वैसे कहा जा रहा है कि दोनों की जो फोटो इंटरनेट पर वायरल हुई, वह दरअसल फेक है यानि उनके फेस मॉफ किए गए हैं.लेकिन ये बात भी सच है कि इन दिनों उनके अनुष्का के एक दूसरे के साथ डेटिंग करने की न्यूज सब तरफ सुनायी दे रही है और यही वजह है कि लोग किसी हद तक ऐसा सोच रहे हैं कि ये पिक्चर्स सही भी हो सकती हैं. क्योंकि पिछले दिनों जब कोलंबो में इंडिया का कोई क्रिकेट मैच नहीं चल रहा था, फिर भी टीम इंडिया का ये प्रॉमिसिंग प्लेयर और वाइस कैप्टन वहां मौजूद था और इस दौरान अनुष्का भी वहां अपनी फिल्म 'बांबे वेलवेट' की शूटिंग के लिए मौजूद थीं.
Source: Latest Bollywood News
No comments:
Post a Comment