समझने लगते हैं. आज बेहतर छवि के नेता की तस्वीर धुंधली नजर आती है. पॉलिटिक्स, पॉलिटिकल और सोशल मुद्दे, पार्टीज के दावे और वादे इन सभी की चर्चा चारों ओर है. ऐसी ही चर्चा देखने को मिली ग्राफिक एरा युनिवर्सिटी मेंं, जहां बीटेक और जर्नलिज्म स्टूडेंट्स के बीच महिला अधिकारों के कानून और कैंडिडेट की इमेज को लेकर बहस छिड़ी थी. आई नेक्स्ट की टीम के सामने स्मृति, अभिनव, आयुष, कृतिका, अविनय, रमेश, मानसी, प्रियंका और अर्पित ने सिस्टम की कमियों और एजुकेशन के खस्ता हालातों को लेकर अपने विचार रखे. 

Source:  Latest Photos

No comments:

Post a Comment