मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की 42 लोकसभा सीटों पर तीन चरणों में मतदान होगा. इन दोनों ही राज्यों में विधानसभा चुनावों में जीत की हैट्रिक बनाने वाले बीजेपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान और रमन सिंह पर लोकसभा में भी वैसी ही सफलता दोहराने की चुनौती होगी.
मध्य प्रदेश10 अप्रेल
सतना, रीवा, सीधी, शहडोल, जबलपुर, मांडला, बालाघाट, छिंदवाड़ा, होशंगाबाद
17 अप्रेल
मोरैना, भिंड, ग्वा,लियर, गुना, सागर, टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, भोपाल, राजगढ़
24 अप्रेल
विदिशा, देवास, उज्जै न, मंदसौर, रतलाम, धार, इंदौर, खरगौन, खंडवा, बेतूल
छत्तीासगढ़
10 अप्रेल
बस्तीर
17 अप्रेल
राजनंदगांव, महासमंद, कांकेर
24 अप्रेल
सरगुजा, राजगढ़, जांजगीर चंपा, कोरबा, बिलासपुर, दुर्ग, रायपुर
Source: Hindi News
No comments:
Post a Comment