आंतरिक सुरक्षा अधिकारियों ने किसी ख़ास ख़तरे या साज़िश
के बारे में कोई संकेत नहीं दिया है, लेकिन इतना ज़रूर बताया है कि ये
चेतावनी बाहर से अमरीका आने वाले विमानों पर केंद्रित है.
हाल के दिनों में ऐसा दूसरी बार हुआ है जह अमरीका में विमानों में विस्फोटकों के ख़तरों के प्रति चेतावनी जारी की है.
वर्ष 2001 में ब्रिटेन के रिचर्ड रीड ने पेरिस से मियामी जा रहे विमान को उड़ाने की धमकी दी थी. उन्होंने अपने जूतों में विस्फोटक रखे थे.
समाचार एजेंसी एपी के मुताबिक़ अमरीका के आंतरिक सुरक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा है, "हमारे सुरक्षा तंत्रों में कई देखे और अनदेखे क़दम शामिल होते हैं, जो ताज़ातरीन ख़ुफ़िया जानकारियों पर आधारित होते हैं. हमारा विभाग इन ख़तरों को देखते हुए सुरक्षा क़दमों को व्यवस्थित करता है."
कुछ दिनों पहले ही अमरीका ने चेतावनी जारी करते हुए विमानन कंपनियों को कहा था कि सीधे रूस जाने वाली विमानों में टूथपेस्ट ट्यूब में विस्फोटक छिपाए जा सकते हैं.
अमरीकी एयरलाइन सुरक्षा अलर्ट
-2012: अमरीका का दावा है कि उसने अमरीका आ रहे एक विमान पर हमला करने की अल क़ायदा की साज़िश को नाकाम कर दिया. विमान पर अंडरवियर बम से हमला करने की साज़िश रची गई थी.
-2009: क्रिसमस के दिन डेट्राइट जा रहे नॉर्थवेस्ट एयरलाइंस के विमान में धमाका करने की कोशिश की गई. नाइजीरिया के उमर फ़ारूक़ अब्दुल मुतालब अपने अंडयवियर में बम छुपा कर ले गए थे.
-2006: ड्रिंक्स के रूप में बम से ट्रांसअटलांटिक विमानों को उड़ाने की साज़िश रचने के मामले में ब्रिटेन के तीन लोगों को गिरफ़्तार किया गया.
-2001: पेरिस से मियामी जा रहे अमेरिकन एयरलाइंस के विमान में धमाका करने की कोशिश. ब्रिटेन के रिचर्ड रीड अपने जूतों में छिपाकर विस्फोटक ले गए थे.
हाल के दिनों में ऐसा दूसरी बार हुआ है जह अमरीका में विमानों में विस्फोटकों के ख़तरों के प्रति चेतावनी जारी की है.
वर्ष 2001 में ब्रिटेन के रिचर्ड रीड ने पेरिस से मियामी जा रहे विमान को उड़ाने की धमकी दी थी. उन्होंने अपने जूतों में विस्फोटक रखे थे.
समाचार एजेंसी एपी के मुताबिक़ अमरीका के आंतरिक सुरक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा है, "हमारे सुरक्षा तंत्रों में कई देखे और अनदेखे क़दम शामिल होते हैं, जो ताज़ातरीन ख़ुफ़िया जानकारियों पर आधारित होते हैं. हमारा विभाग इन ख़तरों को देखते हुए सुरक्षा क़दमों को व्यवस्थित करता है."
कुछ दिनों पहले ही अमरीका ने चेतावनी जारी करते हुए विमानन कंपनियों को कहा था कि सीधे रूस जाने वाली विमानों में टूथपेस्ट ट्यूब में विस्फोटक छिपाए जा सकते हैं.
अमरीकी एयरलाइन सुरक्षा अलर्ट
-2012: अमरीका का दावा है कि उसने अमरीका आ रहे एक विमान पर हमला करने की अल क़ायदा की साज़िश को नाकाम कर दिया. विमान पर अंडरवियर बम से हमला करने की साज़िश रची गई थी.
-2009: क्रिसमस के दिन डेट्राइट जा रहे नॉर्थवेस्ट एयरलाइंस के विमान में धमाका करने की कोशिश की गई. नाइजीरिया के उमर फ़ारूक़ अब्दुल मुतालब अपने अंडयवियर में बम छुपा कर ले गए थे.
-2006: ड्रिंक्स के रूप में बम से ट्रांसअटलांटिक विमानों को उड़ाने की साज़िश रचने के मामले में ब्रिटेन के तीन लोगों को गिरफ़्तार किया गया.
-2001: पेरिस से मियामी जा रहे अमेरिकन एयरलाइंस के विमान में धमाका करने की कोशिश. ब्रिटेन के रिचर्ड रीड अपने जूतों में छिपाकर विस्फोटक ले गए थे.
Source: Latest News in Hindi
No comments:
Post a Comment