Showing posts with label Bollywood Movies Reviews. Show all posts
Showing posts with label Bollywood Movies Reviews. Show all posts

Friday, March 21, 2014

Did anushka sharma kiss virat kohli


अनुष्का और विराट ने किया लिप लॉक? वैसे तो विराट कोहली इन दिनों सुपर बिजी और टेंस होंगे क्योंकि वो बांग्लादेश में T20 वर्ल्ड कप के अपने फर्स्ट मैच में ही उन्हें आज पाकिस्तान का सामना करना है. लेकिन दूसरी तरफ अगर उनको नेट पर सर्फ करने का टाइम मिल गया होगा तो कुछ पिक्चर्स ने उनको जरूर टेंस कर दिया होगा. ये पिक्चर्स उनकी और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा की हैं जिनमें वो दोनो इंटेसली लिप लॉक किए हुए नजर आ रहे हैं.
  
वैसे कहा जा रहा है कि दोनों की जो फोटो इंटरनेट पर वायरल हुई, वह दरअसल फेक है यानि उनके फेस मॉफ किए गए हैं.लेकिन ये बात भी सच है कि इन दिनों उनके अनुष्का के एक दूसरे के साथ  डेटिंग करने की न्यूज सब तरफ सुनायी दे रही है और यही वजह है कि लोग किसी हद तक ऐसा सोच रहे हैं कि ये पिक्चर्स सही भी हो सकती हैं. क्योंकि पिछले दिनों जब कोलंबो में इंडिया  का कोई क्रिकेट मैच नहीं चल रहा था, फिर भी टीम इंडिया का ये प्रॉमिसिंग प्लेयर और वाइस कैप्‍टन वहां मौजूद था और इस दौरान अनुष्का भी वहां अपनी फिल्म 'बांबे वेलवेट' की शूटिंग के लिए मौजूद थीं.

Thursday, March 20, 2014

Rajat Kapoor Says Why We Need Aamir Khan

फ़िल्मकार रजत कपूर ने 'दिल चाहता है', 'भेजा फ़्राई', 'पप्पू कान्ट डांस साला' और 'फंस गए रे ओबामा' जैसी फ़िल्मों में हल्के फ़ुल्के कॉमिक रोल किए हैं लेकिन उनके अंदर कुछ बातों को लेकर गहरा असंतोष है.
भारत में छाए 'स्टार कल्चर' से वो ख़फ़ा रहते हैं. वो कहते हैं, "ये देश स्टार्स से ही चलता है. बड़े दुर्भाग्य की बात है कि फ़िल्में हों या राजनीतिक पार्टियां सबको स्टार की ही ज़रूरत पड़ती है. बिना उनके काम ही नहीं बनता."

शुक्रवार को रिलीज़ हो रही फ़िल्म 'आंखों देखी' के निर्देशक रजत अपनी बात को स्पष्ट करते हुए कहते हैं, "पिछले साल 'शिप ऑफ़ थीसियस' जैसी बेहतरीन फ़िल्म आई. लेकिन उसे भी प्रमोशन के लिए आमिर ख़ान की ज़रूरत पड़ी. मानता हूं कि इससे फ़िल्म को मदद मिली. लेकिन ऐसा नहीं होना चाहिए." उन्होंने कहा, "ये ग़लत चलन है. पूरी फ़िल्म तो आपने बिना स्टार के बना ली लेकिन प्रमोशन के लिए स्टार का इस्तेमाल मेरे हिसाब से अफ़सोसजनक है. इसकी ज़रूरत नहीं पड़नी चाहिए."

ट्विटर पर मिला प्रोड्यूसर
उन्होंने 'आंखो देखी' के लिए फ़ंड जुटाने के पीछे का भी एक दिलचस्प किस्सा सुनाया. रजत ने बताया कि वह फ़िल्म की स्क्रिप्ट कई निर्माताओं के पास लेकर गए लेकिन कोई इसमें पैसे लगाने को तैयार नहीं हुआ. तब उन्होंने ट्विटर पर दुखी होकर लिख दिया कि वो फ़िल्में बनाना छोड़ रहे हैं और अब सिर्फ़ प्ले किया करेंगे. उन्होंने कहा, "इसके बाद मेरे एक प्रशंसक मनीष मुंद्रा ने मुझे कहा कि मैं फ़िल्म में पैसे लगाऊंगा. आप फ़िल्में छोड़ने की बात मत करिए."
Team of Aankhon Dekhi
रजत ने बताया कि उसके बाद वो मनीष से मिले और उन्होंने ना सिर्फ़ फ़िल्म बनाने के लिए बजट मुहैया कराया बल्कि उसके प्रमोशन के लिए भी अपनी जेब ढीली की. इस तरह से रजत को फ़िल्म का प्रोड्यूसर ट्विटर से मिला.

'आंखो देखी' में संजय मिश्रा ने बाबूजी का केंद्रीय किरदार निभाया है. रजत कपूर ने निर्देशन करने के अलावा फ़िल्म में संजय मिश्रा के छोटे भाई का किरदार भी निभाया है. रजत ने बताया कि उन्होंने फ़िल्म की स्क्रिप्ट संजय मिश्रा को ही ध्यान में रखकर लिखी थी. फ़िल्म 21 मार्च को रिलीज़ हो रही है.

