Showing posts with label Uttarakhand. Show all posts
Showing posts with label Uttarakhand. Show all posts

Saturday, April 4, 2015

authorities confuse on Ruby's arrest

रूबी चौधरी के मामले में सवालों से घिरी पुलिस ने आखिरकार जांच शुरू होने के 36 घंटे बाद उसे गिरफ्तार कर लिया। गुरुवार देर रात रूबी के लिए होटल तलाश रही पुलिस शुक्रवार देर रात अचानक होटल पहुंची और रूबी को लेकर अज्ञात स्थान की ओर रवाना हो गई। रूबी की गिरफ्तारी के दौरान तेवर तल्ख दिखे। हालांकि, देर रात एसएसपी पुष्पक ज्योति ने बताया कि एसआइटी ने रूबी को हिरासत में ले लिया है। लेकिन, एसपी (सिटी) अजय सिंह ने देर रात ही रूबी की गिरफ्तारी की पुष्टि की।

लाल बहादुर शास्त्री अकादमी के उपनिदेशक सौरभ जैन पर मीडिया के सामने गंभीर आरोप लगाने वाली रूबी चौधरी स्वयं धोखाधड़ी की आरोपी है, बावजूद इसके पुलिस उसकी गिरफ्तारी से कन्नी काटती रही। यहां तक कि पुलिस उसकी मेहमान नवाजी में जुटी थी। यह अलग बात है कि शुक्रवार को रूबी ने पुलिस पर आरोपों की बौछार करते हुए आत्महत्या करने की धमकी दे डाली। रूबी ने कहा कि ‘पुलिस एलबीएसएए के दबाव में है। मेरी रिपोर्ट तक दर्ज नहीं की गई।’

 

Wednesday, March 5, 2014

Hain Taiyaar Hum

 
  

DEHRADUN : राजनीति अक्सर इस शब्द के आते ही लोग बुरा भला ही सोचने और समझने लगते हैं. आज बेहतर छवि के नेता की तस्वीर धुंधली नजर आती है. पॉलिटिक्स, पॉलिटिकल और सोशल मुद्दे, पार्टीज के दावे और वादे इन सभी की चर्चा चारों ओर है. ऐसी ही चर्चा देखने को मिली ग्राफिक एरा युनिवर्सिटी मेंं, जहां बीटेक और जर्नलिज्म स्टूडेंट्स के बीच महिला अधिकारों के कानून और कैंडिडेट की इमेज को लेकर बहस छिड़ी थी. आई नेक्स्ट की टीम के सामने स्मृति, अभिनव, आयुष, कृतिका, अविनय, रमेश, मानसी, प्रियंका और अर्पित ने सिस्टम की कमियों और एजुकेशन के खस्ता हालातों को लेकर अपने विचार रखे. 

Source:  Latest Photos

Friday, February 28, 2014

Junior national championship at Auli

 
उत्तराखंड के औली में नेशनल जूनियर स्कीइंग चैंपियनशिप का शानदार आगाज हो चुका है. बर्फ की सफेद चादर पर स्कीयर्स ने अपने हैरतअंगेज प्रदर्शन से खूब वाहवाही बटोरी. सैफ विंटर गेम्स के बाद यह पहला मौका है जब औली में नेशनल लेवल की प्रतियोगिता हो रही है. दिल्ली, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर के अलावा इंडियर आर्मी के जांबाज प्लेयर्स बर्फ के फिसलन भरे ट्रैक पर अपने हूनर का प्रदर्शन कर रहे हैं. विंटर गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया और गढ़वाल मंडल विकास निगम के संयुक्त तत्वावधान में चैंपियनशिप का इनॉगरेशन फ्राइडे को पूरे धूमधाम से किया गया. बर्फ के बीच गढ़वाली गीतों की धुन पर स्कीयर्स ने भी स्थानीय लोक कलाकारों के साथ खूब एंज्वॉय किया. प्रतियोगिता चार दिन तक चलेगी. इस दौरान विभिन्न वर्गों में कॉम्पिटीशन होगा. औली में रूक रूक कर हो रही बर्फबारी ने चैंपियनशिप के एक्साइटमेंट को दोगुना कर ..

Source: Latest Photos