KANPUR: सेंट्रल स्टेशन पर ट्यूजडे रात को
फिर ह्यूमन ट्रैफिकिंग का मामला पकड़ा गया. बेचने के लिए दिल्ली ले जाई जा
रहीें दो नाबालिग लड़कियों को जीआरपी ने छुड़वाया. यह लड़कियां फरक्का
एक्सप्रेस से दिल्ली ले जाई जा रही थीं. जीआरपी ने इन्हें ले जा रहे युवक
इम्तियाज शेख को भी गिरफ्तार कर लिया है.
लड़कियां और शेख वेस्ट बंगाल के
मुर्शीदाबाद के रहने वाले हैं. सीओ जीआरपी सुरेंद्र नाथ तिवारी ने बताया कि
पूछताछ में पता चला है कि इन लड़कियों का क्0 हजार रुपए में सौदा किया गया
था. एक लड़की की उम्र केवल 7 साल तो दूसरी की क्फ् साल है.
Source: Kanpur News in Hindi
No comments:
Post a Comment