'मसाला फ़िल्में नहीं देखता'
रजत कपूर ने इस इंटरव्यू के दौरान बड़ी बेबाकी से बताया कि वो मेनस्ट्रीम बॉलीवुड फ़िल्में नहीं देखते. उन्होंने कहा, "पिछले दस सालों में मुझे देव डी, गैंग्स ऑफ़ वासेपुर, शिप ऑफ़ थीसियस और मराठी फ़िल्म हरिश्चंद्र फ़ैक्ट्री के अलावा कोई फ़िल्म अच्छी नहीं लगी. मैं ज़्यादा फ़िल्में देखता ही नहीं."
Rajat Kapoor in Aankhon Dekhi
उन्होंने ये ज़रूर क़बूल किया कि हिंदी सिनेमा में बिना स्टार और आइटम सॉन्ग के फ़िल्म बनाना और रिलीज़ करना दोनों ही मुश्किल है और आगे भी हालात बदलने के कोई चांस नहीं हैं. तो क्या रजत आगे मेनस्ट्रीम कमर्शियल फ़िल्में बनाने लगेंगे.

इसके जवाब में रजत कपूर ने ये कहते हुए अपनी बात ख़त्म की कि "मुझे कमर्शियल फ़िल्में पसंद नहीं है. मैं यहां आसान काम करने नहीं बल्कि अपने पसंद का काम करने आया हूं. मुझसे किसी कमर्शियल फ़िल्म की उम्मीद करना वैसे ही है जैसे किसी शाकाहारी आदमी से मटन खाने की उम्मीद करना."

Movie Review Lakshmi 3 Star

Producer: Nagesh Kukunoor, Elahe Hiptoola, Satish Kaushik

Director: Nagesh Kukunoor

Cast: Monali Thakur, Shefali, Satish Kaushik, Ram Kapoor, Nagesh Kukunoor

Rating: 3/5 star

13 साल की लक्ष्‍मी (मोनाली ठाकुर) को किडनेप करके रेड्डी ब्रदर्स चीना और गारू (नागेश कुकनूर और सतीश कौशिक) एक ब्रॉथल को बेच देते हैं जहां उसे देह अेचने की एजुकेशन दी जाती है और हर रोज प्रॉस्‍टिट्यूशन बिजनेस का हिस्‍सा बनने के लिए मजबूर किया जाता है. लक्ष्‍मी को ये एक्‍सेप्‍ट नहीं है वो दो बार वहां से भागने की कोशिश करती है पर नाकाम हो जाती है. फाइनली करीब दो साल बाद वो एक एनजीओ की हेल्‍प से उस नरक से बाहर आ पाती है और फिर उसी एनजीओ के साथ मिल कर रेड्डी ब्रदर्स को सजा दिलवाने की मुहीम में जुट जाती है.

फिल्‍म की कहानी इन चुद लाइनों में सिमट गयी है लेकिन सच्‍ची घटना पर बनी ये फिल्‍म एक दिल दहला देने वाला एक्‍सपीयरेंस है. जितनी इंटेंसिटी से नागेश कुकनूर ने इस फिल्‍म को डायरेक्‍ट किया है उसी डेडिकेशन के साथ मोनाली ठाकुर ने यंग लक्ष्‍मी के रियल लाइफ करेक्‍टर को पोर्टे किया है. फिल्‍म आपको इस कदर मूव कर देती है कि आप उन छोटे छोटे फ्लॉज को नजर अंदाज कर देते हैं जो फिल्‍म के कुछ सींस में नजर आ रहे हैं. कुछ सीन तो इतने हार्ड हैं कि आप हिल जाते हैं और लक्ष्‍मी यातना को अपने भीतर उतरता महसूस करते हैं.

फिल्‍म के डायलॉग बहुत ओपन हैं और आपको काफी अनकंफर्टेबल फील कराते हैं लेकिन ये भी सच है कि जिस बात को फिलम में कहने की कोश्‍िश की जा रही है वो उससे बेहतर और किसी तरह से कन्‍वे भी नहीं होती है. मोनाली के लिए ये फिल्‍म करना खासा बोल्‍ड स्‍टेप है पर अब उनको आगे का रास्‍ता केयरफुली तय करना होगा ताकि उनकी पहचान एक सी ग्रेड एक्‍ट्रेस या स्‍किन शो और एक्‍पोज के सहारे आगे बढ़ने वाली एक्‍ट्रेस की ना बन जाए. बाकी सच को सब पर्दे हटा कर कहने का तरीका ही नागेश को आता है और उन्‍होंने वही किया है. 

Thursday, March 13, 2014

Anything For Salman Khan Says Meera Chopra

परिणीति चोपड़ा के बाद अब प्रियंका चोपड़ा की एक और बहन मीरा चोपड़ा बॉलीवुड में क़दम रखने जा रही हैं. हालांकि परिणीति की तरह वो भी प्रियंका की सगी बहन नहीं है और दूर के रिश्ते में उनकी बहन लगती हैं. लेकिन प्रियंका जैसी बड़ी सुपरस्टार की रिश्तेदार होने के बावजूद मीरा मानती हैं कि उन्हें इस बात का कोई फ़ायदा नहीं मिला.
बीबीसी से ख़ास बातचीत करते हुए मीरा ने कहा, "प्रियंका की बहन होने से बस होता ये है कि बॉलीवुड में लोग आपसे तमीज़ से पेश आते हैं, बस इससे आगे कुछ नहीं. इसके अलावा मुझे कोई फ़ायदा नहीं मिला. यहां लोग बड़े प्रोफ़ेशनल हैं. सब कुछ ख़ुद करना पड़ता है."

