KANPUR : कचहरी कंपाउंड में सीसीटीवी कैमरे लगवाने के आदेश पारित हुए चौबीस घंटे भी नहीं बीते कि वेडनेसडे को अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार संघ के तत्वावधान में यूसीसी बैंक के एजेंट्स, कस्टमर्स, ने कलक्ट्रेट में जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन कर डाला.
फिर एडीएम सिटी को ज्ञापन सौंपा. संघ अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपने के दौरान प्रशासन से गुहार लगाई गई कि यूसीसी बैंक में जितने भी लोगों ने पैसा जमा किया है, उसे वापस करवाया जाए. इसके अलावा जनता के साथ फ्रॉड करने वाले दोषी अफसरों-कर्मचारियों के खिलाफ सजा की मांग की गई. एडीएम सिटी ने बताया कि ज्ञापन रिसीव करने के बाद मामले की जांच करवाई जा रही है.
इस मसले पर आरबीआई के अफसरों से भी जानकारी ली जाएगी. इससे पहले ज्ञापन सौंपने आये प्रदर्शनकारियों की नारेबाजी सुनकर कलक्ट्रेट का मेन गेट बंद कर दिया गया.
Source: Kanpur News in Hindi
No comments:
Post a Comment