स्टूडेंट ऑफ द इयर के
बाद आलिया भट्ट की दूसरी फिल्म है हाई वे. फिल्म में दो बड़े चैलेंजेस
हैं एक दो रणदीप हुड्डा जैसे फाइन एक्टर के साथ मैच करना और दूसरे दोनों
के बीच के एज गैप को फिल्म में यूज करना.
Producer: Sajid Nadiadwala
Director: Imitaz Ali
Cast: Randeep Hooda, Alia Bhatt, Denjil Frank
Rating: 3/5 star
हाई वे कहानी है वीरा त्रिपाठी (आलिया भट्ट) की जिसकी चार दिन बाद शादी होने वाली है. वीरा एक्सिडेंटली टकरा जाती है महाबीर भट्टी (रणदीप हुड्डा) से जो उसे किडनैप करके उसके फादर से रैंसम पाना चाहता है. उसके बाद एक ही ट्रक में वो दोनों एक अजीब जर्नी पर चल देते हैं. इनिशियली हर्ट और टेंस वीरा धीरे धीरे इस माहौल और शायद महौल में शामिल महाबीर को भी पसंद करने लगती है. अब वो ना तो वापस जाना चाहती है औश्र ना ही ये चाहती है कि जर्नी खत्म करके किसी डेस्टिनेशन पर पहुंचे वो बस सफर करना चाहती है बिना रुके लगातार. सिक्स स्टेट से एक साथ गुजरते हुए ये दो अजनबी कब करीब आते हैं और एक दूसरे के लिए फील करने लगते हैं किसी को नहीं पता. बस इससे ज्यादा बताने को कुछ नहीं है क्योंकि ये फिल्म एक ट्रैवलॉग की तरह जो कांटिन्युअसली मूव करता रहता है और कहानी सफर के दौरान आयी सिचुएशंस से बनती है ना कि स्टोरी में सिचुएशन लिखी गयी हैं.
फिल्म में म्यूजिक ए आर रहमान का है इसलिए नजरअंदाज करने लायक नहीं है कुछ अली अली .... जैसे सांग्स ठीक ठाक पाप्युलर भी हो गए है. ट्रेडीशन से हट कर फिल्म बनाना इम्तियाज अली का शौक है और इसके लिए अपने एक्टर्स को कैसे यूज करना है ये वो अच्छी तरह से जानते हैं. इस फिल्म में भी उन्होंने आलिया की फ्रेशनेस और इंनोसेंस को बेहतरीन ढ़ग से यूज किया है. नेशनल हाई वे से गुजरती हुई दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और कश्मीर सब से गुजरती है और उसी हिसाब से माहौल का फील भी पैदा करती है. कुल मिला कर हाई वे एक देखने लायक फिल्म है और वीक एंड को बीताने का अच्छा जरिया भी.
Director: Imitaz Ali
Cast: Randeep Hooda, Alia Bhatt, Denjil Frank
Rating: 3/5 star
हाई वे कहानी है वीरा त्रिपाठी (आलिया भट्ट) की जिसकी चार दिन बाद शादी होने वाली है. वीरा एक्सिडेंटली टकरा जाती है महाबीर भट्टी (रणदीप हुड्डा) से जो उसे किडनैप करके उसके फादर से रैंसम पाना चाहता है. उसके बाद एक ही ट्रक में वो दोनों एक अजीब जर्नी पर चल देते हैं. इनिशियली हर्ट और टेंस वीरा धीरे धीरे इस माहौल और शायद महौल में शामिल महाबीर को भी पसंद करने लगती है. अब वो ना तो वापस जाना चाहती है औश्र ना ही ये चाहती है कि जर्नी खत्म करके किसी डेस्टिनेशन पर पहुंचे वो बस सफर करना चाहती है बिना रुके लगातार. सिक्स स्टेट से एक साथ गुजरते हुए ये दो अजनबी कब करीब आते हैं और एक दूसरे के लिए फील करने लगते हैं किसी को नहीं पता. बस इससे ज्यादा बताने को कुछ नहीं है क्योंकि ये फिल्म एक ट्रैवलॉग की तरह जो कांटिन्युअसली मूव करता रहता है और कहानी सफर के दौरान आयी सिचुएशंस से बनती है ना कि स्टोरी में सिचुएशन लिखी गयी हैं.
फिल्म में म्यूजिक ए आर रहमान का है इसलिए नजरअंदाज करने लायक नहीं है कुछ अली अली .... जैसे सांग्स ठीक ठाक पाप्युलर भी हो गए है. ट्रेडीशन से हट कर फिल्म बनाना इम्तियाज अली का शौक है और इसके लिए अपने एक्टर्स को कैसे यूज करना है ये वो अच्छी तरह से जानते हैं. इस फिल्म में भी उन्होंने आलिया की फ्रेशनेस और इंनोसेंस को बेहतरीन ढ़ग से यूज किया है. नेशनल हाई वे से गुजरती हुई दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और कश्मीर सब से गुजरती है और उसी हिसाब से माहौल का फील भी पैदा करती है. कुल मिला कर हाई वे एक देखने लायक फिल्म है और वीक एंड को बीताने का अच्छा जरिया भी.
Source: Bollywood News in Hindi & Movie Review in Hindi
No comments:
Post a Comment