'किसी टिप्स की ज़रूरत नहीं'
मीरा की पहली हिंदी फ़िल्म है 'गैंग ऑफ़ घोस्ट्स', जो 21 मार्च को रिलीज़ हो रही है. इससे पहले वो कई दक्षिण भारतीय फ़िल्में कर चुकी हैं. क्या वो परिणीति और प्रियंका से कोई टिप्स लेती हैं.इसके जवाब में मीरा ने कहा, "मेरे पास दक्षिण भारतीय फ़िल्में करके ख़ासा अनुभव आ चुका है. मुझे किसी की टिप्स की ज़रूरत ही नहीं. मुझे पता है कि बॉलीवुड में क्या करना है. हां कभी-कभी मैं प्रियंका से ज़रूर सलाह ले लेती हूं और वो मुझे हर बार सही सलाह देती हैं."Meera loves Salman Khan

वैसे मीरा ने बताया कि प्रियंका या परिणीति से वो ज़्यादा मिलती नहीं है लेकिन प्रियंका के काम से ज़रूर प्रभावित हैं. वो कहती हैं, "प्रियंका बहुत बड़ी सुपरस्टार हैं. उन्होंने हर तरह के रोल किए हैं. कमाल की अदाकार हैं. दीपिका पादुकोण के काम से भी मैं प्रभावित हूं." इसके अलावा वो सलमान ख़ान की बहुत बड़ी प्रशंसक हैं. मीरा ने कहा, "सलमान तो कमाल हैं. मैं उनके लिए कुछ भी कर सकती हूं. उनके लिए क्रेज़ी हूं. उनके साथ फ़िल्म करने को मिल जाए तो मज़ा ही आ जाए."

अंग प्रदर्शन गवारा नहीं
मीरा ने ये भी बताया कि वो एक्सपोज़ करने में सहज नहीं है. "मैंने अब तक वो रोल स्वीकार नहीं किए हैं जिनमें अंग प्रदर्शन करना हो. मैं ऐसे रोल करने में सहज नहीं हूं. तंग कपड़े पहनने वाले रोल मुझे मंज़ूर नहीं. बिकिनी पहनना भी मुझे गवारा नहीं है. आगे भी ऐसे रोल नहीं करूंगी." 'गैंग ऑफ़ घोस्ट्स' में शरमन जोशी, माही गिल, अनुपम खेर और असरानी जैसे कलाकारों के भी अहम रोल है. इसके निर्देशक सतीश कौशिक हैं.

कैसे हुई शुरुआत
मीरा ने बताया कि वो फ़िल्मों में नहीं आना चाहती थीं बल्कि पत्रकार बनना चाहती थीं और अमरीका में उन्होंने पत्रकारिता का कोर्स भी किया. मीरा इसके अलावा मॉडलिंग भी करती थीं और उनका एक विज्ञापन देखकर उन्हें एक तमिल फ़िल्म करने का प्रस्ताव आया और इस तरह से उनका फ़िल्मी सिलसिला शुरू हो गया. लेकिन वो साफ़ तौर पर कहती हैं कि एक उत्तर भारतीय होने के नाते हिंदी फ़िल्में उनकी पहली पसंद हैं.
No bold scenes for Meera
वो कहती हैं, "मैंने दक्षिण भारतीय फ़िल्मों में काम करना छोड़ दिया है. क्योंकि जब मुझे हिंदी फ़िल्मों के प्रस्ताव मिल रहे हैं तो मैं वो फ़िल्में क्यों करूं जिनमें मैं कंफ़र्टेबल महसूस ना करती हूं. अब मैं सिर्फ़ बॉलीवुड में ही फ़ोकस करना चाहती हूं." 'गैंग ऑफ़ घोस्ट्स' के बाद मीरा, विक्रम भट्ट की एक फ़िल्म में काम कर रही हैं.

Source: Bollywood News in Hindi & Movie Review in Hindi

Friday, February 21, 2014

When Sunny Leone Almost Got Choked

फिल्म टीना और लोलो की शूटिंग के दौरान सनी लियोन के साथ एक ऐसा एक्सिरडेंट हुआ कि उनके मुंह से भी निकला होगा जान बची तो लाखों पाए. इस बीच पता चला है कि इसी फिल्म के सेट पर करिश्मा तन्ना का भी एक्सिडेंट हो गया है.
सनी लियोन और फिल्म के कोएक्टर दीपक तिजोरी को एक एक्शन सीन शूट करना था इस सीन में दीपक को सनी को उनकी नेक से पकड़ना था. दीपक सीन में इस कदर डूब गए कि उन्हें  फील ही नहीं हुआ कि उन्होंने सनी की नेक को इतना टाइटली पकड़ लिया है कि ऑलमोस्ट दम घुटने वाला है. र्सोसेज का कहना है कि शूट के दौरान सनी का बैलेंस बिगड़ा और अनजाने में दीपक की सिचुएशन कंट्रोल करते हुए सनी की नेक पर पकड़ काफी ज्यादा टाइट हो गयी. थैंक गॉड सनी के एक्सप्रेशन देख कर एक्शन डायरेक्टर को गड़बड़ का अहसास हुआ और उन्होंने कट कह कर सिचुएशन कंट्रोल की.

