Friday, February 21, 2014

Stattion Incharge Carelessness Revealed In A Confrence Called By Ssp

KANPUR : पनकी थाने में गुरुवार को एसएसपी यशस्वी यादव के जनता दर्शन में थानेदार की ही पोल खुल गई. एक महिला ने थानेदार पर शिकायत न सुनने का आरोप लगाया.

पब्लिक की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए एसएसपी यशस्वी यादव ने जनता दर्शन की पहल की थी. लेकिन सर्दियों के बढ़ने पर इसे रोक दिया गया था. गुरुवार को पनकी थाने में एसएसपी ने पब्लिक की समस्याएं सुनकर दोबारा इसकी शुरुआत की. इसी दौरान इलाके की गुड्डी ने एसएसपी को बताया कि एक भूमाफिया ने उसके मकान की दो बार रजिस्ट्री करा दी है. जिससे अब दूसरा पक्ष उन पर मकान खाली करने का दबाव बना रहा है.

जिसे सुनने के बाद एसएसपी ने उससे कहा कि फिर तुमने रिपोर्ट क्यों नहीं दर्ज कराई, तो उसने कहा कि वह एक जनवरी को फरियाद लेकर थाने गई थी, लेकिन एसओ ने उसको बहना बनाकर वापस कर दिया था. जिसे सुनते ही एसएसपी का पारा चढ़ गया. उन्होंने एसओ को फटकार लगाते हुए दोबारा गलती न करने की हिदायत दी. साथ ही कहा कि वह तुरन्त आरोपियों को गिरफ्तार कर महिला को न्याय दिलाएं. एसएसपी ने जनता दर्शन के दौरान क्0 शिकायतों को सुनकर उनका निस्तारण किया.

इस दौरान एसपी वेस्ट गौरव सिंह, एसपी ग्रामीण अनिल मिश्रा, सीओ जितेंद्र श्रीवास्तव, एसआई अरुण शर्मा आदि पुलिस कर्मी मौजूद रहे.

Source: Kanpur News in Hindi

No comments:

Post a Comment