Thursday, February 20, 2014

Kda Plans To Sell Its Land To Encroachers

KANPUR: भूमाफिया से ठगे गए लाखों लोगों के लिए अच्छी खबर है. केडीए अपनी ग्राम समाज की भूमि पर बने घर, दुकान, ऑफिस, शोरूम को नहीं तोड़ेगा. बल्कि उन्हें वह जमीन बेचेगा. इसके लिए थर्सडे को होने वाली केडीए बोर्ड मीटिंग में प्रपोजल लाएगा. फिलहाल इस प्रपोजल में केडीए ने भ् कालोनी को चुना है. अगर इस प्रपोजल को हरी झंडी मिल गई तो आगे अन्य क्म्7 अवैध कालोनी में रहने वालों को भी फायदा हो सकता है.

8 लाख लोग

भूमाफियाओं ने अपनी जमीन के साथ-साथ केडीए की ग्राम समाज की भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर क्म्7 कालोनी बना ली है. जिसमें करीब 8 लाख लोग रहते है. पिछली बोर्ड मीटिंग में ये मामला गूंजा था. जिसके बाद बोर्ड में भ् कालोनी का सर्वे उसमें आने वाली चिन्हित कर आवश्यक कार्रवाई करने को कहा था. केडीए ने

वायु विहार, तिवारीपुर, केसा कालोनी, गांधीग्राम व नरपति नगर का सर्वे कम्प्लीट कर लिया है. इनमें कालोनी के एरिया के साथ उनमें केडीए की ग्राम समाज/अर्जित जमीन भी चिन्हित कर ली है. इसके साथ ही ख्0 फरवरी को होने वाली बोर्ड मीटिंग में केडीए अवैध कब्जेदार/ कंस्ट्रक्शन करने वालों को वह जमीन बेंचने का प्रपोजल ला रहा है.

केडीए बोर्ड के अन्य मुख्य प्रपोजल

-गंगोत्री, रूमा-चकेरी व जरौली हाउसिंग फेस-ख् के लैंड एक्विजीशन का कैंसिलेशन

-सील बिल्डिंग से जुड़ी नई कम्पाउंडिंग पॉलिसी

-हाल ही बढ़ाए गई केडीए जमीन के रेट के संबंध में

-मल्टीस्टोरी बिल्डिंग्स के कंस्ट्रक्शन, रेट

No comments:

Post a Comment