जब दीपक को इस बात का पता चला और अपनी मिस्टेक एहसास हुआ, उन्होंने सनी से सॉरी कहा. र्सोसेज के अकॉर्डिंग सनी काफी देर तक पेन से बेहाल रहीं. वैसे इस फिल्म पर एक्सीडेंटस का सिलसिला काफी पहले से चला आ रहा है और लगातार जारी है. पहले भी सनी अपनी कोएक्ट्रेस करिश्मा तन्ना के साथ स्टंट करते हुए इंजर्ड हो चुकी हैं. अब फिर एक एक्सींडेंट हुआ है जिसमें सनी के साथ एक दूसरा एक्शन सीन करते हुए इस बार करिश्मा इंजर्ड हो गयी हैं. 'टीना और लोलो' के अलावा सनी की फिल्म 'रागिनी एमएमएस 2' भी रिलीज होने वाली है. हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हुआ है और 'रागिनी एमएमएस 2' के एक सांग के लॉन्च के लिए सनी ने मलेशिया से मुंबई र्टैवल किया था वो भी 'टीना और लोलो' के डायरेक्टर के एक्सपेंस पर. 

Thursday, February 20, 2014

All Is Well Between Kareena And Bipasha


असल में करीना कपूर खान और बिपाशा बसु दोनों का पास्ट रिलेशन कुछ अच्छा नहीं रहा है और इसमें काफी हेटरेड भी है. 2001 में दोनों की एक साथ फिल्म आयी 'अजनबी' तब से ही दोनों की टसल के किस्से स्टार्ट हो गए थे. ये बिपाशा की डेब्यु फिल्म थी और इसके प्रमोशन के दौरान ही दोनों एक्ट्रेस ने एक-दूसरे पर काफी कमेंट किए थे. बताया तो यहां तक जाता है कि दोनों के बीच डिफरेंसेज फिल्म की शूटिंग के टाइम से ही सामने आने लगे थे. इस के बाद से ही दोनों ने एक दूसरे से डिस्टेंस मेंटेन रखा.
Kareena Bipsha and Saif kiss
लेकिन अब एक फिल्म अवॉर्ड अनाउंसमेंट इवेंट पर दोनों को एक दूसरे को हग करते स्पॉट किया गया. वैसे इवेंट के दौरान दोनों डायस के डिफरेंट साइड पर खड़ी रहीं लेकिन फंक्शन कंप्लीट होने के बाद सैफ अली खान, करीना कपूर और बिपाशा बसु को बात करते हुए देखा गया. उसी दौरान उन्होंने एक दूसरे को ना सिर्फ हग किया बल्कि स्मा‍इल के साथ किस भी किया. सुनने में तो ये भी आया कि एक टाइम फिल्म 'रेस' की शूटिंग के दौरान बिपाशा और सैफ के अफेयर के किस्से भी चर्चा में रहे थे.  बहरहाल इन तीनों के बीच की नॉमर्ल बॉडी लेंग्वेज देख कर ये कहा जा सकता है कि पास्ट को भूल कर वे अब मूव ऑन करने का डिसीजन ले चुके हैं. 

Movie Review Highway 3 Star

स्‍टूडेंट ऑफ द इयर के बाद आलिया भट्ट की दूसरी फिल्‍म है हाई वे. फिल्‍म में दो बड़े चैलेंजेस हैं एक दो रणदीप हुड्डा जैसे फाइन एक्‍टर के साथ मैच करना और दूसरे दोनों के बीच के एज गैप को फिल्‍म में यूज करना.
Producer: Sajid Nadiadwala

Director: Imitaz Ali

Cast: Randeep Hooda, Alia Bhatt, Denjil Frank

Rating: 3/5 star

हाई वे कहानी है वीरा त्रिपाठी (आलिया भट्ट) की जिसकी चार दिन बाद शादी होने वाली है. वीरा एक्‍सिडेंटली टकरा जाती है महाबीर भट्टी (रणदीप हुड्डा) से जो उसे किडनैप करके उसके फादर से रैंसम पाना चाहता है. उसके बाद एक ही ट्रक में वो दोनों एक अजीब जर्नी पर चल देते हैं. इनिशियली हर्ट और टेंस वीरा धीरे धीरे इस माहौल और शायद महौल में शामिल महाबीर को भी पसंद करने लगती है. अब वो ना तो वापस जाना चाहती है औश्र ना ही ये चाहती है कि जर्नी खत्‍म करके किसी डेस्‍टिनेशन पर पहुंचे वो बस सफर करना चाहती है बिना रुके लगातार. सिक्‍स स्‍टेट से एक साथ गुजरते हुए ये दो अजनबी कब करीब आते हैं और एक दूसरे के लिए फील करने लगते हैं किसी को नहीं पता. बस इससे ज्‍यादा बताने को कुछ नहीं है क्‍योंकि ये फिल्‍म एक ट्रैवलॉग की तरह जो कांटिन्‍युअसली मूव करता रहता है और कहानी सफर के दौरान आयी सिचुएशंस से बनती है ना कि स्‍टोरी में सिचुएशन लिखी गयी हैं.

