Thursday, March 20, 2014

15 Crossroads To Be Made Encroachment Free

KANPUR : कानपुराइट्स को भीषण ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने की कड़ी में शहर के चौराहों को इनक्रोचमेंट-फ्री बनाने की तैयारी की जा रही है. अतिक्रमण हटाकर इन सभी चौराहों को चौड़ा किया जाएगा, जिससे पब्लिक को आए दिन ट्रैफिक जाम की समस्या से छुटकारा दिलाया जा सके.

फ‌र्स्ट फेज में

सिटी के बिजी चौराहों को इनक्रोचमेंट-फ्री बनाने के लिए डीएम डॉ. रोशन जैकब ने स्पेशल प्लान बनाया है. प्लान के फ‌र्स्ट फेज में क्भ् चौराहे चिन्हित किये गये हैं. इन चौराहों का आरटीओ से सर्वे कराकर वेहिकल्स का मूवमेंट प्लान बनाया जाएगा. पीडब्लूडी और नगर निगम मिलकर उक्त चौराहों के फुटपाथ एवं खाली स्थान पर एक बाउंड्री फिक्स कर दी जाएगी.

7 दिनों का प्री-नोटिस

जहां-जहां से अतिक्रमण हटाया जाएगा, वहां के लोगों को 7 दिनों का प्री-नोटिस दिया जाएगा. इस टाइम पीरियड के दौरान नहीं हटने वाले लोगों के खिलाफ ही एक्शन लिया जाएगा. अतिक्रमण हटते ही वहां बाउंड्री करवाकर प्रॉपर मार्किग करवा दी जाएगी. डीएम ने बताया कि दोबारा अतिक्रमण न हो सके, इसकी जिम्मेदारी संबंधित थाना क्षेत्र की रहेगी.

--

फ‌र्स्ट फेज में चिन्हित चौराहे -

घंटाघर, जरीब चौकी, देवकी पैलेस, किदवई नगर, बाकरगंज, विजय नगर, टाटमिल, शास्त्री नगर, गोल चौराहा, नरौना चौराहा, गुरुदेव चौराहा, बड़ा चौराहा, चावला मार्केट, कम्पनी बाग चौराहा, रामादेवी चौराहा

No comments:

Post a Comment