Wednesday, February 19, 2014

Tamil Nadu Gov To Release Convicts In Rajiv Gandhi Assassination

इन छह लोगों में संथन, मुरुगन तथा पेरारिवलन भी शामिल हैं जिनकी फांसी की सज़ा को सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को उम्रक़ैद में बदलने का फ़ैसला किया था.

इन तीनों के अलावा रिहाई के आदेश पाने वालों में नलिनी श्रीहरन, रॉबर्ट पायस, जयकुमार, रविचंद्रन शामिल हैं.

नलिनी श्रीहरन, मुरुगन की पत्नी हैं.

तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता ने अपने मंत्रिमंडल के साथ बुधवार की सुबह एक आपात बैठक की, जिसमें सातों अभियुक्तों को रिहाई की सिफ़ारिश करने का फ़ैसला किया गया.

नलिनी के मृत्युदंड को पहले ही कांग्रेस प्रमुख तथा भूतपूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पत्नी सोनिया गांधी के हस्तक्षेप के बाद उम्रक़ैद में तब्दील किया जा चुका था.

सुप्रीम कोर्ट ने मृत्युदंड को उम्रक़ैद में तब्दील करते समय दोषियों की दया याचिका पर निर्णय लेने में केंद्र सरकार की ओर से हुई 11 साल की देरी का ज़िक्र किया था.

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र की इस दलील को ख़ारिज कर दिया कि दोषी संथन, मुरुगन और पेरारिवलन की दया याचिकाओं पर फ़ैसले में देरी से उन्हें कोई वेदना नहीं सहनी पड़ी.

Source: Hindi News

No comments:

Post a Comment