फिल्‍म में म्‍यूजिक ए आर रहमान का है इसलिए नजरअंदाज करने लायक नहीं है कुछ अली अली .... जैसे सांग्‍स ठीक ठाक पाप्‍युलर भी हो गए है. ट्रेडीशन से हट कर फिल्‍म बनाना इम्‍तियाज अली का शौक है और इसके लिए अपने एक्‍टर्स को कैसे यूज करना है ये वो अच्‍छी तरह से जानते हैं. इस फिल्‍म में भी उन्‍होंने आलिया की फ्रेशनेस और इंनोसेंस को बेहतरीन ढ़ग से यूज किया है. नेशनल हाई वे से गुजरती हुई  दिल्‍ली, हरियाणा, राजस्‍थान, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और कश्‍मीर सब से गुजरती है और उसी हिसाब से माहौल का फील भी पैदा करती है. कुल मिला कर हाई वे एक देखने लायक फिल्‍म है और वीक एंड को बीताने का अच्‍छा जरिया भी.

Thursday, February 13, 2014

Salman And Katrina Share Great Chemistry Even Today

जीहां अगर हालात को देखें तो यही लगता है कि सलमान खान और कैटरीना कैफ आज भी एक दूसरे के लिए काफी स्ट्रांग इमोशंस रखते हैं. 

कैटरीना कैफ के दिल में आज भी दबंग सलमान खान के लिए गहरा प्यार है. हाल ही में एक अवार्ड फंक्शन के मौके पर सलमान ने फिल्ममेकर और चैट शो 'कॉफी विद करन' के होस्ट करन जौहर की नकल की. सलमान ने करन के ही स्टाइल में कई क्वेश्चन किए जिसमें से एक सवाल था कि कैटरीना को करन ऑनेस्टी मीटर पर रेट करें करन ने कैट को काफी लो मार्किंग की जिस पर सलमान ने उन्हें ज्यादा मार्कस देने के लिए कहा.

इस बारे में जब कैटरीना से पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘सलमान की हम हमेशा रेस्पेक्ट करते हैं.’ एक समय में कैटरीना और सलमान की जोड़ी को बॉलीवुड की हॉट जोड़ी समझा जाता था. लेकिन रणबीर कपूर के लिए कैटरीना ने सलमान का साथ छोड़ दिया था. सलमान कैट से शादी करना चाहते थे लेकिन अपने करियर के की खातिर वो मैरिज से बचना चाह रही थीं. कितनी अजीब बात है जिस बंधन में बंधने से बचने के लिए उन्होंने सलमान का साथ छोड़ा उसी रिश्ते को एक्सेप्ट करने के कारण बताया जा रहा है कि उनके और रणबीर के बीच प्राब्लम्स आ रही हैं.

Wednesday, February 12, 2014

I Love To Work With Salman Khan Says Juhi Chawla

आमिर और शाहरुख के साथ कई सुपर हिट फिल्में दे चुकीं एक्ट्रेस जूही चावला का दिल अब क्यूं आया है सलमान खान पर.
ये सवाल इस लिए उठ रहा है क्योंकि जूही चावला शाहरुख खान के कैंप की शख्स कही जाती हैं. जूही और उनके हसबेंड जय मेहता किंग खान के बिजनेस पार्टनर भी हैं. अपने हाई टाइम में आमिर खान और शाहरुख खान के साथ काम करने वाली जूही चावला ने अब उम्मीद जतायी है कि वह किसी दिन सलमान खान के साथ फिल्म में काम कर सकेंगी तो इस ख्वाहिश के पीछे क्या है ये जानने इच्छा तो सबकी होगी. क्या ये सलमान और शाहरुख के सुधरते रिश्तों का असर है या सलमान की बॉलिवुड में तेजी से स्ट्रांग होती पोजीशन का.

जूही ने कहा कि मुझे सलमान के साथ काम करने की उम्मीद है, साथ ही हंसते हुए ये कह दिया कि वह मेरे साथ काम नहीं करेंगे क्योंकि आने वाले कुछ सालों में वे बेहद बिजी है और उनके टाइट शेड्यूल में मेरे लिए टाइम नहीं होगा. माधुरी के साथ काम करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मुझे कभी उम्मीद नहीं थी कि मैं माधुरी दीक्षित के साथ काम करुंगी. ‘गुलाब गैंग’ फिल्म में फर्स्ट  टाइम जूही और माधुरी एक साथ काम कर रही हैं. जबकि जूही और सलमान कुछ फिल्मों में साथ जरूर रहे लेकिन उन्होंने कभी कपल रूप में एक्टिंग नहीं की है.

