Thursday, February 27, 2014

5 JDU MP Suspended In Bihar

बिहार में सत्ताधारी जनता दल यूनाइटेड ने अपने पाँच सांसदों को पार्टी से निष्कासित कर दिया है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ निष्कासित सांसदों में पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी के अलावा पूर्णमासी राम, मंगनी लाल मंडल, सुशील सिंह और जय नारायण निषाद शामिल हैं.

इन सांसदों को पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए निष्कासित किया गया है.

निष्कासित सांसदों में चार सांसद लोक सभा सांसद हैं और एक सासंद शिवानंद तिवारी राज्य सभा में हैं.

इससे पहले शिवानंद तिवारी ने जद-यू नेता और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर लालू प्रसाद यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल में टूट कराने के लिए जिम्मेदार ठहराया था.

निष्कासित चारों नेता बिहार से सांसद हैं. पूर्णमासी राम गोपालगंज से, मंगनी लाल मंडल झांझरपुर से, सुशील कुमार सिंह औरंगाबाद से और जय नारायण निषाद मुज़फ़्फ़रपुर से लोक सभा सांसद हैं.

Source: Hindi News

No comments:

Post a Comment