8 लाख लोग
भूमाफियाओं ने अपनी जमीन के साथ-साथ केडीए की ग्राम समाज की भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर क्म्7 कालोनी बना ली है. जिसमें करीब 8 लाख लोग रहते है. पिछली बोर्ड मीटिंग में ये मामला गूंजा था. जिसके बाद बोर्ड में भ् कालोनी का सर्वे उसमें आने वाली चिन्हित कर आवश्यक कार्रवाई करने को कहा था. केडीए ने
वायु विहार, तिवारीपुर, केसा कालोनी, गांधीग्राम व नरपति नगर का सर्वे कम्प्लीट कर लिया है. इनमें कालोनी के एरिया के साथ उनमें केडीए की ग्राम समाज/अर्जित जमीन भी चिन्हित कर ली है. इसके साथ ही ख्0 फरवरी को होने वाली बोर्ड मीटिंग में केडीए अवैध कब्जेदार/ कंस्ट्रक्शन करने वालों को वह जमीन बेंचने का प्रपोजल ला रहा है.
केडीए बोर्ड के अन्य मुख्य प्रपोजल
-गंगोत्री, रूमा-चकेरी व जरौली हाउसिंग फेस-ख् के लैंड एक्विजीशन का कैंसिलेशन
-सील बिल्डिंग से जुड़ी नई कम्पाउंडिंग पॉलिसी
-हाल ही बढ़ाए गई केडीए जमीन के रेट के संबंध में
-मल्टीस्टोरी बिल्डिंग्स के कंस्ट्रक्शन, रेट
Source: Kanpur News in Hindi
No comments:
Post a Comment