मुंबई और दिल्ली के लिये मारामारी
होली के बाद पैसेंजर्स की भीड़ में मुंबई व दिल्ली जाने वालों की तादाद सबसे ज्यादा है. हालत यह है कि मुंबई को जाने वाली पुष्पक एक्सप्रेस, लखनऊ-एलटीटी एक्सप्रेस, गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनल और दिल्ली जाने वाली शताब्दी एक्सप्रेस, लखनऊ मेल, लखनऊ-नई दिल्ली एसी एक्सप्रेस, दुरंतो एक्सप्रेस, वैशाली एक्सप्रेस, सप्तक्रांति एक्सप्रेस, कैफियत एक्सप्रेस, काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस और चंडीगढ़ एक्सप्रेस में लंबी वेटिंग चल रही है. इनमें से ज्यादातर ट्रेन्स में वेटिंग की हालत नो रूम तक पहुंच चुकी है.
एक्स्ट्रा कोच भी नहीं हो पा रहे कारगर
पैसेंजर्स की उमड़ती भीड़ को देखते हुए रेल एडमिनिस्ट्रेशन ने कई ट्रेन्स में एक्स्ट्रा कोचेस लगाए पर, भीड़ के आगे यह इंतजाम भी नाकाफी ही साबित हो रहे हैं. मंगलवार को जहां लखनऊ-नई दिल्ली एसी एक्सप्रेस, लखनऊ-चंडीगढ़ एक्सप्रेस, बेगमपुरा एक्सप्रेस, फैजाबाद-दिल्ली एक्सप्रेस, पद्मावत एक्सप्रेस, शताब्दी एक्सप्रेस और वरुणा एक्सप्रेस में एक्स्ट्रा कोचेस लगाए गए. वहीं, बुधवार को भी पद्मावत एक्सप्रेस और काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस में एक्स्ट्रा कोचेस लगाए गए. पर, इन एक्स्ट्रा कोचेस लगने के बावजूद भी जिन पैसेंजर्स का टिकट कंफर्म नहीं हो पाया, वे जनरल कोचेस में ट्रैवेल करने को मजबूर दिखे.
करंट काउंटर पर लग रही भीड़
टिकट कंफर्म न हो पाने पर पैसेंजर्स चारबाग रेलवे स्टेशन के करंट काउंटर पर क्वायरी करने पहुंच रहे हैं. हालांकि वहां लंबी लाइन में लगने के बाद नंबर आने पर निराशा ही हाथ लग रही है.
पैसेंजर्स की परेशानी को देखते हुए हुए कई ट्रेन्स में एक्स्ट्रा कोच लगाए जा रहे हैं. आने वाले एक-दो दिनों में हालात सामान्य हो जाएंगे.
- अमिताभ कुमार
डिवीजनल कॉमर्शियल मैेनेजर
नॉर्दन रेलवे, लखनऊ
Source: Lucknow News
No comments:
Post a Comment