Tuesday, February 11, 2014

Now Get Ready For Khakee Number 2

बॉलीवुड में इन दिनों सीक्वल फिल्मों को बनाने का ट्रैंड चल पड़ा है. तभी एक और फिल्म 'खाकी' का सीक्वल बनाने की तैयारियां हो रही हैं.
लेट फिल्ममेकर केशु रामसे के बेटे आर्यमन रामसे जिन्होंने अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार के साथ 2006 में फिल्म 'फैमिली-टाइज ऑफ ब्लड' में एक्टिंग से अपना बॉलिवुड डेब्यु किया था, अब अपने फादर के प्रोडेक्शन बनी सुपरहिट फिल्म 'खाकी' का सीक्वल बनाने की तैयारी में हैं.
 
राजकुमार संतोषी के डायरेक्शन में बनी 'खाकी' में अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, अजय देवगन, ऐश्वर्या राय और तुषार कपूर ने लीड रोल प्ले किए थे. आर्यमन ने बताया कि वे हरि सुगंध के बेटे राहुल सुगंध के साथ मिल कर खाकी का सीक्वल बनाना चाहते हैं और सीक्वल का डायरेक्शन एक बार फिर राजकुमार संतोषी को सौंपने पर डिस्कशन चल रहा है. इसके लिए बिग बी और तुषार से भी बातचीत की जा रही है. फिल्म की शूटिंग नेक्‍स्‍ट इयर शुरू होने के चांसेज हैं. 

Monday, February 10, 2014

No More Fitoor For Katrina And Aditya

जी हां कैटरीना कैफ और आदित्‍य रॉय कपूर स्‍टारर, डायरेक्‍टर अभिषेक कपूर की फिल्‍म फितूर का नशा चढ़ने से पहले ही उतार पर है. सुनने में आया है कि ये फिल्‍म शेल्‍व हो गयी है.
'काई पो छे' फेम डायरेक्‍टर अभिषेक कपूर की फिल्‍म 'फितूर' अपनी कास्‍टिंग कंट्रोवर्सी के चलते अपने अनाउंसमेंट के साथ ही चर्चा में आ गयी थी. डेट्स इश्‍यूज के चलते जब सुशांत सिंह राजपूत ने जब अपने डेब्‍यु डायरेक्‍टर को फिल्‍म में काम करने से मना किया तो वे काफी नाराज भी हो गए थे. बाद में उन्‍होंने 'आशिकी 2' के हीरो आदित्‍य रॉय कपूर को फिल्‍म में कैटरीना कैफ के अपोजिट साइन कर लिया. इस वजह से आदित्‍य और सुशांत के बीच दूरियां आने की रयूमर्स भी सुनाई दी थीं.

फिल्‍म अब एक बार फिर चर्चा में है पर इस बार भी रीजन कोई बहुत अच्‍छा नहीं है. बताया जा रहा है कि फिल्‍म फिल्‍हाल शेल्‍व यानि बंद कर दी गयी है. चार्ल्‍स डिक्‍सन की लव स्‍टोरी 'ग्रेट एक्‍सपेक्‍टेशंस' पर बेस्‍ड 'फितूर' जो एक ऑरफन ब्‍वॉय और वेल्‍दी गर्ल की स्‍टोरी है, किसी ना किसी रीजन से टलती जा रही थी. सिचुएशन को देखते हुए प्रोडेक्‍शन हाउस ने फिल्‍हाल इसे ठंडे बस्‍ते में डाल दिया है.

फिल्‍म के डायरेक्‍टर अभिषेक कपूर अपने दूसरे प्रोजेक्‍ट पर फोकस कर रहे हैं. कहा ये भी गया था कि कैटरीना को फिल्‍म के ओरिजनल एक्‍टर सुशांत को लेकर कुछ इश्‍यूज थे जो बाद में फिल्‍म से अलग हो गए लेकिन दूसरी तरफ आदित्‍य भी फिल्‍म को टाइम नहीं दे पा रहे हैं. फिल्‍म के लिए श्रीदेवी और रेखा से भी कुछ की रोल प्‍ले करने के लिए अप्रोच किए जाने की बात भी सुनाई दी थी. 

Wednesday, February 5, 2014

Oscar Winner US Actor Hoffman Found Dead

ऑस्कर विनर एक्टर फिलिप सीमोर हॉफमैन की डैडबॉडी मंडे मार्निंग उनके न्यूयार्क के अपार्टमेंट में पायी गयी.
मीडिया में आई न्यूज के अकॉर्डिंग 46 साल के हॉफमैन की डेथ एक्सेस ड्रग इन्टेक से हुई है. लेकिन एग्जैक्ट रीजन क्या था ये डेथ के डिटेल्ड इन्वेस्टिगेशन के बाद ही पता चलेगा. एक ऑफीशियल के अकॉर्डिंग 11.15 बजे (इंटरनेशनल टाइम के अकॉर्डिंग 16 बजकर 15 मिनट पर) फोन पर इन्फॉर्मेशन मिलने के बाद पुलिस मैनहट्टन के वेस्ट विलेज में इंसीडेंट प्लेस पर पहुंची. एक न्यूज में ये भी बताया गया था, कि हॉफमैन अपने अपार्टमेंट के बाथरूम में पाए गए थे और उनकी आर्म पर सूई लगी थी.

