नौ साल पुरानी अपनी
नीति में बदलाव करते हुए रेलवे ने तत्काल वेटिंग टिकट को कंफर्म करने की
प्राथमिकता खत्म कर दी है. अब कंप्यूटरीकृत सामान्य आरक्षित टिकट की वेटिंग
को पहले कंफर्म किया जाएगा.
एक महीने पहले खरीदे वेटिंग टिकट नहीं होते थे कंफर्मएक दिन पहले खरीदा गया तत्काल टिकट कंफर्म हो जाता था, जबकि कई महीने पहले खरीदे टिकट की वेटिंग रह जाती थी. स्लीपर क्लास के तत्काल टिकट पर डेढ़ सौ रुपये व एसी क्लास पर तीन सौ रुपये अतिरिक्त चार्ज किया जाता है. रेलवे की नई नीति से सामान्य टिकट खरीदने वाले मुसाफिरों को राहत मिली है.
अप्रैल से लागू होगी नई व्यवस्था1 अप्रैल से सामान्य आरक्षित टिकट को कंफर्म करने में प्राथमिकता दी जाएगी. इसके बाद ही तत्काल की वेटिंग कंफर्म होगी.
Source: Online Hindi Newspaper
No comments:
Post a Comment