Showing posts with label Movie Reviews:Movie trailer. Show all posts
Showing posts with label Movie Reviews:Movie trailer. Show all posts

Thursday, February 20, 2014

Movie Review Highway 3 Star

स्‍टूडेंट ऑफ द इयर के बाद आलिया भट्ट की दूसरी फिल्‍म है हाई वे. फिल्‍म में दो बड़े चैलेंजेस हैं एक दो रणदीप हुड्डा जैसे फाइन एक्‍टर के साथ मैच करना और दूसरे दोनों के बीच के एज गैप को फिल्‍म में यूज करना.
Producer: Sajid Nadiadwala

Director: Imitaz Ali

Cast: Randeep Hooda, Alia Bhatt, Denjil Frank

Rating: 3/5 star

हाई वे कहानी है वीरा त्रिपाठी (आलिया भट्ट) की जिसकी चार दिन बाद शादी होने वाली है. वीरा एक्‍सिडेंटली टकरा जाती है महाबीर भट्टी (रणदीप हुड्डा) से जो उसे किडनैप करके उसके फादर से रैंसम पाना चाहता है. उसके बाद एक ही ट्रक में वो दोनों एक अजीब जर्नी पर चल देते हैं. इनिशियली हर्ट और टेंस वीरा धीरे धीरे इस माहौल और शायद महौल में शामिल महाबीर को भी पसंद करने लगती है. अब वो ना तो वापस जाना चाहती है औश्र ना ही ये चाहती है कि जर्नी खत्‍म करके किसी डेस्‍टिनेशन पर पहुंचे वो बस सफर करना चाहती है बिना रुके लगातार. सिक्‍स स्‍टेट से एक साथ गुजरते हुए ये दो अजनबी कब करीब आते हैं और एक दूसरे के लिए फील करने लगते हैं किसी को नहीं पता. बस इससे ज्‍यादा बताने को कुछ नहीं है क्‍योंकि ये फिल्‍म एक ट्रैवलॉग की तरह जो कांटिन्‍युअसली मूव करता रहता है और कहानी सफर के दौरान आयी सिचुएशंस से बनती है ना कि स्‍टोरी में सिचुएशन लिखी गयी हैं.

फिल्‍म में म्‍यूजिक ए आर रहमान का है इसलिए नजरअंदाज करने लायक नहीं है कुछ अली अली .... जैसे सांग्‍स ठीक ठाक पाप्‍युलर भी हो गए है. ट्रेडीशन से हट कर फिल्‍म बनाना इम्‍तियाज अली का शौक है और इसके लिए अपने एक्‍टर्स को कैसे यूज करना है ये वो अच्‍छी तरह से जानते हैं. इस फिल्‍म में भी उन्‍होंने आलिया की फ्रेशनेस और इंनोसेंस को बेहतरीन ढ़ग से यूज किया है. नेशनल हाई वे से गुजरती हुई  दिल्‍ली, हरियाणा, राजस्‍थान, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और कश्‍मीर सब से गुजरती है और उसी हिसाब से माहौल का फील भी पैदा करती है. कुल मिला कर हाई वे एक देखने लायक फिल्‍म है और वीक एंड को बीताने का अच्‍छा जरिया भी.

Tuesday, February 11, 2014

Now Get Ready For Khakee Number 2

बॉलीवुड में इन दिनों सीक्वल फिल्मों को बनाने का ट्रैंड चल पड़ा है. तभी एक और फिल्म 'खाकी' का सीक्वल बनाने की तैयारियां हो रही हैं.
लेट फिल्ममेकर केशु रामसे के बेटे आर्यमन रामसे जिन्होंने अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार के साथ 2006 में फिल्म 'फैमिली-टाइज ऑफ ब्लड' में एक्टिंग से अपना बॉलिवुड डेब्यु किया था, अब अपने फादर के प्रोडेक्शन बनी सुपरहिट फिल्म 'खाकी' का सीक्वल बनाने की तैयारी में हैं.
 
राजकुमार संतोषी के डायरेक्शन में बनी 'खाकी' में अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, अजय देवगन, ऐश्वर्या राय और तुषार कपूर ने लीड रोल प्ले किए थे. आर्यमन ने बताया कि वे हरि सुगंध के बेटे राहुल सुगंध के साथ मिल कर खाकी का सीक्वल बनाना चाहते हैं और सीक्वल का डायरेक्शन एक बार फिर राजकुमार संतोषी को सौंपने पर डिस्कशन चल रहा है. इसके लिए बिग बी और तुषार से भी बातचीत की जा रही है. फिल्म की शूटिंग नेक्‍स्‍ट इयर शुरू होने के चांसेज हैं. 

Wednesday, February 5, 2014

Oscar Winner US Actor Hoffman Found Dead

ऑस्कर विनर एक्टर फिलिप सीमोर हॉफमैन की डैडबॉडी मंडे मार्निंग उनके न्यूयार्क के अपार्टमेंट में पायी गयी.
मीडिया में आई न्यूज के अकॉर्डिंग 46 साल के हॉफमैन की डेथ एक्सेस ड्रग इन्टेक से हुई है. लेकिन एग्जैक्ट रीजन क्या था ये डेथ के डिटेल्ड इन्वेस्टिगेशन के बाद ही पता चलेगा. एक ऑफीशियल के अकॉर्डिंग 11.15 बजे (इंटरनेशनल टाइम के अकॉर्डिंग 16 बजकर 15 मिनट पर) फोन पर इन्फॉर्मेशन मिलने के बाद पुलिस मैनहट्टन के वेस्ट विलेज में इंसीडेंट प्लेस पर पहुंची. एक न्यूज में ये भी बताया गया था, कि हॉफमैन अपने अपार्टमेंट के बाथरूम में पाए गए थे और उनकी आर्म पर सूई लगी थी.

हॉफमैन को 2005 में बॉयोग्राफिकल मूवी 'Capote' के लिए बेस्‍ट एक्‍टर के आस्‍कर अवॉर्ड से ऑनर किया गया था. 2013 में भी फिल्‍म 'दी मास्‍टर' में उन्‍हें बेस्‍ट सर्पोटिंग एक्‍अर के लिए नामिनेशन मिला था.