हॉफमैन को 2005 में बॉयोग्राफिकल मूवी 'Capote' के लिए बेस्‍ट एक्‍टर के आस्‍कर अवॉर्ड से ऑनर किया गया था. 2013 में भी फिल्‍म 'दी मास्‍टर' में उन्‍हें बेस्‍ट सर्पोटिंग एक्‍अर के लिए नामिनेशन मिला था. 

Tuesday, February 4, 2014

Mumbai Diary 4th February Mumbai Report


हिंदी फ़िल्मों के 'ही मैन' कहे जाने वाले धर्मेंद्र और 'ड्रीम गर्ल' हेमा मालिनी की बेटी आहना की शादी पर फ़िल्म और उद्योग जगत की नामी हस्तियां पहुंची लेकिन चर्चा इस बात से ज़्यादा ये रही कि आहना के भाई सनी देओल और बॉबी देओल इस शादी से नदारद क्यों थे.

आख़िर कहाँ व्यस्त थे सनी और बॉबी? इस सवाल का जवाब लगातार तलाशा जा रहा था.

अब पता चला है कि जहाँ एक ओर बॉबी देओल दुबई में सेलेब्रिटी क्रिकेट लीग में मुंबई हीरोज़ टीम का हिस्सा बन मैच खेल रहे थे वहीं दूसरी ओर सनी मुंबई में ही आराम कर रहे थे.

इस से पहले भी जब  हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल की शादी हुई थी तब भी सनी और बॉबी ने उस शादी से दूरी बनाए रखी.

शाहिद है सोनाक्षी के र.......राजकुमार??
करण जौहर ने अपने चैट शो ‘कॉफ़ी विद करण’ में सोनाक्षी को बुलाया.
इस शो पर आने से पहले सोनाक्षी ने करण के सामने एक शर्त रखी – ये शर्त थी कि इस शो पर सोनाक्षी के साथ अभिनेता शाहिद कपूर को भी बुलाने की.

ग़ौरतलब है कि फ़िल्म आर...राजकुमार के बाद से इन दोनों फ़िल्मी सितारों के बीच कथित तौर पर नज़दीकियां बढ़ती जा रही हैं.

इस साल होने वाले कई अवॉर्ड समारोहों पर  सोनाक्षी और शाहिद एक साथ दिखे. इस से पहले शाहिद कपूर जब भी करण के शो में गए हैं तो अकेले नहीं गए.

उन्होंने दो बार इस कार्यक्रम में शिरकत की. एक बार करीना कपूर के साथ तो एक बार प्रियंका चोपड़ा के साथ. अब शाहिद कपूर सोनाक्षी के साथ शायद इस शो पर नज़र आएंगे.


Rohit Shetty Is Not Interested In Chennai Express Sequal


शाहरुख़ ख़ान अभिनीत और रोहित शेट्टी निर्देशित फ़िल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' ने ज़बरदस्त कामयाबी अर्जित की और बॉक्स ऑफ़िस विशेषज्ञों के मुताबिक़ दो सौ करोड़ रुपए से ऊपर का कारोबार किया.
लेकिन निर्देशक रोहित शेट्टी को इसका सीक्वल बनाने में कोई दिलचस्पी नहीं है. ऐसे में जब 'धूम', 'कृष' समेत तमाम हिट फ़िल्मों के सीक्वल बन रहे हैं, तो क्या 'चेन्नई एक्सप्रेस' के साथ भी यही फ़ॉर्मूला दोहराया जाएगा.

जब रोहित शेट्टी से ये सवाल पूछा गया तो वो बोले, "फ़िल्म के सीक्वल की कोई योजना नहीं है. फ़िल्म की कहानी अपने आप में संपूर्ण थी और इसमें सीक्वल की कोई गुंजाइश नहीं बचती."

लेकिन रोहित ने बताया कि फ़िल्म के कलाकार और निर्माता शाहरुख़ ख़ान के साथ ज़रूर उनकी आगे फ़िल्म करने की योजना है. मुंबई में टीवी रियलिटी शो 'ख़तरों के खिलाड़ी' से जुड़ी एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस में रोहित बोले, "शाहरुख़ अब मेरे बेहतरीन दोस्त बन चुके हैं. एक तरह से परिवार का हिस्सा बन चुके हैं."

उन्होंने आगे कहा, "शाहरुख़ के साथ काम करने का अनुभव बेहतरीन रहा. उनसे काफ़ी कुछ सीखने को मिला. हम फिर से साथ काम करेंगे और ये भी एक संपूर्ण मसाला मनोरंजक फ़िल्म होगी."

रोहित शेट्टी इस दफ़ा ख़तरों के खिलाड़ी को शो को होस्ट करेंगे जिसे उनसे पहले प्रियंका चोपड़ा और अक्षय कुमार जैसे सितारे होस्ट कर चुके हैं. ख़बर है कि रोहित को इसके लिए करोड़ों की फ़ीस ऑफ़र की गई है.

अजय देवगन के साथ वापसी
बॉलीवुड जगत में शाहरुख़ और रोहित शेट्टी की नई दोस्ती चर्चा का विषय है क्योंकि इससे पहले उनकी अजय देवगन के साथ दोस्ती ख़ासी मशहूर रही है और दोनों 'गोलमाल' सिरीज़, 'बोल बच्चन' और 'सिंघम' जैसी फ़िल्मों में साथ काम कर चुके हैं.

