राज्यसभा से आंध्र
प्रदेश पुनर्गठन विधयेक के पारित होते ही भारत के 29वें राज्य के रूप में
तेलंगाना के गठन का रास्ता साफ़ हो गया है. पेश है इस नए राज्य से जुड़ी
कुछ ख़ास बातें.
क्योंकि हैदराबाद नए गठित राज्य तेलंगाना में है इसलिए सरकार विशेषज्ञों की एक समिति बनाएगी जो अपने गठन के 45 दिनों के भीतर आंध्र प्रदेश के लिए नई राजधानी सुझाएगी.
आंध्र प्रदेश के राज्यपाल, तेलंगाना के भी राज्यपाल होंगे.
कृष्णा और गोदावरी यहां की दो प्रमुख नदियां हैं. इन नदियों का पानी दोनों राज्यों में बंटेगा. इसकी निगरानी करने के लिए केंद्र सरकार एक परिषद का गठन करेगी.
पोलावरम सिंचाई परियोजना को राष्ट्रीय परियोजना घोषित कर दिया जाएगा. इस पर केंद्र सरकार का नियंत्रण होगा.
सीटों का बंटवारा
अभी आंध्र प्रदेश में लोकसभा की 42 सीटें हैं. तेलंगाना राज्य बनने के बाद आंध्र प्रदेश में लोकसभा की 25 सीटें होंगी. बाकी 17 सीटें तेलंगाना राज्य में चली जाएंगी.
इसी तरह विधानसभा की सीटें भी बंट जाएंगी. अभी आंध्र प्रदेश में विधानसभा की 294 सीटें हैं. तेलंगाना बनने के बाद आंध प्रदेश में विधानसभा की 175 सीटें होंगी. वहीं तेलंगाना में विधानसभा की 119 सीटें होंगी.
सरकारी-निजी शिक्षा संस्थानों में दाख़िले के संबंध में मौजूदा आरक्षण व्यवस्था अगले दस वर्ष तक जारी रहेगी.
दोनों राज्यों के लिए हाईकोर्ट फिलहाल हैदराबाद में रहेगा. एक अलग हाईकोर्ट बाद में बनाया जाएगा.
दोनों राज्यों के बीच लेन देन संबंधी किसी तरह का विवाद होता है तो उसका समाधान दोनों पक्षों को मान्य समझौते के ज़रिए किया जाएगा.
केंद्र का दखलतेलंगाना राज्य में वर्तमान आंध्र प्रदेश के दस ज़िले शामिल होंगे.
दोनों राज्यों के बीच समझौता नहीं हो पाता है तो केंद्र सरकार इसमें दख़ल देगी और इसके लिए नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक से सलाह करेगी.
राज्य के विशेष सुरक्षा बलों को सलाह-मशवरे के बाद दोनों राज्यों में बांट दिया जाएगा.
13वें वित्त आयोग की सिफ़ारिशें भी आबादी और अन्य ज़रूरतों के हिसाब से दोनों राज्यों पर लागू होंगी.
आंध्र प्रदेश के हैदराबाद, आदिलाबाद, खम्मम, करीम नगर, महबूब नगर, मेढक, नलगोंडा, निज़ामाबाद, रंगा रेड्डी और वारंगल ज़िले तेलंगाना राज्य का हिस्सा होंगे.
तेलंगाना राज्य की सीमाएं आंध्र प्रदेश के अलावा अन्य चार राज्यों महाराष्ट्र, कर्नाटक, छत्तीसगढ़ और ओडिशा से लगेंगी.
Source: Latest News in Hindi
No comments:
Post a Comment