Friday, March 21, 2014

Did anushka sharma kiss virat kohli


अनुष्का और विराट ने किया लिप लॉक? वैसे तो विराट कोहली इन दिनों सुपर बिजी और टेंस होंगे क्योंकि वो बांग्लादेश में T20 वर्ल्ड कप के अपने फर्स्ट मैच में ही उन्हें आज पाकिस्तान का सामना करना है. लेकिन दूसरी तरफ अगर उनको नेट पर सर्फ करने का टाइम मिल गया होगा तो कुछ पिक्चर्स ने उनको जरूर टेंस कर दिया होगा. ये पिक्चर्स उनकी और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा की हैं जिनमें वो दोनो इंटेसली लिप लॉक किए हुए नजर आ रहे हैं.
  
वैसे कहा जा रहा है कि दोनों की जो फोटो इंटरनेट पर वायरल हुई, वह दरअसल फेक है यानि उनके फेस मॉफ किए गए हैं.लेकिन ये बात भी सच है कि इन दिनों उनके अनुष्का के एक दूसरे के साथ  डेटिंग करने की न्यूज सब तरफ सुनायी दे रही है और यही वजह है कि लोग किसी हद तक ऐसा सोच रहे हैं कि ये पिक्चर्स सही भी हो सकती हैं. क्योंकि पिछले दिनों जब कोलंबो में इंडिया  का कोई क्रिकेट मैच नहीं चल रहा था, फिर भी टीम इंडिया का ये प्रॉमिसिंग प्लेयर और वाइस कैप्‍टन वहां मौजूद था और इस दौरान अनुष्का भी वहां अपनी फिल्म 'बांबे वेलवेट' की शूटिंग के लिए मौजूद थीं.

No comments:

Post a Comment