आम आदमी पार्टी के
नेता और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भाजपा के
प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर गैस के दाम पर
रुख़ स्पष्ट करने कहा है.
उन्होंने इस पत्र की 10 करोड़ प्रतियां देश भर में बांटने की भी बात कही.
मोदी को संबोधित पत्र को पढ़ते हुए उन्होंने कहा, "गैस के दाम बढ़ाने की बात हो रही है. गैस से खाद बनती है और इसके दाम बढ़ने से खाने-पीने की चीजें भी महंगी हो जाएंगी. आप समझ सकते हैं कि गैस के दाम बढ़ने से देश में कितनी ज़्यादा महंगाई बढ़ जाएगी. आप और राहुल गांधी इस मुद्दे पर चुप क्यों हैं?"
उन्होंने कहा, ''आप स्वयं प्रधानमंत्री की कुर्सी के दावेदार हैं. देश जानना चाहता है कि यदि आपकी सरकार बनती है तो क्या आप मुकेश अंबानी को आठ डॉलर के हिसाब से गैस के दाम देंगे या चार डॉलर की दर से दाम देंगे?''
केजरी के सवाल-अगर भाजपा की सरकार बनी तो किस हिसाब से गैस के दाम देंगे?
-मुकेश अंबानी के साथ मोदी और भाजपा के क्या संबंध हैं?
-मोदी के चुनाव प्रचार पर कितना पैसा खर्च हो रहा है और वो कहां से आ रहा है?
उन्होंने कहा कि जब आम आदमी पार्टी ने इस संबंध में मुकेश अंबानी के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज कराई तो भाजपा और कांग्रेस दोनों के नेताओं ने इसका घोर विरोध किया, क्या यह इसलिए हुआ क्योंकि मुकेश अंबानी के साथ उनके घनिष्ठ संबंध हैं?
फंड पर सवालअरविंद केजरीवाल कहा, ''आप और राहुल गांधी दोनों देश-विदेशों में घूमने के लिए निजी हेलिकॉप्टर और हवाई जहाज़ों का उपयोग करते हैं. ये हेलिकॉप्टर और हवाई जहाज़ किसके हैं?''
उन्होंने कहा, ''जनता में चर्चा है कि आपकी रैलियों में कई करोड़ ख़र्च होते हैं. यह सारा पैसा किसका है?''
पत्र में जनता से जुड़े अहम मुद्दे उठाए जाने का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि मोदी चाहें तो इस पत्र का निजी तौर पर जवाब न दें लेकिन यदि इन मुद्दों पर सार्वजनिक रूप से अपना पक्ष रखेंगे तो लोगों का संदेह दूर हो जाएगा.
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को चिट्ठी शनिवार को लिखेंगे.
पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि बिल्कुल यह राजनीति ही है.
उन्होंने कहा, "राजनीति गैस के दाम पर होनी चाहिए, धर्म के नाम पर नहीं. हम राजनीति के विमर्श को बदलना चाहते हैं."
Source: Hindi News
No comments:
Post a Comment