Monday, March 10, 2014

Who Will Be BJP Candidate ?

KANPUR: लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद पूरे शहर में हर चुनावी चर्चा जोरों पर है. चर्चा में इस वक्त जो सबसे हॉट टॉपिक है वो है बीजेपी का कैंडिडेट कौन होगा? क्योंकि सपा ने मैदान में कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को उतारा है तो बसपा ने सलीम अहमद को. कैबिनेट मिनिस्टर श्रीप्रकाश जायसवाल का टिकट कांग्रेस से लगभग तय है. लेकिन बीजेपी ने अब तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं. समाजिक कार्यकर्ता कंचन सिंह ने कहा कि अब तो बीजेपी को अपना कैंडीडेट घोषित कर देना चाहिए. पता नहीं लेट क्यों कर रही है. रागिनी ने कहा कि मुझको लगता है कि इस देरी के पीछे कोई वजह जरूर है. स्नेहलता और प्रियंवदा ने भी इनकी बात का समर्थन किया.

मोदी के चक्कर में अटकी घोषणा

शहर में बीजेपी की बड़ी रैली पार्टी के पीएम कैंडिडेट नरेंद्र मोदी की अगुवाई में करीब चार महीने पहले हुई थी. इसमें जितने भी प्रत्याशी के लिए दावेदार थे, काफी भीड़ लेकर वहां ताकत दिखाने पहुंचे थे लेकिन फिर भी कैंडिडेट फाइनल नहीं हुआ. फिर लखनऊ में हुई रैली में भी ऐसा ही हुआ. सूत्रों की मानें तो पूर्व केंद्रीय मंत्री मुरली मनोहर जोशी के यहां से चुनाव लड़ने की बात जोरों पर है, क्योंकि वाराणसी से गुजरात के सीएम नरेंद्र मोदी के लड़ने की बात कही जा रही है. बीजेपी के स्थानीय दावेदारों की तिकड़ी ने पार्टी के उच्च पदाधिकारियों को बता दिया कि अगर स्थानीय नेता चुनाव नहीं लड़ता है तो फिर कार्यकर्ता उतना समर्थन नहीं करेंगे जितना की उनको करना चाहिए. ऐसे में उच्च पदाधिकारी इस पशोपेस में हैं कि क्या करें? ऐसे में वो टिकट की घोषणा अभी तक नहीं कर पा रहे हैं.

लोगों में बढ़ रही बेचैनी

जैसे-जैसे चुनाव की डेट पास आ रही है लोगों में बेचैनी बढ़ती जा रही है. अनीता पांडेय स्वरूप नगर स्थित एक रेस्टोरेंट के बाहर खड़ीं थीं कि अचानक उनकी फ्रैंड्स वहां पहुंच गई. वहां किसी एक ने चुनाव की बात शुरू ही की थी सब यही बोलीं, पता नहीं यार बीजेपी अपना कैंडिडेट घोषित कब करेगी? आप ने तो एक नाम पर लगभग सहमति बना ली है और बाकी ने कई महीने पहले ही घोषणा कर दी लेकिन बीजेपी को पता नहीं क्या हो गया. अभी तक कैंडिडेट ही घोषित नहीं किया.

No comments:

Post a Comment