Monday, March 10, 2014

Normal Waiting Tickets Will Be In Priority To Confirm

नौ साल पुरानी अपनी नीति में बदलाव करते हुए रेलवे ने तत्काल वेटिंग टिकट को कंफर्म करने की प्राथमिकता खत्म कर दी है. अब कंप्यूटरीकृत सामान्य आरक्षित टिकट की वेटिंग को पहले कंफर्म किया जाएगा.
तत्‍काल वेटिंग होता था पहले कंफर्मआगामी पहली अप्रैल से यह व्यवस्था लागू हो जाएगी. आय बढ़ाने के उद्देश्य से रेलवे ने तत्काल वेटिंग को कंफर्म करने की नीति बनाई थी. 21 नवंबर 2005 से तत्काल वेटिंग को ही पहले कंफर्म किया जाता था. एचओआर, डिफेंस, एनआरआई सहित अन्य कोटा के तहत सीटें आवंटित करने के बाद सीट बचने पर सबसे पहले तत्काल वेटिंग को कंफर्म किया जाता था.

एक महीने पहले खरीदे वेटिंग टिकट नहीं होते थे कंफर्मएक दिन पहले खरीदा गया तत्काल टिकट कंफर्म हो जाता था, जबकि कई महीने पहले खरीदे टिकट की वेटिंग रह जाती थी. स्लीपर क्लास के तत्काल टिकट पर डेढ़ सौ रुपये व एसी क्लास पर तीन सौ रुपये अतिरिक्त चार्ज किया जाता है. रेलवे की नई नीति से सामान्य टिकट खरीदने वाले मुसाफिरों को राहत मिली है.

अप्रैल से लागू होगी नई व्‍यवस्‍था1 अप्रैल से सामान्य आरक्षित टिकट को कंफर्म करने में प्राथमिकता दी जाएगी. इसके बाद ही तत्काल की वेटिंग कंफर्म होगी.

Source: Online Hindi Newspaper

No comments:

Post a Comment