पुलिस ने मौके पर जाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. लखीमपुर के मुंशीपुर में रहने वाले प्रमोद कुमार का बेटा अनुज प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए काकादेव में मां शारदे कोचिंग पढ़ रहा था. वह यहां पर संदीप के साथ एक किराये के रूम में रह रहा था. संदीप ने बताया कि दोनों सुबह कोचिंग निकल जाते थे.
बुधवार को अनुज कोचिंग नहीं गया था. उसने दोपहर में रूम में पहुंचकर गेट में नॉक किया, लेकिन अनुज ने गेट नहीं खोला. जिस पर संदीप उसको आवाज दी, पर उसने कोई जवाब नहीं दिया. इधर, शोर को सुनकर इलाकाई लोग वहां पहुंच गए. जिसके बाद गेट को खुलवाया गया, तो वहां पर अनुज का शव देख सबके होश उड़ गए. सूचना पर पुलिस ने मौके पर जाकर शव को पोस्टमार्टम भेज दिया. एसओ ने बताया कि अभी मौत की वजह पता नहीं चली है.
Source: Kanpur News in Hindi
No comments:
Post a Comment