 शाहरुख़ और अजय देवगन के रिश्तों में उस समय तल्खी आ गई थी जब अजय देवगन की फ़िल्म 'सन ऑफ़ सरदार' और शाहरुख़ ख़ान की फ़िल्म 'जब तक है जान' साल 2012 में एक ही दिन रिलीज़ हुई थीं और अजय देवगन ने शाहरुख़ ख़ान और यशराज बैनर पर अपने प्रभाव का इस्तेमाल करके ज़्यादा से ज़्यादा सिनेमाघरों में कब्ज़े का आरोप लगाया था.

ऐसे में जब उनके क़रीबी दोस्त रोहित शेट्टी ने शाहरुख़ ख़ान की फ़िल्म निर्देशित करने का फ़ैसला किया था तब सबको हैरत हुई थी.

लेकिन रोहित अब भी अजय देवगन के बेहद नज़दीक हैं और वो उनके साथ 'सिंघम-2' पर काम कर रहे हैं. 'सिंघम-2' में करीना कपूर की भी मुख्य भूमिका है. और इसको पूरा करने के बाद वो शाहरुख़ के साथ अपनी अगली फ़िल्म पर काम शुरू करेंगे.

 Source: Bollywood News in Hindi & Movie Review in Hindi

Mumbai Diary A Daily Report Of Bollywood


मुंबई के मनोरंजन जगत में क्या ताज़ा हो रहा है, आइए जल्दी से एक नज़र डाल लेते हैं मुंबई डायरी में.
बूढ़े हो गए अक्षय कुमार ?
बॉलीवुड के हैंडसम हंक और सुपरफ़िट माने जाने वाले  अक्षय कुमार को क्या बुढ़ापे ने आ घेरा है. मुंबई में रविवार को हुए एक सार्वजनिक समारोह में अक्षय कुमार को देखकर ऐसा ही लगा. यहां अक्षय कुमार जैसे दिख रहे थे उसे देखकर उनके प्रशंसकों को झटका लग सकता है.

मुंबई के महालक्ष्मी रेसकोर्स में आयोजित डर्बी रेस में अक्षय कुमार की सफ़ेद दाढ़ी साफ़ नज़र आ रही थी और वो बूढ़े भी नज़र आ रहे थे. अक्षय ने इसी गेटअप में डिज़ाइनर शेन और पीकॉक के लिए रैंपवॉक भी किया.

हालांकि पहले अपनी पत्नी ट्विंकल खन्ना की बीमारी के मद्देनज़र पहले अक्षय ने इस इवेंट में आने से मना कर दिया लेकिन फिर अचानक ही वो यहां अपने ख़ास गेटअप में नज़र आए.

माल्या पर चढ़ा यो-यो हनी सिंह का जादू ?
उद्योगपति विजय माल्या हाल ही में बिलकुल नए लुक में नज़र आए. उन्होंने ख़ास तरीके से अपने बाल कटवा रखे थे और उनका हेयरस्टाइल रैपर और गायक यो यो हनी सिंह के हेयरस्टाइल से ख़ासा मेल खा रहा था.
अपनी कंपनी किंगफ़िशर एयरलाइंस की बेहद ख़राब माली हालत के मद्देनज़र माल्या कुछ समय से मीडिया में नज़र नहीं आ रहे थे लेकिन मुंबई में हुए एक इवेंट के दौरान उनके इस ख़ास अंदाज़ में देखकर लोग चौंक पड़े.
वैसे माल्या अपने स्टाइल और ड्रेस सेंस के लिए सोशल सर्किल में ख़ासे मशहूर हैं.

प्रियंका चोपड़ा का ‘नाज़ुक नवाब’
प्रियंका चोपड़ा को प्यार से 'पिग्गी 'चॉप्स' कहा जाता है पर क्या आप जानते हैं कि वो कौन है जिसे प्रियंका प्यार से 'नाज़ुक नवाब' बुलाती हैं. वो हैं अभिनेता रणवीर सिंह जिन्हें प्रियंका ने फ़िल्म 'गुंडे' की शूटिंग के दौरान ये ख़िताब दिया.

दरअसल फ़िल्म की शूटिंग के दौरान रणवीर सेट पर हर किसी से अपने बीमार पड़ने के या चोटिल होने के किस्से बयां करते रहते थे. और इसी वजह से प्रियंका ने उन्हें इस ख़िताब से नवाज़ा.

'गुंडे', 14 फ़रवरी को रिलीज़ हो रही है, जिसमें रणवीर और प्रियंका के अलावा अर्जुन कपूर की भी अहम भूमिका है.

Wednesday, January 29, 2014

Main Tera Hero Movie Trailer

Main Tera Hero is an upcoming romantic film, directed by David Dhawan. The film stars Varun Dhawan, Ileana D'Cruz and Nargis Fakhri in leading roles. The movie is set to release on April 4, 2014.

Source: Movie Review in Hindi

Jai Ho Public Review

Bollywood's heartthrob Salman Khan is back with his yet another power packed action film Jai Ho which finally releases today. Watch the video to see the audience reactions on Jai Ho.